ICC WC 2023 AUS vs ENG Match Highlights: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर देखने को मिल रहे हैं, जिसमें शनिवार को एक बड़ा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया। अहमदाबाद में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लिश टीम को 33 रन से हराकर सेमीफाइनल की तरफ कदम बढ़ा दिया है। तो वहीं डिफेंडिंग चैंपियन इस टॉप-4 की रेस से बाहर हो गई है।
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 33 रन दी मात
अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 286 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की एक बार फिर से जीत से वंचित रह गई और 48.1 ओवर में 253 रन के स्कोर पर ढेर हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने मैच को 33 रन से जीत लिया।
ये भी पढ़े-IPL Auction: IPL 2024 Auction Date, Venue, Time, Teams Salary Cap
ऑस्ट्रेलिया ने खड़ा किया 286 रनों का स्कोर
यहां इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने एक बार फिर से टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी लेकिन सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड दूसरे ही ओवर में 11 रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पर चलते बने। इसके बाद फॉर्म में चल रहे डेविड वॉर्नर भी कुछ खास नहीं कर सके और केवल 15 रन बनाकर छठे ही ओवर में क्रिस वोक्स का ही शिकार बने। 38 रन पर दो खोने के बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी को स्टीवन स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने संभाला।
दोनों ही बल्लेबाजों ने स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। लेकिन 22वें ओवर में टीम के 113 रन के स्कोर पर स्टीवन स्मिथ 44 रन बनाकर आदिल रशीद की गेंद पर आउट हो गए। 25वें ही ओवर में नए बल्लेबाज जोश इंगलिस को आदिल रशीद ने चलता किया और टीम को 117 रन पर चौथा झटका दिया। इसके बाद लाबुशेन और कैमरन ग्रीन ने पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों ही बल्लेबाजों ने 61 अहम रन जोड़े ही थे कि तभी 33वें ओवर में मार्नस लाबुशेन को 71 रन(83 गेंद, 7 चौके) के स्कोर पर मार्क वुड ने चलता किया। ऑस्ट्रेलिया ने 178 रन पर आधी पारी खो दी। इसके बाद मार्कस स्टोइनिस खेलने आए।
ग्रीन और स्टोइनिस ने पारी को आगे बढ़ाया। 223 रन पर डेविड विली ने कैमरन ग्रीन को बोल्ड करके बड़ा झटका दिया। ग्रीन ने 47 रन बनाए। स्टोइनिस का साथ देने अब खुद कप्तान पैट कमिंस मैदान में पहुंचे। लेकिन टीम के 247 रन के स्कोर तक पैट कमिंस भी पैवेलियन जा बैठे। इसके बाद एडम जाम्पा ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। गेंद हाथ में होने में गेंद से करामात दिखाने वाले जाम्पा ने आज बल्ले से खूब दम दिखाया और स्टार्क के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 285 रन तक पहुंचा दिया। जाम्पा 19 गेंद में 29 रन बनाकर आउट हो गए। और फिर क्रिस वोक्स ने मिचेल स्टार्क को भी आउट कर ऑस्ट्रेलिया की पारी 49.3 ओवर में 286 के स्कोर पर समेट दी।
इंग्लैंड की टीम 253 रन के स्कोर पर सिमटी
इंग्लैंड को इस मैच में जीत के लिए 287 रनों का लक्ष्य मिला। जिसके जवाब में जॉनी बेयरेस्टो और डेविड मलान ने पारी की शुरुआत की। लेकिन मिचेल स्टार्क ने पहली ही गेंद पर बेयरेस्टो को गोल्डन डक पर शिकार किया। बिना खाता खोले पहला विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड के लिए अनुभवी बल्लेबाज जो रूट खेलने आए। लेकिन रूट 13 रन बनाकर स्टार्क का ही शिकार बने। इंग्लैंड ने 19 रन पर दूसरा विकेट खो दिया। इसके बाद बेन स्टोक्स खेलने पहुंचें। बेन स्टोक्स और डेविड मलान ने पारी को आगे बढ़ाया और समझदारी से बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया। यहां पर पारी के 23वें ओवर में पैट कमिंस ने डेविड मलान को 50 के निजी स्कोर पर चलता किया।
103 रन पर तीसरा विकेट गिरने के बाद 26वें ओवर में ही एडम जाम्पा ने कप्तान जोस बटलर को 1 रन के स्कोर पर ही आउट कर 106 रन पर चौथा झटका दिया। इंग्लैंड की टीम फिर से बैकफुट पर आ गई। अब बेन स्टोक्स ने मोइन अली के साथ बेहतरीन साझेदारी की। दोनों ही बल्लेबाजों ने 5वें विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की। तभी 35.3 ओवर में एडम जाम्पा ने बढ़िया लय में दिख रहे बेन स्टोक्स को चलता कर बड़ा झटका दिया। स्टोक्स ने 64 रन की पारी खेली। 169 रन पर 5वां विकेट गिरने के बाद लियाम लिविंगस्टोन भी कुछ खास नहीं कर सके और वो भी केवल 2 रन बनाकर कमिंस का शिकार बने। इंग्लैंड ने 174 रन पर छठा विकेट खो दिया। इसके बाद टीम को 186 के स्कोर पर मोइन अली भी 42 रन बनाकर जाम्पा की गेंद पर चलते बने। यहां से क्रिस वोक्स और डेविड विली ने स्कोर को 216 रन तक पहुंचाया,
लेकिन विली को जोश हेजलवुड ने 15 के स्कोर पर आउट करते हुए 8वां झटका दिया। इसके बाद क्रिस वोक्स ने कुछ शॉट्स खेले और ऑस्ट्रेलिया को तय लग रही जीत को थोड़ी देर तक दूर रखा। दूसरी तरफ आदिल रशीद भी रन बनाने लगे। दोनों ने स्कोर को 240 के पार पहुंचाया। आखिर में इस साझेदारी को मार्कस स्टोइनिस ने तोड़ा, जिन्होंने 48वें ओवर में क्रिस वोक्स को टीम के 253 रन के स्कोर पर चलता किया। वोक्स ने बढ़िया 32 रन की पारी खेली। इसी स्कोर पर जोश हेजलवुड ने आदिल रशीद को 20 रन के स्कोर पर आउट कर अपनी टीम को 33 रन से जीत दिला दी। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 5वीं जीत हासिल कर 10 अंक जुटा लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जाम्पा ने 3 विकेट झटके।