ICC ODI WC 2023 Team India Full Schedule: जानें विश्व कप 2023 में रोहित शर्मा एंड कंपनी कब, कहां और किससे लेगी टक्कर

ICC ODI WC 2023 Indian Team Full Schedule: विश्व क्रिकेट (World Cricket) के सबसे बड़े वनडे टूर्नामेंट आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का कार्यक्रम जारी कर लिया गया है। मंगलवार को आईसीसी (ICC) और बीसीसीआई (BCCI) ने इस महाकुंभ के शेड्यूल को अंतिम रूप देने के साथ ही रिलीज कर दिया है। भारत में होने वाले इस मेगा इवेंट का शुभारंभ 5 अक्टूबर से होगा, जिसके बाद इस टूर्नामेंट का ग्रैंड फिनाले 19 नवंबर को अहमदाबाद में स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में होगा।

वर्ल्ड कप का 5 अक्टूबर से होगा शुभारंभ, 19 नवंबर को ग्रैंड फिनाले

दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को पिछले कईं दिनों से आईसीसी के इस सबसे बड़े महाकुंभ के शेड्यूल का इंतजार था, आखिरकार मंगलवार 27 जून को प्रशंसकों का ये लंबा इंतजार खत्म हुआ और उनके सामने अब वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का कार्यक्रम पेश हो चुका है। इस टूर्नामेंट में शेड्यूल के मुताबिक 46 दिनों के सफर में 10 टीमों के बीच 45 लीग राउंड के साथ ही 2 सेमीफाइनल और फाइनल मैच सहित कुल 48 मैच खेले जाएंगे।

ये भी पढ़े- ICC ODI World Cup 2023 Schedule: इंतजार हुआ खत्म, वर्ल्ड कप का शेड्यूल हुआ जारी, 5 अक्टूबर को बजेगा बिगुल, 19 नवंबर को खिताबी जंग

भारतीय फैंस को है टीम इंडिया के विश्व कप जीतने की उम्मीद

वनडे वर्ल्ड कप के 13वें संस्कण के लिए मेजबान भारतीय क्रिकेट टीम को सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है और दुनिया के सबसे दीवानें क्रिकेट फैंस में शुमार टीम इंडिया के फैंस इस बार अपनी टीम की झोली में हर हाल में चमचमाती ट्रॉफी को देखना चाहते हैं। वो अब इस टूर्नामेंट के आगाज का बेसब्री से इंतजार करने लगे हैं, तो साथ ही उन्हें रोहित शर्मा एंड कंपनी के मिशन के शुरुआत होने का भी इंतजार है।

टीम इंडिया 8 अक्टूबर से करेगी अपने सफर की शुरुआत

तो चलिए अब अब इन फैंस के सामने इस आर्टिकल में अलग से भारतीय क्रिकेट टीम के पूरे शेड्यूल के बारे में चर्चा कर लेते है। अगर टीम इंडिया की बात करें तो वो इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से करेगी, जहां उनका पहली टक्कर 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया (India VS Australia) से होगी, जो चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होगी। इसके बाद भारतीय टीम सभी टीमों के साथ 1-1 लीग राउंड के मैच खेलेगी।

15 अक्टूबर को पाकिस्तान से होने वाला है महामुकाबला

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) और प्रशंसकों में हर कोई टीम इंडिया के पाकिस्तान से होने वाले महामुकाबले को लेकर दिल थामकर बैठे हुए हैं। अपने सबसे चिर प्रतिद्वंद्वी टीम पाकिस्तान (India VS Pakistan) से 15 अक्टूबर को भिड़ंत है। इस वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी राइवलरी में से एक ये मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां रोमांच की सारी हदें पार होने वाली है। ऐसे में ना केवल भारत या पाकिस्तान के फैंस बल्कि पूरे क्रिकेट जगत के फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

ICC ODI WC Schedule 2023
ICC ODI WC Schedule 2023

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की सेना इस वर्ल्ड कप में कुल 9 मैच खेलेगी, और ये सभी मैच अलग-अलग टीमों से अलग-अलग वेन्यू पर खेलने वाली है। तो चलिए आपको एक ही जगह बताते हैं टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल (Team India Full Schedule)

भारतीय क्रिकेट टीम का पूरा शेड्यूल (ICC ODI WC 2023 Team India Full Schedule)

मैच क्र.सं.  दिनांक       किसके खिलाफ मैचस्थान
1.8 अक्टूबर        ऑस्ट्रेलियाचेन्नई (तमिलनाडू)
2.11 अक्टूबर        अफगानिस्तानदिल्ली (दिल्ली)
3.15 अक्टूबर         पाकिस्तानअहमदाबाद (गुजरात)
4.19 अक्टूबर         बांग्लादेशपुणे (महाराष्ट्र)
5.22 अक्टूबर         न्यूजीलैंडधर्मशाला (हिमाचल प्रदेश)
6.29 अक्टूबर          इंग्लैंडलखनऊ (उत्तर प्रदेश)
7.2 नवंबर        क्वालिफायर-1मुंबई (महाराष्ट्र)
8.5 नंवंबर      दक्षिण अफ्रीकाकोलकाता (बंगाल)
9.11 नवंबर       क्वालिफायर-2बैंगलुरू (कर्नाटक)
For the Latest Update Join Our WhatsApp GroupClick Here
For the Latest Update Join Our Telegram ChannelClick Here

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज