ICC WC 2023 ENG VS NED Match Highlights: लगातार 5 हार के बाद इंग्लैंड को मिली जीत, नीदरलैंड को 160 रनों से रौंदा, बेन स्टोक्स का शतक

ICC WC 2023 ENG VS NED Match Highlights: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल की होड़ के बीच अब कुछ टीमें सम्मान के लिए खेल रही हैं, जिसमें बुधवार को इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच मैच खेला गया। वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को लगातार 5 हार के बाद जीत नसीब हुई, जिन्होंने नीदरलैंड को 160 रन से मात दी।

इंग्लैंड की नीदरलैंड पर 160 रनों के अंतर से जीत

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच खेले गए इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने बेन स्टोक्स के शतक की मदद से पहले खेलते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 339 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में नीदरलैंड को 37.2 ओवर में इंग्लैंड ने 179 रन पर ढेर करते हुए 160 रनों की भारी जीत हासिल की।

ये भी पढ़े-NZ vs SL World Cup Dream11 Prediction in Hindi, Playing 11, Pitch Report  और फैंटेसी टिप्स

बेन स्टोक्स के शतक से इंग्लैंड ने खड़ा किया 339 रन का स्कोर

वर्ल्ड कप के 40वें मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड के लिए एक बार फिर से जॉनी बेयरेस्टो नाकाम रहे और पारी के 7वें ओवर में ही केवल 15 रन बनाकर आर्यन दत्त की गेंद पर आउट हुए। इंग्लैंड को 48 के स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद डेविड मलान और जो रूट ने बेहतरीन साझेदारी की। दोनों ही बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए शानदार 85 रन जोड़कर स्कोर को 133 रन तक पहुंचा दिया। तभी 21वें ओवर में जो रूट लोगान वान बीक की गेंद पर 28 रन बनाकर बोल्ड हो गए कुछ देर बाद बढ़िया लय में दिख रहे डेविड मलान भी केवल 74 गेंद में 87 रन(10 चौके, 2 छक्के) बनाकर रन आउट हो गए।

 139 रन पर तीसरा विकेट गिरने के बाद इंग्लिश पारी थोड़ा लड़खड़ा गई और हैरी ब्रूक 11 रन, जोस बटलर 5 रन और मोईन अली 4 रन बनाकर चलते बने। इंग्लैंड का स्कोर 192 रन पर 6 विकेट हो गया। एक बार फिर से इंग्लिश टीम संकट में फंस गई, लेकिन यहां से बेन स्टोक्स को क्रिस वोक्स का साथ मिला। क्रिस वोक्स और स्टोक्स ने इसके बाद साझेदारी बुनी और खराब गेंदों पर स्कोरिंग शॉट खेलते रहे। इंग्लैंड का स्कोर दोनों ही बल्लेबाजों ने 300 के पार पहुंचा दिया। इसी बीच बेन स्टोक्स ने केवल 78 गेंदों में शतक पूरा कर दिया। तो वहीं क्रिस वोक्स ने भी 44 गेंद में अपनी फिफ्टी बना डाली।

इंग्लैंड को 49वें ओवर में 7वां झटका लगा, जब वोक्स 51 रन बनाकर टीम के 321 रन पर आउट हुए। दोनों के बीच 7वें विकेट के लिए 129 रनों की शानदार साझेदारी हुई। आखिर में इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स को विकेट भी खो दिया। लेकिन 50 ओवरों में 9 विकेट पर 339 रन बनाने में कामयाब रही। स्टोक्स ने केवल 84 गेंद में 6 छक्के और 6 चौके लगाकर 108 रन की पारी खेली। नीदरलैंड करे लिए बास डी लीडे को 3 सफलताएं मिली। तो वहीं आर्यन दत्त और मीकेरन ने 2-2 विकेट झटके।

नीदरलैंड को इंग्लैंड ने 179 रन पर समेटा

नीदरलैंड को जीत के लिए 340 रन का लक्ष्य मिला। जिसके जवाब में वेस्ले बर्रेसी और मैक्स ओ डैड ने पारी की शुरुआत की। लेकिन इनकी शुरुआत काफी खराब रही। जहां पहले तो सलामी बल्लेबाज मैक्स ओ डैड क्रिस वोक्स का शिकार बने। 12 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद दूसरा विकेट 13 रन पर ही गिर गया, जहां नए बल्लेबाज कॉलिन एकरमैन डेविड विली की गेंद पर चलते बने। इसके बाद वेस्ले बर्रेसी और सायब्रैड एंगलब्रैक्ट ने साझेदारी की। दोनों ही बल्लेबाजों ने टीम के स्कोर को 68 रन तक पहुंचाया, तभी पारी के 18वें ओवर में वेस्ले बर्रेसी रन आउट हो गए। जिन्होंने 37 रन का योगदान दिया।

 68 रन पर तीसरा विकेट गंवाने के बाद एंगलब्रेक्ट और कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने स्कोर को 90 रन तक पहुंचा दिया जिसके बाद यहां पर पारी के 23वें ओवर में डेविड विली ने सायब्रैंड एंगलब्रेक्ट को 33 के निजी स्कोर पर चलता किया। नीदरलैंड के 90 रन के 4 विकेट गिरने के बाद बाड डी लीडे खेलने आए। नीदरलैंड ने अपने 100 रन पूरे किए, इसके बाद 26वें ओवर में बास डी लीडे को 10 रन के स्कोर पर आदिल रशीद ने चलता कर नीदरलैंड को 104 के स्कोर पर 5वां झटका दिया। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए तेजा निदामानुरू और कप्तान एडवर्ड्स की जोड़ी जम गई।

 दोनों ही बल्लेबाजों ने टीम को 160 के पार पहुंचा दिया। लेकिन 34वें ओवर में स्कॉट एडवर्ड्स 38 रन बनाकर मोईन अली का शिकार बने। 163 रन पर विकेट गिरने के बाद कुछ ही अंतराल में लोगान वान बिक को आदिल रशीद और वानडेर मर्व को मोईन अली ने चलता किया और नीदरलैंड के स्कोर को 167 रन पर 8 विकेट कर दिया। एक छोर पर तेजा निदामानुरू 41 रन बनाकर नाबाद रह गए और रशीद-अली ने नीदरलैंड को 37.2 ओवर में 179 रन पर निपटकर 160 रन की बड़ी जीत दर्ज की।