ICC WC 2023 IND VS NZ Match Highlights: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रविवार को टेबल की टॉप 2 टीमों के बीच मुकाबला खेला गया। वर्ल्ड कप के 21वें मैच में भारत और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत में रोहित शर्मा एंड कंपनी ने किवी ब्रिगेड को 4 विकेट से हराकर इस वर्ल्ड कप की लगातार 5वीं जीत हासिल की। भारत ने वर्ल्ड कप के इतिहास में न्यूजीलैंड के खिलाफ 20 साल बाद जीत हासिल की है।
भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया, पॉइंट टेबल में टॉप पर
धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 50 ओवरों में 273 रन बना सकी। जिसमें डैरिल मिचेल ने शानदार शतक जड़ा। इसके जवाब में भारत ने शानदार बल्लेबाजी की और 48 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य को अर्जित कर लिया।
ये भी पढ़े- IND vs NZ World Cup Dream11 Prediction in Hindi, Playing11, Pitch Report & Today Captain Vice Captain
न्यूजीलैंड ने बना 273 रन का स्कोर, डैरिल मिचेल का शतक
रोहित शर्मा ने एक बार फिर से टॉस अपने नाम किया और गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड के लिए डेवॉन कॉनवे और विल यंग ने पारी की शुरुआत की। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर एक बार फिर से भारत के तेज गेंदबाजों का जबरदस्त कन्ट्रोल दिखा और न्यूजीलैंड को भारत ने 19 रन पर ही 2 झटके देते हुए दोनों ही सलामी बल्लेबाजों को पैवेलियन की राह दिखायी। कॉनवे को सिराज ने खाता तक नहीं खोलने दिया तो वहीं विल यंग को 17 के निजी स्कोर पर निपटा दिया। 8वें ओवर में न्यूजीलैंड ने 19 रन पर 2 विकेट गंवा दिए। इसके बाद रचिन रवीन्द्र और डैरिल मिचेल ने मोर्चा संभाला।
इन दोनों ही बल्लेबाजों ने शुरुआत के कुछ ओवर्स काफी संभलकर खेले और 11वें ओवर में न्यूजीलैंड के 40 रन के स्कोर पर रवीन्द्र जडेजा ने रचिन रवीन्द्र का एक आसान से कैच टपका दिया। जब रचिन 12 के निजी स्कोर पर खेल रहे थे। इसके बाद तो इस जोड़ी ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। दोनों ही बल्लेबाजों ने मौका मिलते ही खुलकर शॉट्स खेले। खासकर इन्होंने कुलदीप यादव को टारगेट किया। दोनों ने 97 गेंद में 100 रन की साझेदारी पूरी की। जिसमें रचिन ने अपनी फिफ्टी पूरी कर दी। इसके बाद भी ये जोड़ी लगातार रन बनाती रही और तीसरे विकेट के लिए 159 रनों की जबरदस्त साझेदारी कर न्यूजीलैंड की वापसी करायी। किवी टीम को 178 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा, जब मोहम्मद शमी ने रचिन को 75 रन (87 गेंद, 7 चौके, 1 छक्का) के निजी स्कोर पर गिल के हाथों कैच कराया।
स्कोर अभी 200 के पार ही हुआ कि कप्तान टॉम लाथम को कुलदीप यादव ने आउट कर बड़ा झटका दिया। 205 रन पर न्यूजीलैंड ने चौथा विकेट खोया। इसके बाद ग्लेन फिलिप्स और डैरिल मिचेल ने फिर से सूझबूझ से खेलना शुरू किया। इसी बीच मिचेल ने 100 गेंद में अपना शतक पूरा किया। इन दोनों ने अभी स्कोर को 243 रन तक पहुंचाया था कि ग्लेन फिलिप्स को कुलदीप ने 23 के स्कोर पर निपटा दिया। इसके बाद न्यूजीलैंड का लोअल मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से लड़खड़ा गया और देखते ही देखते 260 रन तक 8 विकेट गिर गए। एक छोर से डैरिल मिचेल ने विकेट का पतझड़ देखा। आखिर में मिचेल ने कुछ शॉट्स खेलकर अपनी टीम को 50 ओवर में 273 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया। डैरिल मिचेल ने शानदार 127 गेंद में 130 रन की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 5 छक्के जड़े। तो वहीं भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 54 खर्च कर 5 विकेट झटके।
विराट कोहली की शानदार पारी से भारत 48 ओवर में लक्ष्य किया हासिल
भारतीय टीम 274 रन के लक्ष्य को हासिल करने मैदान में उतरी। रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने पारी की शुरुआत की। दोनों ही बल्लेबाजों ने एक बार फिर से भारत को जबरदस्त शुरुआत दिलायी। रोहित काफी अटैकिंग दिखे, तो गिल ने भी बढ़िया फॉर्म दर्शायी। दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 11 ओवर में ही 71 रन जोड़ डाले। इसके बाद 12वें ओवर में पहली ही गेंद पर लॉकी फर्ग्यूसन ने रोहित शर्मा को बोल्ड कर दिया। रोहित ने 40 गेंद में 4 चौके और 4 छक्कों से 46 रन बनाए। इसके बाद लॉकी ने अपने अगले ही ओवर और पारी के 14वें ओवर में शुभमन गिल की पारी पर भी ब्रेक लगा दिया। भारत को 76 रन पर दूसरा झटका लगा। गिल ने 26 रन बनाए।
इसके बाद श्रेयस अय्यर बैटिंग करने आए और आते ही ताबड़तोड़ अंदाज में चौके लगाए। उन्होंने केवल 9 गेंद में ही 5 चौके जड़ डाले। तभी 16वें ओवर के बीच में खराब मौसम के चलते खेल रोकना पड़ा। तब भारत ने 100 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे। खेस थोड़ी देर रूकने के बाद फिर से शुरू हुआ। यहां से विराट और अय्यर की जोड़ी अच्छी तरह से जम गई थी, तभी ट्रेंट बोल्ट वापस आए और उन्होंने श्रेयस अय्यर को आउट कर अपनी टीम को ब्रेक थ्रू दिलायी। अय्यर ने 33 रन की तेज पारी खेली। 128 रन पर तीसरा विकेट गिरने के बाद केएल राहुल और विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। भारत के लिए दोनों बल्लेबाजों ने लक्ष्य को आसान बना दिया। लेकिन 33वें ओवर में इस साझेदारी को मिचेल सेंटनर ने तोड़ा। उन्होंने राहुल को टीम के 182 रन के स्कोर पर चलता किया। केएल राहुल ने 35 गेंद में 27 रन बनाए।
इसके बाद वर्ल्ड कप का पहला मैच खेल रहे सूर्यकुमार यादव बैटिंग करने आए, लेकिन वो कुछ खास नहीं कर पाए और 2 रन बनाकर रनआउट हो गए। भारत को 191 रन पर 5वां झटका लगा और मैच एक बार फिर से रोमांचक होने लगा। एक सिरे पर विराट कोहली फिफ्टी बनाकर डटे हुए थे। ऐसे में भारत की उम्मीदें बरकरार थी। कोहली को रवीन्द्र जडेजा के रूप में एक अच्छा साथ मिला, और दोनों ने टीम को जीत के बहुत करीब पहुंचा दिया। जडेजा ने उपयोगी योगदान दिया। भारत की टीम जीत से जब 5 रन दूर थी, तभी विराट कोहली 95 रन (104 गेंद, 8 चौके, 2 छक्के) बनाकर मैट हेनरी का शिकार बने और लगातार दूसरे शतक से चूक गए। 269 रन पर छठा विकेट गिरने के बाद मोहम्मद शमी बैटिंग करने आए। 48वें ओवर की आखिरी गेंद पर जडेजा ने चौका लगाकर टीम इंडिया के जीत दिला दी। 4 विकेट की जीत से भारत का अजेय क्रम जारी है। जडेजा ने नाबाद 39 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए लॉकी फर्ग्यूसन ने 2 विकेट झटके।