ICC WC 2023 AFG vs NED Match Highlights: अफगानिस्तान का एक और धमाका, नीदरलैंड को 7 विकेट से मात देकर सेमीफाइनल की तरफ बढ़ाएं कदम

ICC WC 2023 AFG vs NED Match Highlights: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शुक्रवार को अफगानिस्तान और नीदरलैंड के बीच मैच खेला गया। लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान ने अपनी लय बरकरार रखी और नीदरलैंड को 7 विकेट से हराकर सेमीफाइनल के लिए एक और मजबूत कदम आगे बढ़ाया है।

अफगानिस्तान ने 7 विकेट से नीदरलैंड को किया परास्त

लखनऊ के श्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में नीदरलैंड की टीम की बल्लेबाजी काफी खराब रही और 46.3 ओवर में 179 रन बनाकर ढेर हो गई। इसके जवाब में अफगानिस्तान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 31.3 ओवर में ही 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

ये भी पढ़े-IPL Auction: IPL 2024 Auction Date, Venue, Time, Teams Salary Cap

नीदरलैंड की टीम केवल 179 रन बनाकर सिमटी

यहां पर नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। नीदरलैंड के लिए इस मैच में वेस्ले बर्रेसी और मैक्स ओ डैड ने पारी की शुरुआत की, लेकिन पहले ही ओवर में टीम के 3 रन के स्कोर पर बर्रेसी 1 रन बनाकर मुजीब का शिकार बने। इसके बाद कॉलिन एकरमैन खेलने आए। एकरमैन और मैक्स ओ डैड ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने अफगान के गेंदबाजों को बखूबी खेला और 8 ओवर में ही 50 रन जोड़ दिए। नीदरलैंड ने 12 ओवर तक 73 रन बना डाले थे।

लेकिन तभी विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ। जहां 11.3 ओवर में मैक्स रनआउट के रूप में अपना विकेट गंवा बैठे। एकरमैन के साथथ गफलत के चलते रन आउट होने से पहले उन्होंने 40 गेंद में 9 चौके जड़े। ये मजबूत साझेदारी टूटने के बाद नीदरलैंड के बल्लेबाजों की विकेट के बीच दौड़ बहुत ही हैरान करने वाली रही। टीम का तीसरा विकेट भी कॉलिन एकरमैन के रूप में रनआउट ही हुआ। 92 रन पर तीसरा विकेट गंवाया, एकरमैन ने 29 रन की पारी खेली। इसके बाद कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स पहली ही गेंद पर रन आउट हो गए। साथ ही बास डी लीडे मोहम्मद नबी का शिकार बने और नीदरलैंड ने 97 रन पर आधी पारी खो दी। इसके बाद साइब्रैंड एंगलब्रेक्ट ने एक छोर पकड़े रखा और लगातार रन बनाए।

टीम के 113 रन के स्कोर पर साकीब जुल्फिकार भी नूर अहम का शिकार बने। इसके बाद एंगलब्रैक्ट ने छोटी-छोटी साझेदारी कर टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया। तभी शानदार लय में दिख रही एंगलब्रैक्ट भी टीम के 152 के स्कोर पर रनआउट हो गए। उन्होंने 86 गेंद में 58 रन की पारी खेली। इसके बाद नीदरलैंड की टीम 46.3 ओवर में 179 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी को 3 सफलताएं मिली, जबकि 4 बल्लेबाज रन आउट हुए।

अफगानिस्तान ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य किया हासिल

अफगानिस्तान को नीदरलैंड ने जीत के लिए 180 रन का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में उनके लिए रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने पारी की शुरुआत की। इन दोनों बल्लेबाजों ने सधी हुई शुरुआत की, तभी छठे ओवर में लोगान वान बीक ने रहमानुल्लाह गुरबाज को 10 रन के निजी स्कोर पर चलता किया। अफगानिस्तान को 27 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद रहमत शाह खेलने आए। जादरान और रहमत ने स्कोर को आगे बढ़ाय़ा। अभी स्कोर 55 रन पर ही पहुंचा था कि इब्राहिम जादरान को वानडेर मर्व ने चलता किया।

जादरान 20 रन बना सके। इसके बाद रहमत शाह और कप्तान हशतुल्लाह शाहीदी ने कमाल की बल्लेबाजी की। दोनों ही बल्लेबाजों ने अपनी टीम के स्कोर को पहले तो 100 के पार पहुंचाया। जिसके बाद भी स्कोर को लगातार आगे बढ़ाया। इसी बीच रहमत शाह ने एक और फिफ्टी पूरी की। अफगानिस्तान को 129 रन पर तीसरा झटका लगा, जब 23वें ओवर में रहमत शाह 52 रन बनाकर आउट हुए। तीसरा विकेट गिरने के बाद अजमतुल्लाह उमरजई खेलने आए। इन्होंने एक बार फिर से शानदार पारी खेली।

उमरजई और हशमतुल्लाह ने अपनी टीम को बहुत ही आसानी के साथ 31.3 ओवर में लक्ष्य तक पहुंचा दिया और अफगानिस्तान ने 7 विकेट की जीत के साथ चौथी जीत दर्ज की। शाहीदी 64 गेंद में 56 रन बनाकर नाबाद रहे, तो वहीं उमरजई भी 28 गेंद में 32 रन बनाकर नॉट आउट लौटे। अफगानिस्तान ने जीत से अंक तालिका को फंसा दिया है।