WC 2023 AUS vs SA Match Highlights: ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका ने दी 134 रन से करारी शिकस्त, लगातार दूसरा मैच गंवाया

ICC WC 2023 AUS vs SA Match Highlights: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में गुरुवार को दो सबसे बेहतरीन टीमों में से एक ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच खेला गया। वर्ल्ड कप के इस 10वें मुकाबले में 5 बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका ने 134 रन के बड़े अंतर से मात देकर लगातार दूसरी जीत हासिल की तो वहीं ऑस्ट्रेलिया को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा।

दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 134 रन से किया परास्त

लखनऊ के श्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए क्विंटन डी कॉक के लगातार दूसरे शतक के दम पर 50 ओवर में 7 विकेट पर 311 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने शर्मनाक खेल का प्रदर्शन किया और पूरी टीम केवल 40.5 ओवर में 177 के स्कोर पर ढेर हो गई और 134 रनों से मैच गंवा दिया।

ये भी पढ़े-ICC Men’s Cricket World Cup 2023 Records

डी कॉक के शतक के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने खड़ा किया 311 रन का स्कोर

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका के लिए क्विटन डी कॉक और कप्तान टेम्बा बावुमा ने पारी की शुरुआत की। पिछले मैच में शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, लेकिन यहां कप्तान बावुमा ने डी कॉक का भरपूर साथ दिया। दोनों ही बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी की। दक्षिण अफ्रीका को 20वें ओवर में पहला झटका लगा, जब मैक्सवेल ने बावुमा को 35 के निजी स्कोर पर चलता किया। इसके बाद पिछले मैच के शतकवीर रासी वानडेर डुसेन खेलने आए, जिन्होंने डी कॉक के साथ पारी को आगे बढ़ाया।

दोनों बल्लेबाजों के बीच 50 रन की साझेदारी हुई, इसके ठीक बाद डुसेन टीम के 158 के योग पर एडम जाम्पा की गेंद पर 26 रन बनाकर आउट हुए। दूसरा विकेट गिरने पर एडेन मार्करम खेलने पहुंचे।मार्करम और डी कॉक ने पारी को आगे बढ़ाया। इसी बीच डी कॉक ने लगातार दूसरा शतक पूरा किया। शतक पूरा करने के कुछ देर बाद उन्हें 108 के निजी स्कोर पर मैक्सवेल ने बोल्ड कर दिया, जिन्होंने 106 गेंद का सामना करते हुए 8 चौके और 5 छक्के लगाए। 197 पर दक्षिण अफ्रीका ने तीसरा विकेट खोया।

इसके बाद मार्करम और हेनरिच क्लासेन ने पारी को आगे बढ़ाया और शानदार 66 रनों की साझेदारी की। बेहतरीन लय में दिख रहे मार्करम को 56 के निजी स्कोर पर कमिंस ने चलता किया। 263 पर चौथा विकेट खोने के बाद अच्छी शुरुआत के करने वाले क्लासेन भी 29 के योग पर हेजलवुड का शिकार बने। आखिर में मार्को यानसेन ने 22 गेंद में 26 रन और मिलर ने 17 रन के साथ स्कोर को 300 के पार पहुंचा दिया। दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 311 रन बनाए।  

ऑस्ट्रेलिया की टीम हुई 177 रन पर ढेर, लगातार दूसरी हार

ऑस्ट्रेलिया की टीम दक्षिण अफ्रीका के द्वारा दिए गए 312 रन के लक्ष्य के सामने उतरी, जहां डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने पारी की शुरुआत की। अभी इस जोड़ी ने केवल 27 रन ही जोड़े थे कि मार्श को 7 के निजी स्कोर पर यानसेन ने अपना शिकार बना लिया। इसी स्कोर पर डेविड वॉर्नर 13 रन बनाकर एनगिडी की गेंद पर आउट हो गए। 27 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद स्मिथ और लाबुशेन पर काफी जिम्मेदारी आ गई। लेकिन टीम के 50 रन के योग पर स्टीवन स्मिथ 19 रन के स्कोर पर एक विवादास्पद फैसले का शिकार बने, जिन्हें रबाडा ने आउट किया।

 उनके ठीक बाद जोश इंगलिस भी 5 रन बनाकर रबाडा का ही शिकार बने और ऑस्ट्रेलिया ने 56 रन पर चौथा विकेट गंवा दिया, तो कुछ देर बाद ही ग्लेन मैक्सवेल को केशव महाराज ने चलता कर 65 रन के स्कोर पर आधी पारी पैवेलियन लौटा दी। यहां मार्कस स्टोइनिस से उम्मीदें थी, लेकिन वो भी एक विवादास्पद निर्णय का ही शिकार बने, जिन्हें रबाडा ने 5 रन के स्कोर पर आउट कर दिया। कंगारू टीम ने 70 के स्कोर पर छठा विकेट खो दिया और मैच जीतने की सारी संभावना भी लगभग खत्म हो गई।

अब मार्नस लाबुशेन जो दूसरे छोर पर जमे हुए थे, उन्हें साथ देने मिचेल स्टार्क पारी के 18वें ओवर में ही आ गए। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने धीरे-धीरे टीम की नेट रनरेट की तरफ ध्यान देना शुरू किया और हार के अंतर को कम करने में लग गए।

दोनों ने जबरदस्त साझेदारी करते हुए 7वें विकेट के लिए 97 गेंद में 74 रन जोड़े। ये साझेदारी ऑस्ट्रेलिया के लिए नेट रनरेट में नुकसान से बचाने में अच्छी रही, टीम के 139 रन के स्कोर पर मिचेल स्टार्क 51 गेंद में 27 रन बनाकर 33.3 ओवर में मार्को यानसेन की गेंद पर आउट हुए।

इसके बाद कप्तान पैट कमिंस उतरे। लेकिन इसके बाद ही मार्नर लाबुशेन भी 74 गेंद में 46 रन बनाकर केशव महाराज के शिकार बने। इसके बाद पैट कमिंस ने कुछ शॉट्स खेलकर टीम के स्कोर को 177 रन तक पहुंचाया। लेकिन कमिंस के 22 रन पर आउट होने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम 40.5 ओवर में 177 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया को 134 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने 3 विकेट झटके तो वहीं यानसेन, महाराज और शम्सी को 2-2 सफलताएं मिली।

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें