ICC WC 2023 ENG VS BAN Match Highlights: भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मंगलवार को 2 मैच खेले गए, जहां इस दिन के पहले मैच में इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच टक्कर हुई। अपने पहले मैच में हार के बाद इंग्लैंड ने इस मैच में जबरदस्त वापसी करते हुए बांग्लादेश को 137 रन से हराकर इस वर्ल्ड कप की अपनी पहली जीत दर्ज की।
इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 137 रनों से दी करारी शिकस्त
धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जबरदस्त अंदाज में डेविड मलान के शतक के दम पर निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 364 स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम कुछ खास नहीं कर सकी और पूरी टीम 48.2 ओवर में 227 रन पर सिमट गई और इंग्लिश टीम ने 137 रन से मैच को अपने नाम कर लिया।
ये भी पढ़े-ICC WC 2023 NZ VS NED Match Highlights: न्यूजीलैंड की लगातार दूसरी जीत, डच टीम को 99 रनों से दी मात
इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए खड़ा किया 364 का स्कोर, मलान का शतक
पिछले मैच में न्यूजीलैंड से मिली शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड की टीम को यहां टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करने का न्योता मिला, बांग्लादेशी कप्तान शाकीब अल हसन के इस आमंत्रण को स्वीकार करते हुए इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी, जहां जॉनी बेयरेस्टो और डेविड मलान ने टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने अपनी टीम की मजबूत नींव रखते हुए पहले विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी की। आखिर में बांग्लादेश को 18वें ओवर में कप्तान शाकीब ने जॉनी बेयरेस्टो को 52 के निजी स्कोर पर बोल्ड कर पहली सफलता दिलायी।
लेकिन इसके बाद भी बांग्लादेश की टेंशन कम नहीं हुई और डेविड मलान का साथ देने जो रूट पहुंचे। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने बहुत ही तेजी के साथ रन जोड़े। रूट आते ही कमाल कर रहे थे, तो मलान भी तेजी के साथ शतक की तरफ बढ़े। उन्होंने 91 गेंद में अपना शतक पूरा किया। शतक बनाने के बाद डेविड मलान ने गियर बदलते हुए तेजी के साथ रन जोड़े और देखते ही देखते डेढ़ सौ के करीब आए गए। लेकिन अंततः मेहदी हसन ने बांग्लादेश को ये खतरनाक होती जोड़ी को तोड़कर दूसरी सफलता दिलायी। मलान केवल 107 गेंद में 16 चौको और 5 छक्कों की मदद से 140 रन बनाकर आउट हुए।
इंग्लैंड के लिए मलान और रूट ने दूसरे विकेट के लिए 151 रन जोड़े। 38वें ओवर में 266 पर दूसरा विकेट गिरने के बाद कप्तान जोस बटलर खेलने आए। बटलर ने आते ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए। दूसरी तरफ रूट पूरी तरह से जम चुके थे। लेकिन इसी बीच कप्तान जोस बटलर 10 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हो गए और इंग्लैंड को 296 रन पर तीसरा झटका लगा। इसके बाद शोरिफुल इस्लाम ने इंग्लैंड को एक के बाद एक झटके दिए और जो रूट को भी 82 के निजी स्कोर पर निपटा दिया। इंग्लैंड ने जैसे-तैसे 50 ओवर में 9 विकेट पर 364 रन का स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड ने आखिरी के 68 रनों में 7 विकेट खोए। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन ने 4 और शोरिफुल इस्लाम ने 3 विकेट झटके।
बांग्लादेश की टीम 227 रन पर ढेर, इंग्लैंड के खोला जीत का खाता
इंग्लैंड के 364 रनों के स्कोर के जवाब में बांग्लादेश की टीम मैदान में उतरी। उनके लिए यहां लिटन दास और तंजीद तमीम ने पारी की शुरुआत की। बांग्लादेश की शुरुआत बहुत ही खराब रही और इस मैच में शामिल किए गए युवा तेज गेंदबाज रीस टोपली ने जबरदस्त झटके दिए। बांग्ला टाइगर्स का स्कोर देखते ही देखते केवल 49 के स्कोर पर 4 विकेट हो गया। जिसमें फॉर्म में चल रहे नजमुल हसन(0 रन), मेहदी हसन मिराज (8 रन) और शाकीब (1 रन) के विकेट भी शामिल थे। इसके बाद लिटन दास और मुश्फीकुर रहीम ने पारी को संभाला और दोनों ने मिलकर 5वें विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी कर रन रेट को बनाए रखा।
लेकिन पारी के 21वें ओवर में अच्छी फॉर्म में दिख लिटन दास 76 के निजी स्कोर पर क्रिस वोक्स का शिकार बने और 121 रन पर बांग्लादेश ने 5वां विकेट खो दिया। रहीम पर बड़ी जिम्मेदारी आ गई, जिन्होंने अपनी फिफ्टी तो पूरी की, लेकिन वो 51 रन बनाकर रीस टॉपली को विकेट दे बैठे। 164 रन पर बांग्लादेश ने छठा विकेट गंवा दिया। इसके बाद उन्होंने लगातार अंतराल में विकेट खोए और 195 तक अपना 8वां विकेट गंवा दिया। जिसके बाद एक छोटी पार्टनरशिप जरूर हुई, लेकिन बांग्लादेश की पूरी टीम 48.2 ओवर में 227 रन पर ढेर हो गई और इंग्लैंड ने इस मैच को 137 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया। इंग्लैंड के लिए रीस टॉपली ने 4 विकेट झटके तो वहीं क्रिस वोक्स के खाते में 2 सफलता गई।