T20 World Cup 2024 Schedule: जानिए कब और कहाँ खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप 2024

ICC T20 World Cup 2024 Schedule: भारत की सरजमीं पर इस साल कुछ ही महीनों के बाद होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 पर हर किसी की नजरें लगी हुई हैं।

फैंस इस महाकुंभ का तो बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन साथ ही प्रशंसकों की अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका की सह मेजबानी में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20WC 2024 Schedule )को लेकर भी उत्सुकता साथ तौर पर देखी जा सकती है। फटाफट क्रिकेट के इस मेगा इवेंट के शेड्यूल का फैंस को बहुत ही बेताबी के साथ इंतजार कर रहे हैं।

T20 World Cup 2024

DatesJune to July 2024
HostsWest Indies and the United States
VenueThe United States and the West Indies
AdministratorICC
FormatT20 International, Group Stage and Knockout
Participants Teams20
Matches55
Official Websitehttps://www.t20worldcup.com/

T20 World Cup 2024 Schedule

वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के 9वें एडिशन के शेड्यूल को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आयी है, जिसके बाद हमारे क्रिकेट फैंस राहत की सांस लेते हुए नजर आएंगे। अगले साल होने वाले टी20 क्रिकेट के इस महासमर के शुरुआत की तारीख सामने आ रही है, तो साथ ही ये टूर्नामेंट कब से कब तक खेला जाएगा, इसकी भी जानकारी मिल रही है।

T20 WC 2024

ये भी पढ़े- ICC Cricket World Cup 2023 Venues: 46 दिन, 48 मैच, 10 वेन्यू, जानें किस मैदान में कब और किनके बीच होगी भिड़ंत

वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले वर्ल्ड कप का 4 जून से होगा आगाज

T20 World Cup 2024 Dates: क्रिकेट की सबसे प्रतिष्ठित वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार इस टी20 वर्ल्ड कप का आगाज अगले साल यानी 2024 में 4 जून (T20 World Cup 2024 Schedule) से होगी, तो वहीं इस टूर्नामेंट का समापन 30 जून को होने वाले फाइनल मैच के साथ हो जाएगा। खबरों की माने तो वेस्टइंडीज और संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के मिलाकर कुल 10 वेन्यू निर्धारित किए गए हैं। बताया जा रहा है कि आईसीसी ने पिछले ही दिनों इन वेन्यू का निरीक्षण किया और इसके बाद 10 मैदानों को आईसीसी वर्ल्ड कप के आयोजन के लिए शॉर्ट लिस्टेड किया गया है।

T20 World Cup 2024 Venues in US

वेस्टइंडीज-अमेरिका सहित कुल 15 टीमों ने कर लिया क्वालिफाई

T20 World Cup 2024 Teams List: कैरेबियाई और यूएसए को पहले से ही इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी मिल चुकी है। जिसमें 4 जून से 30 जून तक होने वाले वर्ल्ड कप के लिए कुल 20 टीमें शिरकत करेंगी। जिसमें से 15 टीमों ने क्वालिफाई कर लिया है।

इसमें वेस्टइंडीज और अमेरिका को होस्ट होने के नाते सीधे तौर पर एन्ट्री मिल गई है, तो वहीं हाल ही में पापुआ न्यू गिनी, स्कॉटलैंड और आयरलैंड ने भी क्वालीफाई कर लिया है। इसके अलावा 10 प्रमुख टीमें भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नीदरलैंड ने पहले से ही इसके लिए अपना नाम सुनिश्चित कर लिया है। अब बची 5 टीमें क्वालिफायर राउंड के जरिए जगह बना लेंगी।

T20 World Cup 2024 Qualified Teams

Means of qualificationDateBerthsQualified
HostsNovember 20212United States
West Indies
T20 World Cup 2022 (Top 8 teams)November 20228Australia
England
India
Netherlands
New Zealand
Pakistan
South Africa
Sri Lanka
T20 World Cup 2022 (Next 2 ranked teams)14 November 20222Afghanistan
Bangladesh
Europe Qualifier20–28 July 20232Ireland
Scotland
East Asia-Pacific Qualifier22–29 July 20231Papua New Guinea
Americas Qualifier30 September–7 October 20231TBD
Asia Qualifier30 October–9 November 20232TBD
Africa Qualifier20 November–1 December 20232TBD
Updated till July 31, 2023

9वें एडिशन के फॉर्मेट में किया जाएगा बदलाव, सुपर-8 राउंड की होगी वापसी

T20 World Cup 2024 Format: टी20 वर्ल्ड कप का 7वां और 8वां एडिशन 2021 और 2022 में खेला गया था, जिसमें जिस फॉर्मेट के तहत टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जहां टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया था, लेकिन इस बार फॉर्मेट में बदलाव किया जा रहा है।

2024 के वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमों में 16 टीमें क्वालिफायर राउंड खेलने के बाद मुख्य टूर्नामेंट में जगह बनाएंगी। जिन्हें इस बार 2 ग्रुप की बजाय 4 ग्रुप में 4-4 टीमों में बांटा जाएगा। जिसमें से सभी ग्रुप की टॉप-2 टीमें अगले राउंड यानी सुपर-8 में प्रवेश करेंगी। क्वार्टर फाइनल राउंड में टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी और इसमें से टॉप-2 टीमों के बीच खिताबी भिड़ंत होगी।

FAQs

2024 t20 विश्व कप की मेजबानी कौन करेगा?

2024 टी20 विश्व कप की मेजबानी संयुक्त रूप से अमेरिका और वेस्टइंडीज करेगा।

2027 क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी कौन करेगा?

2027 क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे करेगा। टूर्नामेंट

क्या रोहित शर्मा खेलेंगे 2024 टी20 वर्ल्ड कप?

हाँ, रोहित शर्मा 2024 में टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे और टीम इंडिया की कप्तानी भी करते हुए नजर आ सकते है।

2024 से पुरुष टी20 विश्व कप में कितनी टीम शामिल होगी?

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 20 टीमें शामिल है।

T20 वर्ल्ड कप 2024 कब और कहां होगा?

T20 वर्ल्ड कप 2024 एक रिपोर्ट के अनुसार 4 जून 2024 से अमेरिका और वेस्टइंडीज में शुरू होगा।

2024 का वर्ल्ड कप कब शुरू होगा?

2024 का वर्ल्ड कप 4 जून 2024 से शुरू होगा।

For the Latest Update Join Our WhatsApp GroupClick Here
For the Latest Update Join Our Telegram ChannelClick Here

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज