ICC WC 2023 BAN vs NED Match Highlights: नीदरलैंड ने बांग्ला टाइगर्स को भी बनाया अपना शिकार, 87 रन से मात देकर हासिल की दूसरी जीत

ICC WC 2023 BAN vs NED Match Highlights: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शनिवार को डबल हेडर मैच खेले गए, जिसमें दूसरा मैच डे-नाइट फॉर्मेट में बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच खेला गया। इस मैच में नीदरलैंड ने एक और उलटफेर को अंजाम देते हुए बांग्लादेश को 87 रन से हराकर दूसरी जीत दर्ज की।

नीदरलैंड का दूसरा उलटफेर, बांग्लादेश को 87 रन से हराया

कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच मैच में नीदरलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी की। जो पूरे 50 ओवरों में 229 रन बनाकर ऑलआउट हो गए। इसके बाद बांग्लादेश की टीम 230 रन के टारगेट के जवाब में बांग्लादेश को नीदरलैंड के गेंदबाजों ने पूरी तरह से पस्त कर दिया और पूरी बांग्लादेशी पारी को 42.2 ओवर में 142 रन पर समेटते हुए 87 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की।

ये भी पढ़े- ICC WC 2023:  वर्ल्ड कप के 23 मैचों के बाद सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट, कौन है सबसे आगे?

नीदरलैंड की टीम बना सकी केवल 229 रन का स्कोर

इस मैच में नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद उनके सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह और मैक्स ओ डेड बुरी तरह से नाकाम रहे, जो केवल टीम के 4 रन के स्कोर पर ही पैवेलियन लौट गए। इसके बाद इस वर्ल्ड कप में पहली बार मौका पाने वाले वेस्ले बर्रेसी और कॉलिन एकरमैन ने पारी को संभाला। दोनों ही बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 59 रन जोड़े। यहां पर नीदरलैंड को एक और झटका लगा, जब टीम के 63 रन के स्कोर पर अच्छी लय में दिख रहे वेर्ले बर्रेसी को मुस्तफीजुर रहमान ने चलता किया। बर्रेसी ने 41 रनों का योगदान दिया। अगले ही ओवर में कॉलिन एकरमैन भी 15 रन बनाकर इसी स्कोर पर चलते बने।

63 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद कप्तान एडवर्ड्स और बास डी लीडे ने पारी को संभाला। दोनों ही बल्लेबाजों ने स्कोर को अभी 100 के पार ही पहुंचाया था कि यहां पर टीम के 107 के टोटल पर बास डी लीडे 17 रन बनाकर तस्कीन अहमद का शिकार बने। 107 रन पर आधी पारी पैवेलियन लौटने के बाद स्कॉट एडवर्ड्स और स्कॉट एंगलब्रेक्ट ने छठे विकेट के लिए बढ़िया रन जोड़े, दोनों बल्लेबाजों ने 78 रनों की साझेदारी की। टीम को 185 रन के योग पर एडवर्ड्स 68 रन बनाकर मुस्तफीजुर रहमान की गेंद पर चलते बने। 185 रन पर ही एंगलब्रेक्ट भी 35 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद लोगान वान बीक ने जरूर 23 रन की नाबाद पारी खेली, लेकिन पूरी नीदरलैंड की टीम 50 ओवर में 229 रन बनाकर सिमट गई। बांग्लादेश के लिए शोरिफुल, तस्कीन, रहमान और मेहदी ने 2-2 सफलताएं हासिल की।

बांग्लादेश की पारी 142 रन पर ढ़ेर, मिली शर्मनाक हार

नीदरलैंड के 230 रनों के लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश की टीम खेलने उतरी। बांग्लादेश के लिए यहां बहुत ही खराब शुरुआत रही और उनके भी दोनों ही सलामी बल्लेबाज 19 रन पर ही निपट गए। आर्यन दत्त ने लिटन दास को 3 के निजी योग पर चलता किया, तो इसके बाद लोगान वान बीक ने तंजीद को 15 के स्कोर पर आउट किया। 19 रन पर दो विकेट गिरने के बाद मेहदी हसन मिराज और नजमुल हसन शांतो खेलने आए। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने इस खराब शुरुआत से उबारने की कोशिश की।

शांतो और मेहदी ने अपनी टीम के स्कोर को 12वें ओवर में 45 रन तक पहुंचाया था, कि इसके बाद नीदरलैंड के तेज गेंदबाज पॉल वान मीकेरन की जबरदस्त गेंदबाजी देखने को मिली, जिन्होंने पहले तो नजमुल शांतो को 9 रन के निजी स्कोर पर चलता किया, तो इसके बाद टीम के 63 रन के स्कोर पर शाकीब को आउट कर बड़ा झटका दिया। शाकीब केवल 5 रन बना सके। 63 रन पर 4 विकेट गंवानें के बाद नीदरलैंड को 69 रन पर 5वां झटका लगा, जब 35 रन बनाकर अच्छी लय में दिख रहे मेहदी हसन मिराज को बास डी लीडे ने चलता किया। मीकेरन का तूफान जारी रहा और उन्होंने बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज रहीम को 1 रन के निजी स्कोर पर आउट कर 70 रन पर छठा झटका दिया।

इसके बाद महमुदुल्लाह और मेहदी हसन ने स्कोर को 108 रन तक पहुंचाया, लेकिन यहां पर मेहदी 17 रन बनाकर रनआउट हो गए, तो कुछ ही देर बाद डी लीडे ने महमुदुल्लाह को 20 रन पर आउट कर बांग्लादेश की हार तय कर दी। 113 रन पर 8वां विकेट खोने के बाद बांग्लादेश की हार निश्चित हो गई। इसके बाद मुस्तफीजुर रहमान और तस्कीन अहमद ने पारी को 142 रन पर पहुंचाया। लेकिन यहां पर 20 रन बनाकर जैसे ही रहमान आउट हुए। इसी स्कोर पर तस्कीन अहमद भी चलते बने और बांग्लादेश की पूरी टीम 42.2 ओवर में 142 रन पर ढेर हो गई और 87 रनों से शर्मनाक रूप से मैच गंवा दिया।पॉल वान मीकेरन ने केवल 23 रन खर्च कर 4 विकेट झटके जो सबसे कामयाब गेंदबाज साबित हुए।