ICC WC 2023 INDIA vs PAKISTAN MATCH: भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) और विश्व कप 2023 (ICC WC 2023) में एक-दूसरे के देश में खेलने को लेकर पिछले काफी समय से तनातनी देखने को मिल रही है। हाल ही में एशियाई क्रिकेट काउंसिल की बैठक में एशिया कप 2023 की तारीख निर्धारित की गई, जिसमें पीसीबी के द्वारा रखे गए हाईब्रिड मॉडल के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए मेजाबन पाकिस्तान में 4 और श्रीलंका में 9 मैच कराने का फैसला किया गया।
अहमदाबाद में विश्व कप मैच खेलने को लेकर पाकिस्तान ने फिर बदला रंग
एशिया कप के लिए पीसीबी की बात मान ली गई, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ नजम सेठी (Nazam Sethi) ने इस फैसले की सराहना करते हुए बीसीसीआई की भी तारीफ की थी, लेकिन नजम सेठी ने ही आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का मैच अहमदाबाद में खेलने को लेकर यू-टर्न ले लिया है।

सुरक्षा कारणों का हवाला देकर पीसीबी ने किया इनकार
भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के तहत 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान का मैच शेड्यूल किया गया है, लेकिन इसे लेकर अब पीसीबी ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अहमदाबाद में खेलने से इनकार किया है। पीसीबी लगातार इस एनकाउंटर को लेकर अपना स्टैंड बदल रही है।
पाकिस्तान क्रिकेट के रवैये पर शाहिद अफरीदी भड़के
पीसीबी के द्वारा अहमदाबाद में ना खेलने ना खेलने वाले बयान को लेकर अब पाकिस्तान के ही पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान शाहिदद अफरीदी ने जमकर निशाना साधा है। अफरीदी अपने देश के क्रिकेट बोर्ड के इस रवैये पर भड़के नजर आए और उन्होंने साफ शब्दों में कह दिया कि पाकिस्तान को अहमदाबाद में जाकर खेलना चाहिए और जीतना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने पीसीबी से सवाल किया कि वो अहमदाबाद में खेलने से डरते क्यों हैं, क्या वहां पर कोई भूत-प्रेत है?
ये भी पढ़े- Amazing Catch in Cricket History: यकीनन आपने क्रिकेट इतिहास में कभी नहीं देखा होगा ऐसा कैच, वीडियो देखकर नहीं होगा अपनी आंखों पर विश्वासhttps://cricketwindows.com/2023/06/17/amazing-catch-in-cricket-history/
अफरीदी ने पूछा, क्या अहमदाबाद की पिच पर भूत है या उगलती है आग?
शाहिद अफरीदी ने कहा कि, “अहमदाबाद की पिच जादुई हैं क्या? जो पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर जादू कर देगी वें (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) इस मैदान पर खेलने से क्यों मना कर रहे हैं? क्या ये पिच आग उगलती है या भूतिया है। वहां जाओ, खेलो और जीतो।“
इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान की टीम का मनोबल बढ़ाते हुए आगे कहा कि, “अगर ये पूर्व निर्धारित चुनौतियां हैं, तो इनसे पार पाने का एकमात्र तरीका जीत है। दिन के अंत में पाकिस्तान की जीत मायने रखती है। इसे सकारात्मक रूप से लें। अगर वे वहां सहज हैं, तो आपको भी जाना चाहिए। खचाखच भरे भारतीय दर्शकों के सामने जीत हासिल करनी चाहिए और उन्हें दिखाना चाहिए कि आपको क्या मिला है।“