ICC WC 2023 IND vs ENG Match Highlights: लखनऊ में लो स्कोरिंग मैच में भी भारत की धाक कायम, इंग्लैंड को 100 रनों से हराकर किया लगान वसूल, मोहम्मद शमी की धारदार गेंदबाजी

ICC WC 2023 IND vs ENG Match Highlights: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मेजबान भारतीय क्रिकेट टीम का जलवा बरकरार है। रविवार को वर्ल्ड कप के 30वें मैच में भारत ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को हराकर लगातार छठी जीत अपने नाम की। लो स्कोरिंग मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया।

लो स्कोरिंग मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 100 रनों से दी मात

लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 229 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम भारत की जबरदस्त गेंदबाजी के सामने 34.5 ओवर में 129 रन पर ही सिमट गई और टीम इंडिया ने इस मैच को 100 रनों से जीत लिया।

ये भी पढ़े-ICC WC 2023 BAN vs NED Match Highlights: नीदरलैंड ने बांग्ला टाइगर्स को भी बनाया अपना शिकार, 87 रन से मात देकर हासिल की दूसरी जीत

भारत ने पहले बल्लेबाजी कर खड़ा किया 229 रन का स्कोर

इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करने उतरे। लेकिन टीम इंडिया की शुरुआत बहुत ही खराब रही और केवल 27 रन के स्कोर तक शुभमन गिल और विराट कोहली पैवेलियन लौट गए। शुभमन गिल को 9 के निजी स्कोर पर क्रिस वोक्स ने आउट कर दिया, तो इसके बाद विराट कोहली खाता भी नहीं खोल सके और डेविड विली का शिकार बने।

 इसके कुछ देर बाद ही 40 टीम टोटल पर श्रेयस अय्यर भी केवल 4 रन बनाकर आउट हो गए और टीम इंडिया संकट में आ गई। अब कप्तान रोहित शर्मा को केएल राहुल का साथ मिला। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 91 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। भारत को शुरुआती झटकों से उबारा जिसमें रोहित शर्मा ने एक और फिफ्टी जड़ी। भारतीय टीम को 131 रन के स्कोर पर डेविड विली के 31वें ओवर में बड़ी सफलता दिलायी। जिन्होंने केएल राहुल को 39 के योग पर आउट कर दिया। इसके बाद सूर्यकुमार यादव अपने कप्तान का साथ देने पहुंचे। सूर्या औ रोहित ने अभी केवल 33 रन ही जोड़े थे कि आदिल रशीद ने शतक की तरफ बढ़ रहे रोहित शर्मा को 87 रन (101 गेंद, 10 चौके, 3 छक्के) के निजी स्कोर पर बेन स्टोक्स के हाथों कैच कराया। भारत को 164 रन पर बड़ा झटका लगा।

आधी पारी पैवेलियन लौटने के बाद रवीन्द्र जडेजा खेलने आए, लेकिन 41वें ओवर में आदिल रशीद ने उन्हें भी निपटा दिया और भारत को 182 रन पर छठा झटका दिया। जडेजा केवल 8 रन बना सके। इसके बाद मोहम्मद शमी भी 183 रन के स्कोर पर पैवेलियन जा बैठे। आखिर में सूर्यकुमार यादव ने जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर टीम को 200 के पार पहुंचाया। सूर्या 208 रन के टीम स्कोर पर 49 रन बनाकर आउट हुए और बुमराह के 16 रनों की पारी की मदद से भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 229 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए डेविड विली और आदिल रशीद ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट झटके। तो वहीं क्रिस वोक्स के खाते में 2 सफलता गई।

भारत की धारदार गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड 129 रन पर ढेर

भारत के द्वारा दिए गए 230 रन के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड बल्लेबाजी के लिए उतरा। जॉनी बेयरेस्टो और डेविड मलान ने एक बार फिर से पारी की शुरुआत की। डेविड मलान और जॉनी बेयरेस्टो ने तेज शुरुआत की और 30 रन जोड़ दिए। लेकिन यहां से मैच टर्न ऐसा हुआ कि इंग्लिश बल्लेबाजों का रन बनाना मुहाल हो गया। 5वें ओवर में डेविड मलान 16 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद इंग्लैंड की पारी पर मानों नजर ही लग गई।

बुमराह ने इसी ओवर में अगली ही गेंद पर जो रूट को आउट कर इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया। 30 के स्कोर पर 2 विकेट गिरने के बाद मोहम्मद शमी का जलवा देखने को मिला, जिन्होंने बेन स्टोक्स को खाता भी नहीं खोलने दिया। 33 रन पर तीसरा विकेट गिरने के बाद 39 रन पर शमी ने फिर से इंग्लैंड को आहत किया और जॉनी बेयरेस्टो को 14 के निजी स्कोर पर चलता कर इंग्लैंड को 39 रन पर चौथा झटका दिया। इसके बाद कप्तान जोस बटलर और मोइन अली ने पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों ने करीब 6 ओवर का वक्त क्रीज पर बिताया, लेकिन केवल 13 रन जोड़ सके।

16वें ओवर में कुलदीप यादव ने जोस बटलर को 52 के टीम योग पर निपटा दिया। आधी पारी 52 रन पर ही पैवेलियन बैठ गई और भारत के लिए जीत की सुगंध आने लगी। मोइन अली और लियाम लिविंगस्टोन ने थोड़ी सी तेजी दिखायी और स्कोर को 80 के पार ले गए। लेकिन 81 रन पर मोहम्मद शमी ने फिर से टीम इंडिया का सफलता दिलायी और उन्होंने मोइन अली को 15 के स्कोर पर आउट कर दिया। इंग्लैंड के हाथ से मैच अब लगभग फिसलता जा रहा था। इंग्लैंड को आखिर तक लगातार अंतराल में झटके लगते रहे और पूरी टीम 34.5 ओवर में केवल 129 रन पर ही ढेर हो गई और रोहित शर्मा एंड कंपनी ने 100 रनों की जबरदस्त जीत दर्ज की। इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ा स्कोर लियाम लिविंगस्टोन का 27 रन रहा। भारत के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। मोहम्मद शमी ने एक बार फिर से कातिलाना गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके, तो वहीं बुमराह के खाते में 3 विकेट गए।