ICC WC 2023: 5 खिलाड़ी जो अब तक के सफर के बाद प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के हैं सबसे प्रबल दावेदार

ICC WC 2023: भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। यहां वर्ल्ड कप के इस 13वें एडिशन में अभी 2 सप्ताह का सफर तय होने को है, जहां एक से एक रिकॉर्ड्स से लेकर उलटफेर भी देखने को मिल चुका है। सोमवार को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच इस टूर्नामेंट का 14वां मुकाबला खेला गया।

इस मैच के बाद कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। तो कुछ बड़े नाम अब तक नाकाम भी रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं वर्ल्ड कप के शुरुआती 12 दिन में खेले गए 14 मैचों के बाद वो 5 खिलाड़ी जो प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की रेस में हैं सबसे आगे….

रोहित शर्मा (भारत)

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा का बल्ला इस वर्ल्ड कप में अपने पूरे उफान पर दिख रहा है। हिटमैन भले ही पहले मैच में खाता नहीं खोल पाए थे, लेकिन उनकी तकड़ी हिट्स से अगले दो मैचों में गेंदबाजों में खौफ पैदा कर दिया है। वो इस टूर्नामेंट में अब तक खेले 3 मैचों में 72.33 की औसत और 141.83 की खतरनाक स्ट्राइक रेट से 217 रन बना चुके हैं। उन्होंने इस दौरान 1 शतक और एक अर्धशतक अपने नाम किया है। वो अपनी इस मौजूदा फॉर्म से प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट की कतार में शामिल हैं।

डेवॉन कॉनवे (न्यूजीलैंड)

न्यूजीलैंड की टीम को स्टार सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे ने एक अलग ही विश्वास दिला दिया है। इस कीवी बल्लेबाज की फॉर्म पहले ही मैच से गजब की लग रही है, जो रनों का अंबार लगा रहे हैं। पहले ही मैच में 152 रन की जबरदस्त पारी खेलने वाले कॉनवे इस टूर्नामेंट में अब तक खेले 3 मैचों में 229 रन बना चुके हैं। उन्होंने 114.50 की औसत से 104 के करीब की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। कॉनवे का ये कमाल देखते हुए वो भी टूर्मामेंट के बेस्ट खिलाड़ी बनने के दावेदार हैं।

जसप्रीत बुमराह (भारत)

इंटरनेशनल क्रिकेट से करीब 11 महीनों तक दूर रहने के बाद किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह ऐसी फॉर्म दिखाएंगे। बूम-बूम बुमराह बहुत ही जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे हैं, जिन्हें खेलना बल्लेबाजों के लिए मुश्किल हो गया है। इस वर्ल्ड कप के अब तक के मैचों में उन्होंने 3 मैचों में ही 8 विकेट झटक लिए हैं। उन्होंने 11.64 की औसत और 3.44 की इकॉनोमी से रन खर्च किए हैं। वो अपने इस अंदाज से तो प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के दावेदार हो सकते हैं।

क्विंटन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका)

वर्ल्ड कप के बाद संन्यास की घोषणा कर चुके दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज इस टूर्नामेंट को अपने करियर में सबसे यादगार बनाना चाह रहे हैं। अब तक खेले 2 मैचों में 2 शतक बना चुके डी कॉक बहुत ही जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने अब तक केवल 2 मैच खेले हैं, जिसमें वो 104.50 की औसत और 110 की स्ट्राइक रेट के साथ 209 रन बना चुके हैं। जिस फॉर्म में वो नजर आ रहे हैं, वो इस बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की रेस में बने रह सकते हैं।

मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान)

भारत की सरजमीं पर पहली बार खेलने उतरे पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज ने जब से भारत में कदम रखा है, तभी से अलग ही अंदाज में दिख रहे हैं। यहां की जमीं उन्हें खूब रास आ रही है, जो वॉर्म अप मैच से लेकर शुरुआती 3 मैचों में रनों की बारिश कर रहे हैं। मोहम्मद रिजवान इस वर्ल्ड कप के अब तक के मैचों में सबसे ज्यादा 248 रन बना चुके हैं। इस स्टार पाकिस्तानी बल्लेबाज ने 124 की औसत के साथ ही 93.58 की स्ट्राइक रेट दर्ज की है।