ICC WC 2023 AUS vs SL Match Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने चखा पहली जीत का स्वाद, श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर दिखायी फॉर्म

ICC WC 2023 AUS vs SL Match Highlights: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया लगातार 2 हार के बाद पहली जीत हासिल करने में कामयाब रही। कंगारू टीम ने लखनऊ में खेले गए मैच में श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट का खाता खोल दिया है।

ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया

लखनऊ के श्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.3 ओवर में 209 रन बनाकर ही ढेर हो गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 210 रन के लक्ष्य को 35.2 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल करते हुए इस वर्ल्ड कप की पहली जीत दर्ज की।

ये भी पढ़े-ICC WC 2023 ENG vs AFG Match Highlights: वर्ल्ड कप के सबसे बड़े उलटफेर का शिकार बना इंग्लैंड, अफगानिस्तान ने डिफेंडिंग चैंपियन को 69 रनों से किया चित्त

श्रीलंका की टीम पहले खेलते हुए बना सकी केवल 209 रन

श्रीलंका के रेगुलर कप्तान दासुन शनाका के बाहर होने के बाद कप्तानी कुसल मेंडिस कर रहे हैं, जिन्होंने यहां टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका के लिए पाथुम निसंका और कुसल परेरा पारी की शुरुआत करने आए। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने शुरुआत के कुछ ओवर्स में संभलकर बल्लेबाजी की। एक बार सेट होने के बाद परेरा और निसंका दोनों ने लगातार शॉट्स खेले और रनरेट को बखूबी बनाए रखा। दोनों ही बल्लेबाजों ने 18वें ओवर में 100 रन जोड़ डाले। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज लगातार विकेट को तरसते दिखे। इसी बीच दोनों ही बल्लेबाजों ने अपनी फिफ्टी पूरी की।

आखिर में 22वें ओवर में कप्तान पैट कमिंस ने अपनी टीम को पहली सफलता दिलाते हुए निसंका को 61 रन के निजी स्कोर पर चलता किया। श्रीलंका का पहला विकेट 125 रन के स्कोर पर गिरा। एक मजबूत शुरुआत के बाद जबरदस्त फॉर्म में चल रहे कप्तान कुसल मेंडिस बल्लेबाजी करने आए। कुसल परेरा दूसरे छोर से दनादन चौके लगाते रहे और टीम के स्कोर को 25वें ओवर में ही 150 के पार पहुंचा दिया। परेरा बहुत ही शानदार फॉर्म में दिख रहे थे, तो कप्तान मेंडिस धीरे-धीरे जमने लगे। लेकिन तभी 27वें ओवर में पैट कमिंस ने श्रीलंका को 157 रन पर दूसरा झटका दिया, जब उन्होंने कुसल परेरा को बोल्ड कर दिया। परेरा ने 82 गेंद में 78 रन की पारी खेली। 157 रन पर दूसरा विकेट गिरने के बाद श्रीलंका की पारी बुरी तरह से लड़खड़ा गई।

यहां से एडम जाम्पा ने पिछले मैच के दोनों शतकवीर कुसल मेंडिस और सदीरा समराविक्रमा को चलता कर 166/4 का स्कोर ला दिया। पारी के 33वें ओवर में बारिश से खेल रोकना पड़ा, तब लंका का स्कोर 4 विकेट पर 178 रन था। बारिश थमने के बाद कंगारू गेंदबाजों ने श्रीलंका को निपटने में ज्यादा देर नहीं लगाई और लगातार अंतराल में विकेट लेने के चलते पूरी श्रीलंका की पारी को 43.3 ओवर में 209 रन पर ढेर कर दिया। श्रीलंका ने अपने अंतिम 9 विकेट केवल 52 रन के अंदर खो दिए। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जाम्पा ने 4 विकेट झटके, तो वहीं कमिंस और स्टार्क ने 2-2 सफलताएं हासिल की।

ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर हासिल किया लक्ष्य

श्रीलंका को 209 रन पर रोकने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी की शुरुआत की शुरुआत मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर ने की, जिन्होंने तेज अंदाज में पारी की शुरू की। दोनों ही बल्लेबाजों ने 3 ओवर में ही 24 रन जोड़ दिए, लेकिन चौथे ओवर में कंगारू टीम को दिलशान मशुशंका ने वॉर्नर को 11 और स्टीवन स्मिथ को खाता खोलने से पहले निपटा दिया और 24 रन पर 2 झटके दिए। इसके बाद मिचेल मार्श और मार्नस लाबुशेन ने पारी को संभाला और बढ़िया बल्लेबाजी की। मिचेल मार्श ने केवल 39 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की। लेकिन फिफ्टी पूरी करने के बाद वो काफी धीमा हो गए और आखिर में टीम के 81 के स्कोर पर रनआउट के रूप में अपना विकेट गंवाया।

मार्श ने 52 रन का योगदान दिया। यहां से ऑस्ट्रेलिया को जोश इंगलिस और लाबुशेन ने ड्राइविंग सीट पर ला दिया, जिन्होंने 77 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। 158 के स्कोर पर मधुशंका ने ऑस्ट्रेलिया को 1 और झटका दिया और लाबुशेन को 40 के स्कोर पर चलता किया। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने आते ही अपने खतरनाक शॉट्स खेलने शुरू कर दिए। जिसके बाद इंगलिस 192 रन पर 58 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद स्टोइनिस और मैक्सवेल ने 35.2 ओवर में अपनी टीम को 5 विकेट खोकर जीत दिला दी। मैक्सवेल 31 रन और स्टोइनिस 20 रन बनाकर नाबाद लौटे। ऑस्ट्रेलिया ने इसके साथ ही इस वर्ल्ड कप की पहली जीत हासिल की। श्रीलंका के लिए दिलशान मधुशंका ने 2 विकेट झटके।