ICC WC 2023 BAN VS AFG Match Highlights: भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के तीसरे दिन डबल हेडर मैच खेले गए। जिसमें दिन के मैच में बांग्लादेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर दमदार शुरुआत की। इस मैच में बांग्लादेश ने अफगान टीम को पूरी तरह से झकझोर दिया और आने वाले मैचों में बाकी टीमों को वॉर्निंग दे दी है।
बांग्लादेश की अफगानिस्तान पर 6 विकेट से धमाकेदार जीत
धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश के स्पिनर्स के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर अफगानिस्तान की पूरी टीम को 37.2 ओवर में केवल 156 रन के स्कोर पर ढेर कर दिया। जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 34.4 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल करते हुए 6 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।
अफगानिस्तान की टीम हुई केवल 156 रन पर ढ़ेर
यहां एशियाई क्रिकेट की दो उभरती टीमों बांग्लादेश और अफगानिस्तान के इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकीब अल हसन ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद अफगानिस्तान की टीम के लिए रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने जबरदस्त शुरुआत दिलायी। दोनों ही बल्लेबाजों ने 9वें ओवर तक 47 रन की अच्छी शुरुआत की, लेकिन 47 के स्कोर पर इब्राहिम को 22 रन के निजी स्कोर पर शाकीब ने आउट कर ब्रेक थ्रू दिलायी। इसके बाद रहमत शाह और गुरबाज ने पारी को आगे बढ़ाया। 83 रन के टीम के स्कोर पर शाकीब ने अफगान टीम को एक और झटका दिया और रहमत शाह को चलता किया, जिन्होंने 18 रन का योगदान दिया।
कप्तान शाहीदी और गुरबाज ने पारी को आगे बढ़ाया और 100 के पार पहुंचा दिया। 112 रन के योग पर मेहदी हसन मिराज ने हशमतुल्लाह शाहीदी को भी 18 के व्यक्तिगत स्कोर पर निपटा दिया। इसी स्कोर पर अच्छी लय में दिख रहे रहमनुल्लाह गुरबाज भी 47 रन बनाकर मुस्तफीजुर रहमान का शिकार बने। इसके बाद अफगानिस्तान की पारी लड़खड़ा गई और देखते ही देखते पूरी अफगान टीम 37.2 ओवर में 156 रन के स्कोर पर ही ढेर हो गई। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज और शाकीब अल हसन ने 3-3 विकेट झटके।
बांग्लादेश ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य को किया हासिल
अफगानिस्तान की टीम को 156 रन के स्कोर पर आउट करने के बाद बांग्लादेश ने अपनी पारी शुरु की। तंजिद हसन और लिटन दास ओपनिंग करने आए, लेकिन 19 रन पर ही तंजिद हसन ने 5 रन बनाकर रनआउट के रूप में अपना विकेट खो दिया। नंबर-3 पर पिछले कुछ समय से बल्ले से दम दिखा रहे मेहदी हसन मिराज को उतारा गया। 7वें ओवर में फजल हक फारूकी ने लिटन दास को बोल्ड कर 27 रन पर बांग्लादेश का दूसरा झटका। लिटन 13 रन ही बना सके। इसके बाद मेहदी हसन और नजमुल हसन शांतो ने पारी को संभाला और धीरे-धीरे रन जोड़ते रहे। मेहदी एक बार फिर से पूरी तरह कन्ट्रोल में दिखे और कईं दिलकश शॉट्स खेले।
नजमुल ने उनका भरपूर साथ दिया। दोनों ही बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी कर बांग्लादेश को मैच में एकतरफा जीत की तरफ ले आए। मेहदी हसन अपनी फिफ्टी पूरी करने के बाद 57 के स्कोर पर 29वें ओवर में नवीन उल हक की गेंद पर चलते बने। 124 रन पर तीसरा विकेट गिरने के बाद कप्तान शाकीब अल हसन खेलने पहुंचे। दोनों ने पारी को आगे बढ़ाया और बांग्लादेश जब जीत से केवल 11 रन दूर था, तो शाकीब 14 रन बनाकर अजमतुल्लाह ओमरजई की गेंद पर आउट हो गए। 146 रन पर चौथा विकेट गिरने के बाद मुश्फीकुर रहीम खेलने पहुंचे। इसके बाद नजमुल ने शानदार 59 रनों की नाबाद पारी के दम पर अपनी टीम को 34.4 ओवर में 92 गेंद बाकी रहते अपनी टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी।