Team Bharat in ICC WC 2023: एशिया कप के 16वें संस्करण में सोमवार को टीम इंडिया ने नेपाल को बुरी तरह से मात दी। नेपाल को हराने के साथ ही भारत ने अगले दौर में प्रवेश कर लिया है।
रोहित शर्मा एंड कंपनी ने नेपाल की टीम को डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर 10 विकेट से हरा दिया, जिसके बाद सुपर-4 में जगह बना ली। भले ही टीम इंडिया ने ये मैच जीत लिया हो, भले ही अगले राउंड में अपनी जगह फिक्स कर ली हो, लेकिन क्या टीम इंडिया आगामी वर्ल्ड कप के लिए तैयार है ये एक बड़ा सवाल है।
टीम इंडिया की वर्ल्ड कप की तैयारियों में दिख रही है कमी
भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 की सबसे प्रबल दावेदार टीम मानी जा रही है। यहां टीम की नजरें 2011 के बाद वर्ल्ड कप जीतने पर है। 12 साल के वनडे वर्ल्ड कप ना जीत पाने के सूखे को खत्म करने को बेकरार टीम इंडिया से फैंस को उम्मीदें भी बहुत ज्यादा हैं, लेकिन पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जा रहे एशिया कप के ग्रुप-ए के अपने दोनों मैचों में भारतीय टीम कहीं ना कहीं वर्ल्ड कप की तैयारियों में पिछड़ती नजर आ रही है। इन दो मैचों ने टीम इंडिया के वर्ल्ड कप की तैयारियों की पोल खुलती दिखी है, तो चलिए हम इस आर्टिकल में बताते हैं कैसे मैन इन ब्ल्यू की वर्ल्ड कप की तैयारियों में दिख रही है कमी…
बल्लेबाजों के क्वालिटी पेस अटैक के सामने खुली पोल
भारतीय टीम वर्ल्ड क्रिकेट में अपने बल्लेबाजों के दमखम के लिए याद की जाती है। जहां अक्सर ही टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजों का योगदान बहुत ही खास रहा है। एशिया कप में नेपाल के खिलाफ दोनों ही सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने कमाल की बल्लेबाजी की। लेकिन यहीं बल्लेबाजी यूनिट पाकिस्तान से खेले गए मैच में पेस अटैक के खिलाफ धराशायी हो गया था।
इस मैच में ना तो कप्तान रोहित शर्मा कुछ दम दिखा सके, ना ही रन मशीन विराट का बल्ला चला और ना ही शुभमन गिल कोई शुभ संकेत दे पाए। वापसी कर रहे अय्यर भी पेस के खिलाफ निपट गए। इस मैच में भारत के सभी 10 विकेट पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने ही लिए, यानी इस मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी की पेस अटैक के खिलाफ पोल कुल गई। जहां भारतीय बल्लेबाज पेसर्स के खिलाफ करीब 28 ओवरों में 129 रन ही बना सके।

गेंदबाजी में भी गायब हो रही है धार
भारतीय टीम की गेंदबाजी पिछले कुछ सालों में काफी ज्यादा सुधर गई है। जिसमें खासकर पेसर्स ने बहुत ही ज्यादा अच्छा काम किया है। स्पिनर्स भी कमाल के रहे हैं, लेकिन एशिया कप के पहले मैच में तो पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजों को बारिश ने गेंदबाजी का मौका नहीं दिया, लेकिन दूसरे मैच में नेपाल जैसी कमजोर टीम खिलाफ गेंदबाज 230 रन लुटा गए। जिस बैटिंग ऑर्डर को पाकिस्तान ने केवल 104 पर ढेर कर दिया था, वो टीम भारत के गेंदबाजों के खिलाफ 230 रन बना गई।
इस मैच में भारत के पास मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव और रवीन्द्र जडेजा जैसे स्तरीय गेंदबाज थे। लेकिन इनमें से तेज गेंदबाजों ने काफी निराश किया। जिनकी धार इस मैच में पूरी तरह से गायब दिखी। ऐसे में ये तो जरूर कहा जाएगा कि वर्ल्ड कप से पहले गेंदबाजी में भी कमी साफ झलक रही है।
फील्डिंग भी रही फुस्स
मौजूदा भारतीय टीम में विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, रवीन्द्र जडेजा, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर जैसे काफी जबरदस्त फील्डर हैं, ये ऐसे फील्डर हैं, जो मैदान में अपना पूरा समर्पण देते हैं। इन्होंने अपनी फील्डिंग से हमेशा ही प्रभाव छोड़ा है। लेकिन नेपाल के खिलाफ फील्डिंग बहुत ही ज्यादा सुस्त दिखी। इस मैच में टीम इंडिया के फील्डरों की गलती से ही नेपाल इतना बड़ा स्कोर खड़ा कर सकी।
जहां विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन ने बहुत ही आसान कैच टपकाए। कहते हैं ‘कैचेज़ विन मैचेज़’ लेकिन यहां तो फील्डिंग का स्तर इतना खराब रहा कि वर्ल्ड कप से पहले इस बात ने टीम मैनेजमेंट को टेंशन में डाल दिया है।

ICC World Cup India Squad: विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा, जानिये किसको मिली जगह कौन हुआ बाहर
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें