ICC Men’s FTP 2023-27: ICC ने 2023 से 2027 के लिए किया FTP का ऐलान, जानिए टीम इंडिया का फ्यूचर टूर प्रोग्राम

0
(0)

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ( ICC) ने 2023-27 के लिए पुरुषों के फ्यूचर टूर प्रोग्राम (ICC Men’s Future Tours Programme-FTP) का ऐलान कर दिया है। जिसमें 12 पूर्ण सदस्य टीम कुल 777 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेंगे।

ICC Men's FTP 2023-2027

ICC Men’s Cricket Future Tours Program (FTP) for 2023-2027: आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ने बुधवार को 2023-2027 के लिए पुरुषों का फ्यूचर टूर प्रोग्राम (Men’s FTP For 2023-27) का ऐलान कर दिया। आईसीसी के इस एफटीपी में क्रिकेट के सभी प्रारूपों (Test, ODI, T20I) के कार्यक्रम मौजूद है। इस फ्यूचर टूर प्रोग्राम में 12 पूर्ण सदस्य टीम कुल 777 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेंगे। जिसमे 173 टेस्ट, 281 वनडे मैच और 323 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल हैं। ये पिछले बार के एफटीपी से 83 मुकाबले ज्यादा है।

ICC Men’s Future Tours Programme (FTP) 2023-27

ICC के फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) में बांग्लादेश की टीम सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच (150) खेलेगी। इसके बाद वेस्टइंडीज (147), इंग्लैंड (142), भारत (141), न्यूजीलैंड (135), ऑस्ट्रेलिया (132), श्रीलंका (131), पाकिस्तान (130), अफगानिस्तान (123), दक्षिण अफ्रीका (113), आयरलैंड (110) और जिम्बाब्वे (109) मुकाबले खेलेगी।

इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत इस फ्यूचर टूर प्रोग्राम के दौरान सबसे अधिक टेस्ट मैच खेलेंगे। जिसमे इंग्लैंड को 22, ऑस्ट्रेलिया को 21 और भारत को 20 टेस्ट मैच खेलना है। एफटीपी के आने वाले चक्र में पांच प्रमुख आईसीसी ईवेंट भी शामिल हैं, जिसकी शुरुआत भारत में अगले साल क्रिकेट विश्व कप से होगी।

यह भी पढ़े- ICC Women’s Global Event Schedule: भारत को मिली 2025 वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी

ICC के Future Tours Program 2023-2027 में बांग्लादेश की टीम सबसे अधिक वनडे मुकाबले खेलेगी। बांग्लादेश को 59, श्रीलंका को 52, आयरलैंड को 51, इंग्लैंड को 48, वेस्टइंडीज को 48, पाकिस्तान को 47, न्यूजीलैंड को 46, अफगानिस्तान को 45, जिम्बाब्वे को 44, ऑस्ट्रेलिया को 43, भारत 42 और दक्षिण अफ्रीका को 39 मैच खेलना है।

वहीं अगर T20I मुकाबलों की बात की जाए तो वेस्ट इंडीज की टीम इस चक्र में सबसे अधिक T20 मैच खेलेगी। वेस्ट विंडीज टीम को 73, भारत को 61, अफगानिस्तान को 57, बांग्लादेश को 57, न्यूजीलैंड को 57, पाकिस्तान को 56, श्रीलंका को 54, ऑस्ट्रेलिया को 49, आयरलैंड को 47, दक्षिण अफ्रीका को 46 और जिम्बाब्वे को 45 और इंग्लैंड टीम को 51 मैच खेलना है।

Team-Wise Matches in ICC Men’s FTP Cycle 2023-27

S.No.TEAMTESTSODIST20ISTOTAL
1India384261141
2Afghanistan214557123
3Australia404349132
4Bangladesh345957150
5England434851142
6Ireland125147110
7New Zealand324657135
8Pakistan274756130
9Sri Lanka255254131
10South Africa283946113
11West Indies264873147
12Zimbabwe204445109
ICC Men’s FTP 2023-2027

India FTP 2023 to 2027

आइए अब जानते है की ICC के इस फ्यूचर टूर प्रोग्राम में टीम इंडिया को किस-किस टीम के साथ मुकाबले खेलने है। भारतीय टीम को 2023 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप से पहले 27 वनडे मैच खेलना है। टीम इंडिया को (India FTP 2023-2027) इस कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ पांच-पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। भारत इस एफटीपी कार्यक्रम के दौरान 18 अगस्त 2022 से लेकर फरवरी 2027 के बीच 44 टेस्ट, 63 वनडे और 76 टी20 मैच खेलने वाली है।

सबसे पहले टीम इंडिया को Border-Gavaskar series के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है जिसमे भारतीय टीम को पांच टेस्ट मैच खेलने है। यह टेस्ट सीरीज 2023-25 ​​विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) चक्र के दौरान होगी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को 2025-2027 ICC World Test Championship (WTC 2025-27) चक्र के दौरान जनवरी-फरवरी 2027 में पांच टेस्ट मैचों के लिए भारत का दौरा करना है। ICC के इस FTP में भारत और पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं है।

IPL 2023-2027

ICC ने इस Future Tours Program के चक्र में आईपीएल के लिए एक एक्स्टेंडेड विंडो को भी शामिल किया है। आईपीएल के लिए मार्च के मध्य से लेकर 2023 और 2027 के बीच हर साल जून की शुरुआत तक का विंडो रखा है।

वेस्ट विंडीज और यूएस को मिली टी 20 वर्ल्ड कप की मेजबानी

2024 में होने वाले ICC टी20 विश्व कप की मेजबानी वेस्टइंडीज और यूएसए को करने का मौका मिला है। इसके बाद 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को करना है। 2026 में टी20 विश्व कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे, जबकि 2027 में दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में क्रिकेट विश्व कप होगा।

ICC Men’s FTP 2023-2027 PDF Download

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

आपको यह पोस्ट कैसी लगी?

5 Star देकर इसे बेहतर बनाएं!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Sharing Is Caring:

Vipin Kumar Jha is a dedicated cricket player and cricket fan who loves to play cricket and watch cricket matches. Vipin is the founder of the website CricInnings.Com.

Leave a Comment

जानिए कौन है IPL में सबसे ज्यादा बार जीरो (0) पर आउट होने वाला खिलाड़ी IPL में किस खिलाड़ी ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड