ICC WC 2023 AUS vs PAK Match Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रन से हराकर हासिल की लगातार दूसरी जीत, वॉर्नर-मार्श ने ठोके शतक

ICC WC 2023 AUS vs PAK Match Highlights: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 18वां मुकाबला खेला गया। बैंगलुरू में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 62 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रन से हराया

बैंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी सलामी जोड़ी मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर के तूफानी शतकों की मदद से 50 ओवर में 9 विकेट पर 367 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में पाकिस्तान ने जीत का भरपूर प्रयास किया, लेकिन पूरी टीम 45.3 ओवर में 305 रन बनाकर ढेर हो गई और कंगारू टीम ने मैच को 62 रनों से अपने नाम किया।

ये भी पढ़े- Rohit Sharma:  गेंदबाजों का चालान काटते-काटते हिटमैन कटवा बैठे खुद का चालान, 200 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गाड़ी चलाने पर कटे 3 चालान

मार्श और वॉर्नर के शतकों से ऑस्ट्रेलिया ने खड़ा किया 367 रन का स्कोर

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने यहां पर अपने फेवर में गिरते ही पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पाकिस्तान ने अपने उपकप्तान शादाब खान को बाहर कर उसामा मीर को शामिल किया। ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी। डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने पारी की शुरुआत की। वॉर्नर को शुरुआत में ही जीवनदान मिल गया। जिसके बाद दोनों ही बल्लेबाज संभलकर खेले। लेकिन एक बार जमने के बाद वॉर्नर और मार्श दोनों ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। इसी बीच हारिस राउफ के एक ही ओवर में 24 रन कूटने के बाद तो ये दोनों बल्लेबाज काफी हावी दिखने लगे। इन्होंने अपनी मन मर्जी से जहां चाहा, जिसे चाहा खूब रन कूटे। देखते ही देखते दोनों ही बल्लेबाजों ने अपनी फिफ्टी पूरी करने के बाद शतक के करीब आ गए। दोनों बल्लेबाजों में पहले शतक बनाने की होड़ दिखा और वॉर्नर ने 85 गेंद में सेंचुरी पूरी की।

इसी ओवर में ही मिचेल मार्श ने भी 100 गेंद के सैकड़ा ठोक दिया। पाकिस्तान के गेंदबाज पूरी तरह से असहाय दिखने लगे। 259 रनों की ठोर और तेज तर्रार शुरुआत के बाद ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा, जब 34वें ओवर में शाहीन शाह अफरीदी ने मिचेल मार्श को आउट कर अपनी टीम को पहली सफलता दिलायी। मार्श ने 108 गेंदों में 10 चौके और 9 छक्कों की मदद से 121 रन की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद रन गति को तेज करने ग्लेन मैक्सवेल को बुलाया, लेकिन वो पहली ही गेंद पर शाहीन को विकेट दे बैठे। एक के बाद एक 2 विकेट गिरने पर स्टीवन स्मिथ बैटिंग करने आए। स्मिथ ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके और 7 रन ही बनाकर उसामा मीर को रिटर्न कैच दे बैठे।

284 रन पर तीसरा विकेट गिरने के बाद मार्कस स्टोइनिस बैटिंग करने पहुंचे। इसी बीच वॉर्नर ने 116 गेंद में 150 रन पूरे किए। वॉर्नर तेजी के साथ दोहरे शतक की तरफ बढ़ रहे थे, लेकिन वो टीम के 325 के स्कोर पर 124 गेंद में 163 रन की जबरदस्त पारी खेलकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और 9 छक्के जड़े। उनके आउट होते ही पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने कंगारू पारी के बिखेर दिया और 400 पार स्कोर को 50 ओवर में 9 विकेट पर 367 रन पर थाम लिया। शाहीन अफरीदी ने 5 विकेट झटके, तो वहीं हारिस राउफ को भी 3 सफलता मिली।

पाकिस्तान ने दी कड़ी टक्कर, लेकिन टीम हुई 305 पर आउट

ऑस्ट्रेलिया के 367 रन के पहाड़ जैसे स्कोर के जवाब में पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी। इस आसान पिच पर पाकिस्तान के लिए अब्दुल्ला शफीक और ईमाम उल हक ने पारी की शुरुआत की। दोनों ही बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए स्कोर को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया। पाकिस्तान के सलामी जोड़ी क्रीज पर टिक गई और लगातार रन बनाते रहे। दोनों ही बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को पहले विकेट के लिए काफी तरसाया और दोनों ने 100 की साझेदारी कर डाली। कुछ ही देर में दोनों बल्लेबाजों ने अपने-अपने पचास पूरे किए। पाकिस्तान ने 21 ओवर में ही 134 रन की साझेदारी कर टीम को जीतने के बारे में बढ़ने को प्रेरित किया। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया को मार्कस स्टोइनिस ने ब्रेक थ्रू दिलायी, जिन्होंने 22वें ओवर में पहली ही गेंद पर अब्दुल्ला शफीक को 64 के निजी स्कोर पर मैक्सवेल के हाथों कैच कराया।

134 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद कप्तान बाबर आजम खेलने आए। बाबर ने आते ही कुछ अच्छे शॉट्स खेले, लेकिन इसी बीच मार्कस स्टोइनिस ने अपने दूसरे ओवर में ईमाम की पारी पर भी ब्रेक लगा दिया और उन्हें टीम के 154 के स्कोर पर आउट कर दिया। ईमाम ने 70 रन की पारी खेली। 27वें ओवर में एडम जाम्पा ने पाकिस्तान को एक करारा झटका दिया, जहां उन्होंने कप्तान बाबर आजम को 18 के निजी स्कोर पर चलता किया। पाकिस्तान ने 175 रन पर तीसरा विकेट खोया। यहां से एक बार फिर से मोहम्मद रिजवान टीम के लिए ढाल बने। उन्होंने साऊद शकील के साथ पारी को आगे बढ़ाया और दोनों ही बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 57 रन जोड़े, लेकिन इसके बाद पैट कमिंस ने 33वें ओवर में साऊद शकील को 30 रन के स्कोर पर आउट कर पाकिस्तान को 232 रन पर चौथा झटका दिया।

इसके बाद इफ्तिखार अहमद ने आते ही ऑस्ट्रेलिया के खेमे में खलबली मचाते हुए एक के बाद एक 3 छक्के जड़ डाले। खतरनाक दिख रहे इफ्तिखार की पारी को एडम जाम्पा ने रोक लिया और उन्हें टीम के 259 रन के स्कोर पर चलता किया। इफ्तिखार ने 20 गेंद में 26 रन बनाए। इसके बाद मोहम्मद रिजवान को भी एडम जाम्पा ने 46 के निजी स्कोर पर चलता कर पाकिस्तान की उम्मीदों को खत्म कर दिया। आखिर में पाकिस्तान की पूरी पारी 45.3 ओवर में 305 रन बनाकर आउट हो गई। और कंगारू टीम ने मैच को 62 रन से जीत लिया। एडम जाम्पा ने एक बार फिर से शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके।