ICC WC 2023: भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की सबसे प्रबल दावेदार टीमों में शुमार डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के लिए कुछ भी सही नहीं गुजर रहा है। अफगानिस्तान जैसी कमजोर टीम के खिलाफ पिछले मैच में इंग्लिश टीम को उलटफेर का शिकार होना पड़ा था। जिसके बाद से इंग्लैंड की टीम काफी मुश्किल में फंस गई है। पहले मैच में न्यूजीलैंड से शर्मनाक हार के बाद अफगानिस्तान से मिली हार ने इंग्लैंड की दावेदारी पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं।
बेन स्टोक्स चोट के चलते नहीं खेल सके हैं एक भी मैच
परेशानी में दिख रही वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन टीम इंग्लैंड को अपने अगले मैच में दक्षिण अफ्रीका से सामना करना है। 21 अक्टूबर को होने वाले इस मैच से पहले इंग्लिश क्रिकेट टीम मैनेजमेंट के साथ ही टीम के फैंस अपने सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी बेन स्टोक्स की वापसी की उम्मीद कर रही है। जो इस वर्ल्ड कप में अब तक एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं।
ये भी पढ़े-ICC WC 2023: 5 खिलाड़ी जो अब तक के सफर के बाद प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के हैं सबसे प्रबल दावेदार
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ स्टोक्स खेलेंग या नहीं?
भारत में आगमन के बाद से ही बेन स्टोक्स चोटिल चल रहे हैं। इस वजह से इंग्लैंड के लिए अब तक खेले गए सभी तीनों मैच में हिस्सा नहीं बन सके हैं। अब इस टीम को अपने अगले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उतरना है, जो उनके लिए बहुत ही अहम मैच माना जा रहा है। यहां उनकी एक हार सेमीफाइनल में आने का समीकरण खराब कर सकती है, ऐसे में स्टोक्स जैसे बड़े मैच विजेता खिलाड़ी की वापसी हर हाल में चाहते हैं।
इंग्लिश कोच ने किया इशारा, स्टोक्स अगले मैच से पहले हो सकते हैं फिट
बेन स्टोक्स की वापसी को लेकर इंग्लैंड के कोच मैथ्यू मॉट ने बड़ी अपडेट दी है। इंग्लिश कोच ने अपने इस स्टार खिलाड़ी की चोट पर साफ कहा है कि वो चाहते हैं कि स्टोक्स वापसी करें, और उन्हें उम्मीद है कि अगले मैच में ये जाबांज खिलाड़ी मैदान में उतर सकते हैं। मैथ्यू मॉट ने कहा कि, “मुझे पिछले 24 घंटे में उनकी फिटनेस से जुड़ी कोई अपडेट नहीं मिली है लेकिन उससे पहले वह हमारे लिए दक्षिण अफ्रीका मैच में उतरने के टारगेट पर हैं। हमें इस बात की पूरी उम्मीद है। मैदान में वापसी के लिए जो कुछ भी जरूरी है, वो सब वह बिल्कुल कर सकते हैं।“
इंग्लैंड के कोच के इस बयान के बाद अब लगने लगा है कि बेन स्टोक्स दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वापसी कर सकते हैं। आपको बता दें कि इंग्लैंड के टेस्ट कैप्टन ने वनडे से पिछले ही साल संन्यास ले लिया था। लेकिन वर्ल्ड कप को देखते हुए हाल ही में इंग्लैंड के कोच और कप्तान के आग्रह पर उन्होंने वनडे के संन्यास को तोड़कर मैदान में वापसी की और जबरदस्त फॉर्म में भी नजर आए। अब वर्ल्ड कप में उनके वापसी के साथ ही प्रदर्शन पर हर किसी की नजरें हैं।