ICC WC 2023 IND vs SA Match Highlights: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रविवार को पॉइंट टेबल की सबसे ऊपरी टीमें भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में मैच खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम का जबरदस्त प्रदर्शन जारी रहा और दक्षिण अफ्रीका को भी 243 रनों के बड़े अंतर से मात देकर अपनी लगातार 8वीं जीत हासिल की।
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 243 रनों से रौंदा
कोलकाता के भारत के सबसे ऐतिहासिक क्रिकेट स्टेडियम ईडन गार्डन में खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसमें विराट कोहली ने जबरदस्त शतकीय पारी खेली। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पारी भारत के गेंदबाजों के आगे पूरी तरह से तहस-नहस हो गई और पूरी टीम 27.1 ओवर में 83 रन पर ही ढेर हो गई। भारत ने मैच को 242 रन से जीत लिया।
ये भी पढ़े- IPL Auction: IPL 2024 Auction Date, Venue, Time, Teams Salary Cap
विराट के शतक के दम पर भारत ने खड़ा किया 326 रन का स्कोर
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने यहां पर टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने जबरदस्त शुरुआत दी और केवल छठे ओवर तक ही पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़ दिए। जिसके बाद कगिसो रबाडा ने खतरनाक दिख रहे रोहित शर्मा को कगिसो रबाडा ने चलता किया। रोहित ने एख और तूफानी पारी खेली और 24 गेंद में 40 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए आए। कोहली और गिल ने पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन जब टीम 100 के करीब थी, तो केशव महाराज ने गिल को 23 के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया।
93 रन के स्कोर पर दूसरा विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम को विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने संभाला। विराट कोहली तो लगातार बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे, तो वहीं अय्यर शुरुआत में थोड़ा सा संघर्ष करते दिखे, लेकिन एक बार सेट होने के बाद उन्होंने भी जबरदस्त शॉट्स खेले।
दोनों ही बल्लेबाजों ने टीम इंडिया की पारी को ना केवल संभाला, बल्कि स्कोर को आगे ले जाते रहे। इसी बीच पहले विराट कोहनी ने 67 गेंद में फिफ्टी पूरी की, तो इसके बाद अय्यर ने 64 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। दोनों ही बल्लेबाजों ने टीम को 200 के पार पहुंचाया। आखिर में श्रेयस अय्यर पारी के 37वें ओवर में लुंगी एनगिडी की गेंद पर 77 रन बनाकर आउट हो गए। कोहली के साथ उन्होंने 134 रनों की शानदार साझेदारी कर टीम के स्कोर को 227 रन तक पहुंचा दिया।
इसके बाद विराट कोहली एक छोर से खेलते रहे, लेकिन राहुल नाकाम रहे और टीम के 249 के स्कोर पर वो भी केवल 8 रन बनाकर यानसेन का शिकार बने। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने तेज तर्रार 14 गेंद में 22 रन की पारी खेली। तो दूसरी तरफ विराट कोहली कमाल कर रहे थे। सूर्या 22 रन की पारी खेलकर टीम के 285 रन के स्कोर पर आउट हो गए।
इसके बाद रवीन्द्र जडेजा और विराट कोहली ने भारत के स्कोर को 300 के पार पहुंचा दिया। इसी बीच विराट कोहली ने 119 गेंद पर अपना शतक पूरा करते हुए वनडे करियर का 49वां शतक जमाया। आखिर में जडेजा ने 15 गेंद में 29 रन और कोहली नाबाद 101 रन की पारी की मदद से भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 326 रन का स्कोर खड़ा किया। दक्षिण अफ्रीका के लिए पांचों प्रमुख गेंदबाजों के खाते में 1-1 सफलता गई।
दक्षिण अफ्रीका को भारत ने महज 83 के स्कोर पर किया ढेर
जबरदस्त फॉर्म में चल रही दक्षिण अफ्रीका की टीम 327 के टारगेट के जवाब में खेलने उतरी। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज प्रचंड फॉर्म में चल रहे थे, इस वजह से इस स्कोर में मैच को कांटे की टक्कर का माना जा रहा था, लेकिन टीम इंडिया की गेंदबाजी के आगे अब अफ्रीकी बल्लेबाज भी ढेर हो गए। 4 शतक लगा चुके क्विंटन डी कॉक के विकेट से शुरूआत हुई, जो केवल 5 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में मोहम्मद सिराज की गेंद पर चलते बने। दक्षिण अफ्रीका को 6 के स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद रवीन्द्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने मोर्चा संभाला।
इन दोनों ही गेंदबाजों ने गजब की गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों के एक के बाद एक पैवेलियन लौटाया। जिसमें जडेजा ने टेम्बा बावुमा और हेनरिक क्लासेन को चलता किया, तो वहीं शमी ने एडेन मार्करम और रासी वानडेर डुसेन को आउट कर दक्षिण अफ्रीका की आधी पारी केवल 40 के स्कोर पर पैवेलियन लौटा दी।
इसके बाद भी रवीन्द्र जडेजा का जादू नहीं रूका और अभी स्कोर जैसे-तैसे 50 के पार ही हुआ है कि जडेजा ने मिलर को भी बोल्ड कर दिया। टीम के 59 के स्कोर पर मिलर के आउट होने के बाद मार्को यानसेन कुछ हद तक सामना करते रहे, लेकिन दूसरी तरफ विकेट गिरते रहे।
आखिर में कुलदीप यादव ने विकेट का खाता खोलते हुए 79 के स्कोर पर मार्को यानसेन को पैवेलियन की राह दिखा दी। जडेजा भी अपने पंजे को लेकर बेककार थे, जिन्होंने कगिसो रबाडा को इसी स्कोर पर आउट करके अपना 5वां विकेट झटका और दक्षिण अफ्रीका को 9वां झटका दिया।
आखिर में कुलदीप यादव ने लुंगी एनगिडी को आउट कर दक्षिण अफ्रीका की पारी 27.1 ओवर में 83 के स्कोर पर ढेर कर दी। दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन मार्को यानसेन के 14 रन रहे। भारत के लिए रवीन्द्र जडेजा ने 33 रन देकर 5 विकेट झटके तो वहीं कुलदीप, शमी के खाते में 2-2 सफलताएं रही। भारत ने इस मैच को 243 रन के बड़े अंतर से जीतकर लगातार 8वीं जीत दर्ज की।
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें