ICC Tournment Prize Money: महिला क्रिकेट को आईसीसी से मिली बड़ी सौगात, अब पुरुष क्रिकेट के बराबर मिलेगी ईनामी राशि

ICC Tournment Prize Money: दुनिया में चाहे कोई भी सेक्टर क्यों ना हो, वहां पर हमेशा ही महिलाओं को पुरुषों के मुकाबले कम ही आंका जाता रहा है। ऐसा क्रिकेट गलियारों में भी शुरु से ही देखा जा रहा है। क्रिकेट के खेल में पुरुष टीम और महिला टीम दोनों ही सालों से खेल रहे हैं, लेकिन पुरुषों के मुकाबलें महिला क्रिकेट को हर मामले में कमतर ही माना जाता रहा है। लेकिन आईसीसी ने गुरुवार को महिला क्रिकेट को एक बहुत ही बड़ी सौगात दी है।

आईसीसी का ऐतिहासिक फैसला, अब महिला क्रिकेट में पुरुष की तरह मिलेगी समान ईनामी राशि

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने 13 जुलाई, गुरुवार को महिला क्रिकेट को लेकर एक ऐतिहासिक फैसला किया है। जहां महिला क्रिकेट के आईसीसी टूर्नामेंट्स में महिला क्रिकेट टीमों को अब पुरुषों क्रिकेट टूर्नामेंट के बराबर ही ईनामी राशि देने का फैसला किया है। इस फैसले के बाद दुनियाभर के वूमेंस क्रिकेटर्स में खुशी की लहर दौड़ गई है।

ICC Tournment Prize Money
ICC Tournment Prize Money

ये भी पढ़े- ICC WC 2023: अगर आप ईडन गार्डन में देखना चाहते हैं वर्ल्ड कप मैच, तो जान लें टिकट का प्राइज, CAB ने कर दी टिकट की प्राइज का ऐलान

महिला और पुरुष क्रिकेट में बराबर होगी प्राइज मनी

आईसीसी की दक्षिण अफ्रीका के शहर डरबन में वार्षित सम्मेलन चल रहा है। इस सम्मेलन में इंटरनेशनल क्रिकेट को लेकर इसकी सबसे बड़ी संस्था आईसीसी ने कईं तरह के विषय पर चर्चा की। इसी बीच महिला क्रिकेट को कभी ना भूलने वाली खास सौगात दी है। यानी अब आईसीसी के सभी महिला टूर्नामेंट्स में पुरुष क्रिकेट के टूर्नामेंट्स की तरह ही बराबर प्राइज मनी दी जाएगी।

इसे लेकर आईसीसी के चैयरमैन ग्रेग बकार्ले ने कहा कि, यह खेल के इतिहास में महत्वपूर्ण क्षण है और मुझे इस बात की खुशी है कि आईसीसी टूर्नामेंट में भाग लेने वाले पुरुष और महिला क्रिकेटरों को एक समान रुप से प्राइज दिया जाएगा।

आईसीसी के फैसले पर जय शाह ने जतायी खुशी

इस बहुत ही बड़े और ऐतिहासिक फैसले के बाद बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भी खुशी व्यक्त की है। जय शाह ने आईसीसी को टैग करते हुए इस फैसले के तुरंत बाद ट्वीट कर लिखा कि “मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि लैंगिक समानता और समावेशिता की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। पुरस्कार राशि पुरुषों और महिलाओं के लिए इवेंट में अब समान होगी। हम साथ मिलकर बढ़ते हैं।”

उन्होंने आगे लिखा कि, मैं इस महत्वपूर्ण प्रयास को हासिल करने में मदद करने के लिए साथी बोर्ड सदस्यों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। आइए ऐसे भविष्य की दिशा में काम करें जहां क्रिकेट दुनिया भर में फलता-फूलता रहे।

For the Latest Update Join Our WhatsApp GroupClick Here
For the Latest Update Join Our Telegram ChannelClick Here

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज