World Cup 2023 के लिए नीदरलैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, ये स्टार खिलाड़ी कर सकता है सबको हैरान

World Cup 2023 Netherland Squad: अगले महीनें से भारत में शुरू हो रहे वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीमों के स्क्वॉड के घोषित होने का सिलसिला जारी है।

5 अक्टूबर से भारत में आगाज होने वाले इस मेगा इवेंट के लिए आईसीसी के द्वारा 5 सितंबर की डेडलाइन दी गई थी, लेकिन इसके बाद भी टीमों के चयन जारी है, इसी लिस्ट में अब एक और टीम का नाम जुड़ गया है, जहां गुरुवार को नीदरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।

नीदरलैंड की टीम का हुआ ऐलान, 15 खिलाड़ियों को मिली जगह

आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर राउंड की उपविजेता टीम रही नीदरलैंड के लिए स्कॉट एडवर्ड्स ही कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। उनके नेतृत्व में नीदरलैंड की टीम में कुछ स्टार खिलाड़ी चुने गए हैं, तो साथ ही रूलोफ वानडर मर्व और कॉलिन एकरमैन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है। दक्षिण अफ्रीकी मूल के ऑलराउंडर खिलाड़ी रुलोफ वानडर मर्व को इंटरनेशनल क्रिकेट का अच्छा अनुभव है, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के लिए ही की थी और वहां कईं मैचों में खेले।

ICC WC 2023

ये भी पढ़े-SA vs AUS 1st ODI Pitch Report in Hindi: मैंगौंग ओवल में गेंदबाजों का रहेगा कहर या धमाल मचाएंगे बल्लेबाज, पिच को लेकर ये है अपडेट

नीदरलैंड की टीम में कईं भारतीय मूल के खिलाड़ी शामिल

नीदरलैंड क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे में हुए आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर राउंड में कमाल का प्रदर्शन करते हुए इस वर्ल्ड कप के लिए जगह बनायी। जिसमें उनके कईं खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था। जिसमें कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स से लेकर लोगान वान बीक और बास डी लीडे ने भी बेहतरीन प्रदर्शन कर काफी प्रभावित किया था। साथ ही भारतीय मूल के विक्रम सिंह और तेजा निदामानुरु ने भी बढ़िया खेल दिखाया था। गेंदबाजी में उनके पास आर्यन दत्त भी थे, जिन्हें इस बार मौका मिला है। इन स्टार भारतीय मूल के खिलाड़ियों से भारत में नीदरलैंड की टीम को काफी उम्मीदें हैं।

World Cup 2023 Netherland Squad

नीदरलैंड का फुल स्क्वॉड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ’डोड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामानुरु, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वान डर मर्व, लोगान वान बीक, आर्यन दत्त, रेयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी, साकिब ज़ुल्फ़िकार, शारिज़ अहमद, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट

Bharat World Cup 2023 Squad Name: विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा, जानिये किसको मिली जगह कौन हुआ बाहर

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज