ICC WC 2023 IND vs AUS Match Highlights: कोहली-राहुल के आगे कंगारू हुए पस्त, भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर किया शानदार आगाज

ICC WC 2023, IND VS AUS Match Highlights: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप की जोरदार शुरुआत की है। अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को टीम इंडिया ने शानदार अंदाज में 6 विकेट से मात देने के साथ ही इस वर्ल्ड कप में जीत के साथ शुरुआत की है।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया

World Cup 2023 India vs Australia Match Scorecard: चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने स्पिन ट्रेक विकेट पर पूरी तरह से हथियार डाल दिए और पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम 49.3 ओवर में 199 रन पर सिमट गई। जिसके बाद भारतीय टीम 200 रन के लक्ष्य के जवाब में मैदान में उतरी जिन्होंने केएल राहुल और विराट कोहली की शानदार साझेदारी के दम पर 41.2 ओवर में लक्ष्य को 4 विकेट पर अर्जित कर लिया।

ये भी पढ़े-ICC Men’s Cricket World Cup 2023 Records

भारत ने फिरकी गेंदबाजों के दम पर ऑस्ट्रेलिया को किया 199 रन पर ढेर

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने यहां टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर के साथ मिचेल मार्श पारी की शुरुआत करने उतरे। लेकिन कंगारू टीम की शुरुआत काफी खराब रही और केवल 5 रन के स्कोर पर मिचेल मार्श का विकेट गंवा दिया, जो खाता तक नहीं खोल सके।

बुमराह ने तीसरे ओवर में पहली सफलता दिलायी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की इस टीम के 2 सबसे अनुभवी बल्लेबाज के रूप में वॉर्नर और स्टीवन स्मिथ मैदान में थे। इस पिच को देखते हुए दोनों ने बढ़िया तरीके से पारी को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच बढ़िया साझेदारी पनप रही थी, लेकिन तभी 17वें ओवर में कुलदीप यादव ने वॉर्नर को 41 के निजी स्कोर पर अपनी गेंद पर चलता किया। ऑस्ट्रेलिया को 74 रन पर दूसरा झटका लगा।

इसके बाद स्मिथ और लाबुशेन ने फिर से पारी को संभाल लिया। 28वें ओवर में 110 के स्कोर पर रवीन्द्र जडेजा ने मैच का रूख पलट दिया, जहां उन्होंने स्मिथ को 46 के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। जडेजा ने अपने अगले ही ओवर में लाबुशेन को 27 रन और एलेक्स कैरी को खाता खोलने से पहले आउट कर ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 119 रन पर 5 विकेट पर ला दिया।

इसके कुछ देर बाद टीम के 140 रन पर ग्लेन मैक्सवेल को कुलदीप ने तो वहीं इसी स्कोर पर कैमरन ग्रीन को अश्विन ने चलता कर ऑस्ट्रेलिया की पारी झकझोर दी।

140 रन पर 7 विकेट गंवाने के बाद कप्तान पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने 25 रन की साझेदारी की, लेकिन बुमराह ने कमिंस को भी चलता कर दिया। 165 पर 8वां विकेट गिरने के बाद स्टार्क ने कुछ शॉट्स खेले और टीम के स्कोर को 200 के करीब पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया की टीम 49.3 ओवर में 199 रन पर ढेर हो गई। स्टार्क ने 28 रन का बहुमूल्य योगदान दिया। भारत के लिए जडेजा ने 3 सफलताएं हासिल की। 2-2 विकेट कुलदीप और बुमराह को मिले।

केएल राहुल और विराट के दम पर ऑस्ट्रेलिया को किया पस्त

ऑस्ट्रेलिया को केवल 199 रन पर निपटाने के बाद टीम इंडिया 200 रन के लक्ष्य के सामने उतरी। भारत के लिए ये लक्ष्य मुश्किल नहीं था। लेकिन रोहित और ईशान किशन दोनों ही फेल रहे। किशन को पहले ही ओवर में स्टार्क ने 0 के स्कोर पर चलता किया।

2 के स्कोर पर पहला झटका लगने के बाद दूसरे ओवर में जोश हेजलवुड ने सनसनी फैला दी, जिन्होंने रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर को एक ही ओवर में आउट कर टीम इंडिया के स्कोर को 2 रन पर 3 विकेट पर ला दिया। इसके बाद संकट की घड़ी में विराट कोहली और केएल राहुल ने पारी को संभाला। दोनों ने धीरे-धीरे लेकिन पारी को आगे बढ़ाया। इन दोनों बल्लेबाजों ने अपने पूरे अनुभव को झोंक दिया और जबरदस्त बल्लेबाजी कर ऑस्ट्रेलिया की टीम की खुशी काफूर कर दी।

दोनों ही बल्लेबाजों ने समझबूझ के साथ पारी को आगे बढ़ाते हुए अपने-अपने अर्धशतक भी पूरे किए। ऑस्ट्रेलिया को चौथे विकेट के लिए तरसा दिया और आखिर में 165 रन की मैराथन साझेदारी कर मैच को पूरी तरह से भारत के पक्ष में मोड़ दिया। जिसके बाद विराट कोहली शतक बनाने से पहले 85 के स्कोर पर जोश हेजलवुड का शिकार बने।

लेकिन वो टीम को जीत के करीब ले आए। इसके बाद केएल राहुल ने इसके बाद भारतीय टीम को कोई नुकसान नहीं होने दिया और हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर टीम को 41.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर जीत की मंजिल तक पहुंचा दिया। जिसमें केएल राहुल ने मैच विनिंग पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 115 गेंद में नाबाद 97 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने 3 सफलताएं हासिल की।

NZ vs NED Dream11 Prediction: CWC 2023 के NZ बनाम NED मैच में ऐसे बनाएं बेस्ट ड्रीम11 टीम, जानें फैंटेसी क्रिकेट टिप्स, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें