ICC WC 2023 ENG vs PAK Match Highlights: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शनिवार को दो मुकाबले खेले गए, जहां दिन के दूसरे मैच में इंग्लैंड ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 93 रन से हराकर जीत के साथ सफर खत्म किया, तो वहीं पाकिस्तान भी इस हार से पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई थी, जिनका सफर हार के साथ खत्म हुआ। वहीं इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई कर लिया है।
इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 93 रन से दी मात
कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट पर 337 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम की पारी 43.3 ओवर में 244 रन पर ढेर हो गई और इंग्लैंड ने मैच को 93 रनों से जीत लिया।
इंग्लैंड ने खड़ा किया 337 रन का बड़ा स्कोर
वर्ल्ड कप के 44वें मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। यहां इंग्लैंड के लिए एक बार फिर से जॉनी बेयरेस्टो और डेविड मलान ने पारी की शुरुआत की। दोनों ही बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़ दिए। 14वें ओवर में डेविड मलान 31 रन बनाकर इफ्तिखार अहमद की गेंद पर रिजवान को कैच दे बैठे। पहला विकेट गिरने के बाद जो रूट खेलने आए। इसी बीच दूसरे छोर पर जॉनी बेयरेस्टो ने अर्धशतक पूरा किया, लेकिन उन्हें हारिस राउफ ने 19वें ओवर में टीम के 108 रन के स्कोर पर चलता कर दिया। उन्होंने 59 रन बनाए।
इंग्लैंड के 2 विकेट गिरने के बाद बेन स्टोक्स खेलने आए। स्टोक्स आते ही खतरनाक फॉर्म में दिखे, उन्होंने लगातार स्कोरिंग शॉट खेले। स्टोक्स को रूट का भरपूर साथ मिला। दोनों ही बल्लेबाजों ने टीम को काफी अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया और बड़े स्कोर का आधार तैयार किया। बेन स्टोक्स ने दनादन शॉट्स खेले और केवल 53 गेंद में फिफ्टी पूरी की। इसके बाद तो वो और भी ज्यादा खतरनाक हो गए। 132 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई। आखिर में पारी के 41वें ओवर में इंग्लैंड को स्टोक्स का विकेट खोना पड़ा, जिन्होंने 76 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्के लगाकर 84 रन की पारी खेली। शाहीन ने स्टोक्स को टीम के 240 के स्कोर पर चलता किया। इसके बाद जो रूट ने फिफ्टी जरूर पूरी की, लेकिन वो टीम के 257 रन के स्कोर पर 60 रन बनाकर शाहीन का शिकार बने। उनके आउट होने के बाद जोस बटलर और हैरी ब्रूक ने तेजी के साथ रन जोड़े।
इंग्लैंड एक तरफ तेज गति से रन बनाता रहा तो दूसरी तरफ विकेट भी गिरते रहे। जोस बटलर ने 18 गेंद में 27 रन और ब्रूक के 17 गेंद में 30 रन की पारी से इंग्लैंड बड़े स्कोर की तरफ बढ़ा। आखिर में डेविड विली ने 5 गेंद में 15 रन बनाकर इग्लैंड के स्कोर को 50 ओवर में 9 विकेट पर 337 रन तक पहुंचाया। पाकिस्तान के लिए हारिस राउफ को 3 सफलता मिली।
पाकिस्तान की पारी 244 रन पर हुई ढ़ेर
पाकिस्तान का इंग्लैंड के इस स्कोर के साथ ही लगभग सेमीफाइनल का रास्ता बंद हो गया। पाकिस्तान की टीम 338 रन के लक्ष्य के जवाब में खेलने उतरी। पाक के लिए अब्दुल्ला शफीक और फखर जमान ने पारी की शुरुआत की। लेकिन डेविड विली ने पहले ही ओवर में शफीक को 0 के स्कोर पर चलता कर बहुत ही जबरदस्त झटका दिया। इसके बाद बाबर आजम खेलने आए, जिन्होंने आते ही 2 चौकों के साथ शुरुआत की। लेकिन पाकिस्तान के फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज फखर जमान भी कुछ खास नहीं कर सके और केवल 1 रन बनाकर डेविड विली का शिकार बने। 10 रन के स्कोर पर दूसरा विकेट गिरने के बाद मोहम्मद रिजवान बैटिंग के लिए आए। रिजवान और बाबर की जोड़ी ने बेहतरीन बल्लेबाजी टीम के स्कोर को 61 रन तक पहुंचाया।
बाबर-रिजवान की 51 रन की साझेदारी को यहां पर गस एटकिंसन ने तोड़ा जिन्होंने बाबर आजम को 38 के निजी स्कोर पर चलता कर पाकिस्तान को तीसरा झटका दिया। इसके बाद साऊद शकील खेलने आए। दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 100 रन तक पहुंचा दिया, तो उसी बीच मोहम्मद रिजवान को मोईन अली ने बोल्ड कर दिया। रिजवान ने 36 रन की पारी खेली। 100 रन पर चौथा विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान को 126 के स्कोर पर शकील का विकेट भी खोना पड़ा जो 29 रन बनाकर रशीद की गेंद पर बोल्ड हो गए। पाकिस्तान को अब नियमित अंतराल में विकेट के झटके लगते रहे, जहां इफ्तिखार कुछ खास नहीं कर पाए और केवल 3 रन बनाकर ही मोईन अली की गेंद पर चलते बने। 145 के स्कोर पर 5वां झटका लगने के बाद पाकिस्तान की बड़ी हार सामने दिखने लगी।
एक तरफ सलमान आगा अच्छा खेल रहे थे। इसके बाद 150 रन के स्कोर पर शादाब खान भी आदिल रशीद का शिकार बन गए। सलमान आगा ने तेज फिफ्टी जड़ी, जो 45 गेंद में 51 रन बनाकर डेविड विली की गेंद पर आउट हुए। पाकिस्तान को 186 के स्कोर पर 8वां विकेट गिरा तो 191 रन पर नवां विकेट भी गिर गया। आखिर में मोहम्मद वसीम जूनियर और हारिस राउफ ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। खासकर राउफ कैमियो पारी खेल गए। दोनों ने 10वें विकेट के लिए 53 रन जोड़ डाले। लेकिन 44वें ओवर में क्रिस वोक्स ने हारिस राउफ को आउट कर पाकिस्तानी पारी को समेट दिया और 93 रनों से मैच को अपने नाम कर लिया। राउफ ने केवल 23 गेंद में 35 रन की पारी खेली, तो वहीं वसीम 16 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड के लिए डेविड विली ने 3 विकेट झटके। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड के 6 अंक हो गए और उनका चैंपियंस ट्रॉफी का टिकट कटने से बच गया।