ICC WC 2023: पूर्व महान ऑलराउंडर जैक कालिस ने बताएं उन 5 खिलाड़ियों के नाम, जो इस वर्ल्ड कप में मचाएंगे धूम

ICC WC 2023: भारत की सरजमीं पर होने वाली आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के टूर्नामेंट के लिए सरगर्मियां तेज होती जा रही है। 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस मेगा इवेंट को लेकर फैंस पूरी तरह से उत्साहित नजर आ रहे हैं, जिनको इस पल का बेसब्री से इंतजार है। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में 10 टीमें शिरकत कर रही हैं, जिसमें एक से एक नाम हैं, जो इस बार जलवा दिखाने की कुव्वत रखते हैं।

जैक कालिस ने चुने 5 खिलाड़ी जो इस बार वर्ल्ड कप में करेंगे धमाल

इस टूर्नामेंट में खेलने वाले खिलाड़ियों में से क्रिकेट एक्सपर्ट और पूर्व दिग्गज अपनी पसंद के नामों की चर्चा कर रहा है, और उनके इस बार धमाल करने की भविष्यवाणी भी कर रहे हैं। इसी बीच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व महान ऑलराउंडर खिलाड़ी जैक कालिस ने उन 5 खिलाड़ियों के नाम साझा किए हैं, जो इस बार वर्ल्ड कप में अपना कमाल दिखा सकते हैं। इस दिग्गज ने विराट कोहली, राशिद खान, जोस बटलर, बाबर आजम और एनरिच नॉर्खिया का नाम लिया है।

ICC WC 2023
Virat Kohli-Babar Azam

ये भी पढ़े-Asia Cup Final IND vs SL Pitch Report प्रेमदासा स्टेडियम में होगा बल्लेबाजों का जीना हराम कहर बनकर टूटेंगे गेंदबाज ! जानिए क्या कहती है पिच रिपोर्ट

भारत की पिचों पर राशिद खान होंगे बहुत खास

आईसीसी के साथ बात करते हुए इस पूर्व लीजेंड ऑलराउंडर ने सबसे पहले राशिद खान को लेकर अपनी बात रखी और कहा कि, “इस बार राशिद खान अफगानिस्तान के लिए काफी अहम रहने वाले हैं। भारत में स्पिनरों को मदद मिलती है। ऐसे में यकीनन इस बार राशिद को देखना काफी मजेदार होगा। मुझे लगता है कि विश्व कप में राशिद उन खिलाड़ियों में शामिल होंगे जो आगे आकर अपनी टीम के लिए परफॉर्म करेंगे।”

कालिस ने विराट कोहली को भी माना सबसे अहम

इसके बाद कालिस ने भारत की रन मशीन विराट कोहली को लेकर कहा कि, कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाकर दिखा दिया है कि वो जबरदस्त फॉर्म में हैं। वर्तमान क्रिकेटरों कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। हाल ही में उन्होंने वनडे में 13 हजार रन पूरे किए हैं। वह धूम मचाना चाहते हैं, शायद आखिरी विश्व कप वह अपने देश में खेलेंगे और वो धमाकेदार समापन करना चाहेंगे। इसलिए, मेरे लिए, वह भारत की तरफ से टॉप ऑर्डर में एक बड़ी भूमिका निभाने जा रहे हैं

नॉर्खिया, बटलर और बाबर को भी बताया विजेता खिलाड़ी

फिर कालिस ने दक्षिण अफ्रीका के एनरिच नॉर्खिया, इंग्लैंड के जोस बटलर और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का नाम लेते हुए कहा कि, “नॉर्खिया मेरी एक और पसंद होंगे। वह निश्चित रूप से विश्व कप में सबसे तेज गेंदबाजों में से एक होंगे। वह दक्षिण अफीकी आक्रमण का नेतृत्व करने में एक बड़ी भूमिका निभाएंगे, खासकर टूर्नामेंट की शुरुआत में जब विकेट थोड़े ताजा होंगे। मुझे लगता है कि वह कुछ बल्लेबाजों को डरा सकते हैं और कुछ शीर्ष क्रम को ध्वस्त कर सकते हैं” इस बार विश्व कप में इंग्लैंड जोस बटलर और पाकिस्तान के बाबर आजम काफी अहम होने वाले हैं। इन दो बल्लेबाजों ने उम्मीद के अनुसार परफॉर्मेंस किया तो फिर दूसरी टीमों के लिए हालात बिगड़ सकते हैं।

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज