ICC Qualifiers 2023 WI vs NED:नीदरलैंड ने किया धमाका, सुपर ओवर में वर्ल्ड रिकॉर्ड 30 रन ठोककर वेस्टइंडीज को दी शिकस्त

ICC Qualifiers 2023 WI vs NED:क्रिकेट सर्किट में अब रोमांच की सारी हदें ही पार होने लगी है। टी20 फॉर्मेट ने बल्लेबाजों के खेलने का अंदाज ही ऐसा बदल डाला है कि अब सुपर ओवर में भी रनों का अंबार लगने लगा है। जहां सोमवार को जिम्बाब्वे में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 के क्वालिफायर राउंड मैचों में देखने का मिला, जहां एक सुपर ओवर में नीदरलैंड जैसी कमजोर टीम ने वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित कर पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया।

नीदरलैंड ने सुपर ओवर में 30 रन कूटे, वेस्टइंडीज को बनाया उलटफेर का शिकार

यूरोप की नीदरलैंड जैसी एक हल्की टीम ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को सुपर ओवर में वर्ल्ड रिकॉर्ड 30 रन बनाकर नस्तेनाबूत कर डाली। इस मैच में दोनों ही टीमों के बीच 50 ओवर के बाद भी रिजल्ट ना निकलने के बाद सुपर ओवर में फाइट हुई, जहां यूरोपियन टीम ने वर्ल्ड क्रिकेट का ध्यान अपनी ओर ऐसा खींचा कि किसी नजरें नहीं हट सकी।

ICC Qualifiers 2023 WI vs NED
ICC Qualifiers 2023 WI vs NED

डच बल्लेबाज लोगान वान विक ने 6 गेंद में बना डाले 30 रन, विंडीज बना सकी केवल 8 रन

नीदरलैंड की टीम के बल्लेबाज लोगान वान विक ने सुपरओवर में धमाका करते हुए 6 गेंद में 3 चौको और 3 छक्कों की मदद से 30 रन ठोक डाले। एक ही ओवर में इतनी कमजोर टीम के खिलाफ 30 रन खाने के बाद उतरी विंडीज की टीम ने एकतरफा अंदाज में हथियार डाल दिए और केवल 8 रन बनाकर अपने दोनों ही विकेट खो दिए। इसके साथ ही वो लगातार दूसरे मैच में उलटफेर का शिकार बने।

ये भी पढ़े- ICC WC 2023 Schedule: … तो इस वजह से अब तक वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल नहीं हो सका है जारी

वेस्टइंडीज के 374 रनों के स्कोर की बराबरी की थी नीदरलैंड ने

आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर मैच के लीग राउंड में सोमवार को वेस्टइंडीज और नीदरलैंड के बीच मैच खेला गया। इस मैच में वेस्टइंडीज ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। कैरेबियाई टीम ने नीदरलैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 374 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। लेकिन इसके बावजूद एक मजबूत हौंसलें के साथ बैटिंग करने उतरी नीदरलैंड ने ईट का जवाब पत्थर से दिया और जबरदस्त रोमांच के बीच मैच को 50 ओवर में विंडीज जितने ही रन बनाकर टाई करवा दिया। अंतिम 5 ओवर में डच टीम को 61 रनों की जरूर थी, और उन्होंने 60 रन बना डाले आखिर में 1 रन से वो दूर रह गए।

ये भी पढ़े- https://cricketwindows.com/2023/06/27/icc-odi-wc-trophy-2023-trophy-reached-1-lakh-20-thousand-feet-above-the-earth/ICC ODI WC TROPHY 2023: धरती से 1 लाख 20 हजार फीट ऊपर पहुंची वर्ल्ड कप ट्रॉफी, दिखा अद्भूत नजारा

सुपर ओवर में वान विक का धमाका, वर्ल्ड रिकॉर्ड किया कायम

वेस्टइंडीज के एक बड़े टोटल की बराबरी करने के बाद नीदरलैंड की टीम सुपरओवर खेलने उतरी। उनके लिए 50 ओवर की पारी के दौरान 8वें नंबर पर खेलने आए लोगान वान विक को ओपनिंग के लिए उतारा। फिर क्या था, इस बल्लेबाज का नाम इतिहास में दर्ज हो गया, जिन्होंने जेसन होल्डर जैसे बड़े अनुभवी गेंदबाज की धज्जियां उड़ाकर रख दी। होल्डर के इस ओवर में वान विक ने 4,6,4,6,6,4 के स्कोरिंग शॉट खेलकर 6 गेंद में 30 रन बना डाले। इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम ने 8 रन में ही दोनों विकेट खो दिए और हार के बाद निराश मैदान से लौट गए।

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज