WC 2023 IND vs AFG: रोहित शर्मा के ऐतिहासिक शतक के दम पर भारत की अफगान टीम पर दमदार जीत, 8 विकेट से जीता मैच

ICC WC 2023 IND vs AFG Match Highlights: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बुधवार को 9वां मैच भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। इस मैच में मेजबान भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से जीत हासिल की। जिसके साथ ही अब रोहित शर्मा एंड कंपनी ने लगातार दूसरा मैच अपने नाम कर पॉइंट टेबल में भी स्थान को बेहतर कर दिया है।

भारत की अफगानिस्तान पर 8 विकेट से दमदार जीत

IND vs AFG World Cup 2023: दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 272 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में भारत ने रोहित शर्मा के ऐतिहासिक शतक के दम पर 35 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर आसानी से लक्ष्य हासिल कर 8 विकेट की शानदार जीत दर्ज की।

अफगानिस्तान की टीम बना सकी 272 रन, बुमराह ने झटके 4 विकेट

IND vs AFG Match Scorecard: यहां इस मैच में अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहीदी ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन अफगान टीम की शुरुआत खराब रही। टॉप-3 बल्लेबाज केवल 63 रन के स्कोर पर ही पैवेलियन जा बैठे, जिसमें रहमानुल्लाह गुरबाज ने 21, इब्राहिम जादरान ने 22 और रहमत शाह ने 16 रन का योगदान दिया।

लड़खड़ाती पारी को संभालने कप्तान हशमतुल्लाह शाहीदी और युवा बल्लेबाज अजमतुल्लाह ओमरजई ने संभाला। दोनों ही बल्लेबाजों ने शुरुआत में काफी धीमी गति से पारी को आगे बढ़ाया और अफगानिस्तान ने 24वें ओवर में अपने 100 रन पूरे किए।

इसके बाद दोनों ही बल्लेबाजों ने तेजी दिखायी और पारी को आगे बढ़ाया। इसी बीच ओमरजई ने 63 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की। दोनों ही बल्लेबाजों के बीच देखते ही देखते चौथे विकेट के लिए 118 गेंद में 100 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद भी 35वें ओवर में ये 121 रनों की शानदार साझेदारी हार्दिक पंड्या ने तोड़ी जिन्होंने ओमरजई को 62 के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया।

इसके बाद हशमतुल्लाह शाहीदी और मोहम्मद नबी ने पारी को आगे बढ़ाया। खासकर कप्तान अच्छी लय में दिख रहे थे, जिससे अफगान टीम का स्कोर 300 की संभावना बन रही थी, लेकिन शाहीदी पारी के 43वें ओवर में कुलदीप की गेंद पर आउट हो गए, जिन्होंने 80 रन की पारी खेली।

इसके बाद अफगानिस्तान की पारी लड़खड़ा गई और जसप्रीत बुमराह ने एक के बाद एक झटके देकर स्कोर को थाम लिया। आखिर में अफगान ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 272 रन का स्कोर बनाया। भारत के लिए बुमराह ने केवल 39 रन देकर 4 विकेट झटके।

ये भी पढ़े- ICC Men’s Cricket World Cup 2023 Records

रोहित शर्मा के ऐतिहासिक शतक के दम पर भारत ने 2 विकेट खोकर हासिल किया लक्ष्य

भारतीय टीम अफगानिस्तान के 273 रनों के लक्ष्य के सामने खेलने उतरी। टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन एक बार फिर से पारी की शुरुआत करने उतरे। इस मैच में इन दोनों ही बल्लेबाजों ने जबरदस्त शुरुआत दिलायी। खासकर रोहित शर्मा अलग ही लय में दिखे, जो अफगान गेंदबाजों पर टूटकर पड़े।

उन्होंने यहां धमाकेदार अंदाज में केवल 63 गेंद में शतक पूरा कर डाला और विश्व कप के इतिहास में कीर्तिमान रच डाला। हिटमैन वर्ल्ड कप के इतिहास में 7वां शतक लगाने के साथ ही सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उनके शतक के कुछ देर बार टीम को पारी के 19वें ओवर में पहला झटका लगा, जब 156 रन के स्कोर पर ईशान किशन 47 रन बनाकर आउट हुए।

उनके आउट होने के बाद विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए। वहीं रोहित ने शतक के बाद भी लगातार शॉट्स खेले, लेकिन 26वें ओवर में टीम के 205 के स्कोर पर उन्हें राशिद खान ने बोल्ड कर दिया। उन्होंने 84 गेंद में 16 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 131 रन बनाए।

इसके बाद श्रेयस अय्यर खेलने आए। जिन्होंने विराट कोहली के साथ पारी को आगे बढ़ाया। इसके बाद भारत को 35 ओवर में विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने लक्ष्य तक पहुंचा दिया और भारत ने इस मैच को 8 विकेट से अपने नाम कर लिया।

विराट कोहली ने शानदार पारी खेली जो 55 रन बनाकर नाबाद रहे, तो वहीं श्रेयस अय्यर ने भी 25 रन की नॉट आउट पारी खेली। अफगानिस्तान के लिए राशिद खान ने दोनों सफलताएं हासिल की।  

AUS vs SA Match Dream11 Prediction: वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका के मैच में ऐसे बनाए बेस्ट ड्रीम11 टीम, जाने पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें