ICC WC 2023 ENG vs AFG Match Highlights: वर्ल्ड कप के सबसे बड़े उलटफेर का शिकार बना इंग्लैंड, अफगानिस्तान ने डिफेंडिंग चैंपियन को 69 रनों से किया चित्त

ICC WC 2023 ENG vs AFG Match Highlights: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रविवार को पहला बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जहां अफगानिस्तान ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 69 रनों से हराकर वर्ल्ड क्रिकेट को हैरान कर दिया। दिल्ली में खेले गए इस मैच में इंग्लिश टीम अफगान की फिरकी में फंस गए जहां उन्हें शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।

इंग्लैंड को अफगानिस्तान ने बनाया उलटफेर का शिकार, 69 रन से हराया

दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 284 रन पर अपने सभी विकेट खो दिए। इसके बाद इंग्लैंड की टीम लड़खड़ा गई और पूरी टीम 40.3 ओवर में केवल 215 रन पर ढेर हो गई और बड़े उलटफेर का शिकार बनी।

ये भी पढ़े-ICC WC 2023 PAK VS SL Match Highlights: पाकिस्तान ने ऐतिहासिक रन चेज कर श्रीलंका को 6 विकेट से रौंदा

अफगानिस्तान ने खड़ा किया 284 रन का स्कोर

अफगानिस्तान की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी, जिनके लिए रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान पारी की शुरुआत करने उतरे। इस जोड़ी ने शुरुआती कुछ ओवर देखरकर खेले, जिसके बाद रहमानुल्लाह गुरबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों पर टूट पड़े और जबरदस्त शॉट्स खेले। तो वहीं दूसरी तरफ इब्राहिम उन्हें अच्छा साथ देने लगे। अफगानिस्तान ने 7वें ओवर में ही 50 रन जोड़ दिए। इसके बाद भी गुरबाज का काउंटर अटैक जारी रहा और उन्होंने 33 गेंद में फिफ्टी पूरी कर दी। अफगानिस्तान की टीम ने देखते ही देखते 17वें ओवर में 114 रन जोड़ दिए। इसी ओवर में जादरान को आदिल रशीद ने 28 के निजी स्कोर पर आउट कर अपनी टीम को पहली सफलता दिलायी।

रशीद ने अपने अगले ही ओवर में रहमत शाह को भी बटलर के हाथों स्टंप करवा दिया। 122 रन पर अफगानिल्तान को दूसरा झटका लगा तो इसके बाद खतरनाक दिख रहे गुरबाज इसी ओवर में कप्तान हशमतुल्लाह शाहीदी के साथ तालमेल खराब होने से रनआउट हो गए जो एक बहुत बड़ा झटका था। गुरबाज ने 57 गेंद में 8 चौको और 4 छक्कों से 80 रन की पारी खेली। 122 रन पर तीसरा विकेट खोने के बाद अफगान टीम इंग्लिश स्पिनर्स ने लगाम कस ली। शाहीदी और उमरजई ने कुछ देर पारी को संभाला लेकिन 152 रन पर लिविंगस्टोन ने उमरजई को 19 के स्कोर पर आउट कर चौथा झटका दिया। इसके बाद कप्तान हशमतुल्लाह और मोहम्मद नबी भी कुछ अंतराल में चलते बने और स्कोर 190 रन पर 6 विकेट हो गया।

यहां से इकराम अलीखिल और राशिद खान ने कुछ शॉट्स खेले टीम के स्कोर को 233 रन पर पहुंचा दिया। राशिद खान को आदिल रशीद ने चलता किया, जिन्होंने 23 रन को योगदान दिया। इसके बाद मुजीब उर रहमान और इकराम ने तेजी से रन जोड़ते हुए स्कोर को 277 रन पर जा पहुंचाया। यहां इकराम 66 गेंद में 58 रन बनाकर आउट हुए तो अगले ही ओवर में मुजीब की 16 गेंद में 28 रन की पारी का अंत हुआ। लेकिन अफगानिस्तान की टीम 49.5 ओवर में 284 रन बनाने में कामयाब रही। इंग्लैंड के लिए आदिल रशीद ने 3 सफलताएं अपने नाम की।

इंग्लैंड ने केवल 215 पर ढेर, वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा झटका

इंग्लैंड की टीम को 285 रनों का लक्ष्य मिला, जिसके जवाब में जॉनी बेयरेस्टो और डेविड मलान ने पारी की शुरुआत की, लेकिन इंग्लैंड की काफी खराब शुरुआत रही, जहां बेयरेस्टो को दूसरे ही ओवर में फजल हक ने चलता किया। इंग्लैंड को 3 रन पर पहला झटका लगा और बेयरेस्टो 2 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद जो रूट बल्लेबाजी के लिए आए। इन दोनों बल्लेबाजों ने अभी केवल 30 रन की ही साझेदारी की थी कि जो रूट टीम के 33 रन के स्कोर पर 11 रन बनाकर मुजीब उर रहमान की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके कुछ देर बाद ही डेविड मलान भी 32 रन बनाकर आउट हो गए और इंग्लैंड को 68 रन पर तीसरा झटका लगा।

इसके बाद हैरी ब्रुक एक छोर से रन बनाते गए और अपनी टीम के विकेट गिरते देखते रहे। दूसरी तरफ एक के बाद विकेट का पतन जारी रहा। इंग्लैंड ने लगातार अंतराल में विकेट खोए। जिससे अफगानिस्तान की टीम मैच में पकड़ बनाती रही। इंग्लैंड ने 117 रन पर आधी पारी खो दी। इसके बाद भी छोटी-छोटी साझेदारी हुई, लेकिन विकेट गिरने का सिलसिला नहीं रूका। इंग्लैंड के बल्लेबाजों को अफगान स्पिनर्स ने पूरी तरह से फंसा दिया और इंग्लैंड ने 169 रन पर अपना 8वां विकेट हैरी ब्रूक के रूप में खोया और मैच भी लगभग खो चुकी थी।

ICC WC 2023
Afghanistan

ब्रूक ने अकेले ही इनमें से 66 रन का योगदान दिया। इसके बाद अदिल रशीद और मार्क वुड ने तेजी से 29 रनों की साझेदारी कर हार के अंतर को कम किया और 198 रन पर आदिल रशीद 20 रन बनाकर राशिद खान का शिकार बने। अब महज औपचारिकता ही रह गई और आखिर में 40.3 ओवर में इंग्लैंड की पारी सिमट गई। अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 69 रनों से हरा दिया। अफगान के लिए राशिद खान और मुजीब उर रहमान ने 3-3 विकेट झटके तो वहीं नबी ने भी 2 विकेट हासिल किए।