ICC PLAYER OF THE MONTH:  इंग्लैंड के क्रिस वोक्स मेंस और ऑस्ट्रेलियाई एश्ले गार्डनर वूमेंस में बनी जुलाई की प्लेयर ऑफ द मंथ, गार्डनर ने रचा इतिहास

ICC PLAYER OF THE MONTH: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी की ओर से पिछले कुछ महीनों से हर एक महीनें में बेस्ट परफॉरमेंस करने वाले खिलाड़ियों को प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड (ICC PLAYER OF THE MONTH) दिया जा रहा है। इसी कड़ी में आईसीसी के जुलाई महीनें के  प्लेयर ऑफ द मंथ का ऐलान हो चुका है। मंगलवार को क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था ने पुरुष और महिला वर्ग में प्लेयर ऑफ द मंथ की घोषणा कर दी है। जिसमें इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी क्रिस वोक्स पुरुष वर्ग और ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर महिला वर्ग का पुरस्कार जीतने में सफल रही।

ICC PLAYER OF THE MONTH: क्रिस वोक्स और एश्ले गार्डनर बने जुलाई मंथ बेस्ट प्लेयर

आईसीसी ने 15 अगस्त को जुलाई महीनें के प्लेयर ऑफ द मंथ पर अपनी अंतिम मुहर लगाई, जिसमें पुरुष क्रिकेटर्स में इंग्लैंड के लिए एशेज सीरीज में शानदार प्रदर्शन के दम पर प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने वाले क्रिस वोक्स को प्लेयर ऑफ द मंथ के रूप में नवाजा गया, तो वहीं महिला क्रिकेटर्स में इस पुरस्कार को एश्ले गार्डनर ने अपनी झोली में डाला। इस पुरस्कार के मिलने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की इस महिला स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी ने इतिहास रच दिया।

ICC PLAYER OF THE MONTH
Chris Woakes & Ashleigh Gardner

ये भी पढ़े- ICC WC 2023 Updated Schedule: वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल में हुआ बदलाव, भारत-पाकिस्तान सहित इन 9 मैचों का बदला कार्यक्रम

एश्ले गार्डनर ने रचा इतिहास, लगातार दो अवार्ड जीतने वाली बनी पहली क्रिकेटर

एश्ले गार्डनर ने यहां पर लगातार 2 बार इस अवार्ड को जीतने का कारनामा किया। जहां जून 2023 में भी महिला क्रिकेटर्स के बेस्ट प्लेयर का अवार्ड गार्डनर ने ही अपने नाम किया था, तो अब जुलाई में भी वो इस पुरस्कार को जीतने में कामयाब रही। इस तरह से वो पुरुष हो या महिला दोनों वर्ग में लगातार दो महीनों में 2 पुरस्कार जीतने वाली इकलौती क्रिकेटर बन गई है।

पिछले ही सप्ताह हुई थी नोमिनेट खिलाड़ियों की घोषणा

जुलाई महीनें के प्रदर्शन को लेकर मंगलवार को आईसीसी ने इस महीनें की प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नोमिनेट प्लेयर के नाम पिछले ही दिनों जारी कर दिए थे। जिसमें पुरुष वर्ग में इंग्लैंड के क्रिस वोक्स, जैक क्रॉउली के साथ ही नीदरलैंड के बास डी लीडे को चुना गया था, तो वहीं महिला क्रिकेटर्स में नोमिनेट प्लेयर्स के रूप में ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर, एलिसा पैरी के साथ ही इंग्लैंड की नेट सीवर ब्रंट का इसके लिए चयन किया गया था।

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज