ICC WC 2023 IND vs BAN Match Highlights: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में गुरुवार को 17वां मैच खेला गया। इस मैच में भारत ने जबरदस्त प्रदर्शन को जारी रखा और बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। भारत ने इस जीत के साथ ही वर्ल्ड कप 2023 में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की।
भारत की बांग्लादेश पर 7 विकेट की धमाकेदार जीत
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की कसी हुई गेंदबाजी के सामने 50 ओवर में 8 विकेट पर 256 रन का स्कोर ही बनाया। जिसके बाद भारत ने बांग्लादेश के द्वारा दिए गए 257 रनों के लक्ष्य को विराट कोहली के जबरदस्त शतक के दम पर 41.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल करते हुए लगातार चौथी जीत अपने नाम की।
बांग्लादेश की टीम बना सकी केवल 256 रन का स्कोर
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। उनकी टीम के लिए रेगुलर कैप्टन शाकीब अल हसन के ना होने की वजह से नजमुल हुसैन शांतो कप्तानी कर रहे थे। जिसके बाद टीम के लिए लिटन दास और तंजीद तमीम ने पारी की शुरुआत की। दोनों ही बल्लेबाज शुरुआत में बहुत ही संभलकर खेले। लेकिन एक बार सेट होने के बाद जबरदस्त शॉट्स खेले और तेजी के साथ रन बनाए। खासकर युवा बल्लेबाज तंजीद तमीम काफी अच्छी लय में दिखे। दोनों ही बल्लेबाजों ने 14.4 ओवर में ही 93 रनों की शानदार शुरुआत दी। इस स्कोर पर तंजीद को कुलदीप यादव ने पगबाधा किया।
इन्होंने 43 गेंद में 51 रन की पारी खेली। पहला विकेट गिरने के बाद बांग्लादेश की पारी लड़खड़ा गई और देखते ही देखते एक के बाद एक 137 के स्कोर तक 4 विकेट खो दिए। इस स्कोर पर 28वें ओवर में बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे लिटन दास भी 66 रन बनाकर पैवेलियन में जा लौटे। बांग्लादेश बड़े स्कोर की तरफ देख रहा था, जिसे पाना अब मुश्किल हो गया। यहां से तौहिद ह्दोय और मुशफीकुर रहीम ने 42 रन की साझेदारी की, लेकिन तौहिद काफी धीमा खेल रहे थे, जो 38वें ओवर में आउट हो गए। उन्होंने 35 गेंद में केवल 16 रन बनाए।
इसके बाद बांग्लादेश की पारी फिर से लड़खड़ाने लगी। रहीम ने जरूर 38 रन की पारी खेली लेकिन वो भी चलते बने। आखिरी ओवर्स में महमुदुल्लाह ने तेजी के साथ 36 गेंद में 46 रन की पारी खेलकर अपनी टीम के स्कोर को 250 के पार पहुंचाया। बांग्लादेश ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 256 रन का स्कोर खड़ा किया। भारत के लिए बुमराह, सिराज और जडेजा ने 2-2 विकेट झटके।
विराट कोहली के 48वें शतक के दम पर भारत ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य किया हासिल
बांग्लादेश के 256 रन के जवाब में भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की। दोनों ही बल्लेबाजों ने जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए तेज तर्रार शुरुआत दिलायी। रोहित शर्मा एक बार फिर से अपने ही अंदाज में दिखे। तो गिल ने भी मौके पर शॉट्स खेले। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 13वें ओवर में ही 88 रन जोड़ दिए। इस स्कोर पर हसन महमूद ने अपनी टीम को रोहित शर्मा के रूप में बड़ी सफलता दिलायी। रोहित ने 40 गेंद में 48 रन की पारी खेली। इसके बाद विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए और आते ही उन्होंने भी शॉट्स खेले।
कुछ ही देर में शुभमन गिल ने 52 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की। लेकिन अर्धशतक बनाते ही गिल मेहदी हसन मिराज की गेंद पर महमुदुल्लाह को कैच दे बैठे। भारत को 20वें ओवर में 132 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। शुभमन गिल ने 53 रन की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर बैटिंग करने आए। विराट और अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को आगे बढ़ाया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़े थे कि श्रेयस अय्यर को मेहदी हसन मिराज ने 19 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। भारत को 178 रन पर तीसरा झटका लगा। इसके बाद केएल राहुल ने विराट का बढ़िया साथ दिया और बेहतरीन बल्लेबाजी की।
आखिरी पलों में केएल राहुल ने शतक की तरफ बढ़ रहे विराट कोहली के शतक पूरा करने के लिए बढ़िया सूझबूझ दिखायी और कोहली को ज्यादा से ज्यादा स्ट्राइक पर रखा। दोनों आसानी से टीम को जीत की तरफ ले गए और विराट कोहली ने छक्के के साथ ना केवल भारत को लगातार चौथी जीत दिलायी, बल्कि अपना शतक भी पूरा किया। कोहली ने 97 गेंद पर 4 छक्कों और 6 चौको की मदद ने नाबाद 103 रन बनाए। तो वहीं राहुल 34 रन बनाकर नॉट आउट रहे। भारत ने इस मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 2 विकेट अपने नाम किए।