ICC ODI WC 2023 PREDICTION: भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। अब इस महाकुंभ की शुरुआत होने में महज 2 महीनों का वक्त बचा हुआ है। इन दिनों सभी टीमें अपनी तैयारी में जुट रही हैं, जिनकी नजरें खिताब पर है। बीसीसीआई के तत्वावधान में 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे इस महासमर का समापन 19 नवंबर को होगा।
ग्लेन मैक्ग्राथ ने बतायी वो चार टीमें जो खेल सकती हैं वर्ल्ड कप सेमीफाइनल
आईसीसी वर्ल्ड कप के इस इवेंट में कुछ टीमें ऐसी हैं, जिन्हें सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है। लेकिन कईं बड़े दिग्गज पिछले कुछ दिनों से इस वर्ल्ड कप को जीतने वाले फेवरेट टीमों को लेकर अपनी भविष्यवाणी करते दिख रहे हैं। इस भविष्यवाणी में अब एक और दिग्गज का नाम जुड़ गया है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ ने भी अपनी बड़ी भविष्यवाणी की है।

ये भी पढ़े- ICC WC 2019 MS Dhoni: धोनी पर लगा मैच फ़िक्स करने का आरोप- 2019 के वर्ल्ड कप में जानबूझकर हुए थे रन आउट
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ने भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान को बताया फेवरेट
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ने इस वर्ल्ड कप के लिए 4 टीमों के नाम बताने के साथ ही इन टीमों के आगे टॉप-4 में जगह बनाने की वजह भी बतायी है। ग्लेन मैक्ग्राथ के अनुसार भारत में होने वाले इस वर्ल्ड कप इवेंट में 4 टीमें मेजबान भारत के साथ ही 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और एक बार खिताब जीत चुकी पाकिस्तान हो सकती हैं।
मैक्ग्राथ ने इन चार टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने की वजह भी बतायी
ग्लेन मैक्ग्राथ ने एक समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू में टॉप-4 टीमों को लेकर बात करते हुए कहा कि, “भारतीय टीम अपने घरेलू हालात में खेल रही है, जबकि इंग्लैंड की टीम ने पिछले कुछ समय से बेहतरीन क्रिकेट खेला है। मैं इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया को शामिल कर रहा हूं, क्योंकि टीम ने 2015 विश्व कप का खिताब जीता था और टीम के पास मैच विनिंग खिलाड़ी है। पाकिस्तान की टीम भी भारतीय परिस्थितियों में शानदार खेल सकती है।“
वर्ल्ड कप में खेलने वाली सभी 10 टीमें दूसरी सभी टीमों से खेलेगी 1-1 मैच
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से अहमदाबाद में होगी, जहां पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इसके बाद इस वर्ल्ड कप में शामिल सभी 10 टीमें बाकी बची सभी 9 टीमों से एक-एक मैच खेलेगी और इसके बाद सेमीफाइनल में टॉप-4 टीमें प्रवेश करेंगी। इन टीमों में टॉप-2 टीमें 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल मुकाबला खेलेगी।