ICC Cricket World Cup 2023 Venues: 46 दिन, 48 मैच, 10 वेन्यू, जानें किस मैदान में कब और किनके बीच होगी भिड़ंत

ICC ODI WC  All Venue Schedule 2023: इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ आईसीसी वर्ल्ड कप के 13वें संस्करण का शेड्यूल मंगलवार को जारी हो गया है। भारत की मेजबानी में होने वाले इस मेगा इवेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होनी है। जिसके बाद अगले 46 दिनों के रोमांच का सफर आखिर में 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल मैच के साथ थमने वाला है।

सभी 10 वेन्यू पर होने वाले मैचों के शेड्यूल पर एक नजर

इस वर्ल्ड कप में तय शेड्यूल के हिसाब से कुल 48 मैच खेले जाएंगे। करीब डेढ़ महीनों के सफर में इन मैचों के लिए बीसीसीआई ने 10 वेन्यू को शामिल किया है। जहां हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में 3 मैचों की मेजबानी मिली है, तो बाकी बचे सभी 9 वेन्यू को 5-5 मैच मिले हैं। तो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं, किस मैदान में कब-कब किन-किन के बीच होगी भिड़ंत…

ICC Cricket World Cup 2023 Venues

नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (अहमदाबाद)- 5 मैच

दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम इस बार वर्ल्ड कप का सबसे फेवरेट मैदान में से एक रहेगा। इसी मैदान पर टूर्नामेंट का आगाज होगा, तो वहीं पर फाइनल मैच भी खेला जाएगा। सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को होने वाला है।

ये भी पढ़े- Jasprit Bumrah Injury:वर्ल्ड कप शेड्यूल जारी होते ही टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चोट पर आयी बड़ी अपडेट

मैच की तारीखमैच
5 अक्टूबरइंग्लैंड वर्सेज न्यूजीलैंड
15 अक्टूबरभारत वर्सेज पाकिस्तान
4 नवंबरइंग्लैंड वर्सेज ऑस्ट्रेलिया
10 नवंबरदक्षिण अफ्रीका वर्सेज अफगानिस्तान
19 नवंबरफाइनल

राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (हैदराबाद)- 3 मैच

टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में कुल 9 मैच खेलेगी, जिसमें हैदराबाद का राजीन गांधी स्टेडियम ही ऐसा है जहां वो कोई मैच नहीं खेलेगी।

मैच की तारीखमैच
6 अक्टूबरपाकिस्तान वर्सेज क्वालिफायर-1
9 अक्टूबरन्यूजीलैंड वर्सेज क्वालिफायर-1
12 अक्टूबरपाकिस्तान वर्सेज क्वालिफायर-2

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (धर्मशाला)- 5 मैच

भारत की सबसे खूबसूरत जगह में से एक धर्मशाला में भी वर्ल्ड कप के मैचों का आयोजन किया जाएगा। इस मैदान पर भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना मैच खेलेगी।

मैच की तारीखमैच
7  अक्टूबरबांग्लादेश वर्सेज अफगानिस्तान (दिन का मैच)
10  अक्टूबरइंग्लैंड वर्सेज बांग्लादेश
16 अक्टूबरदक्षिण अफ्रीका वर्सेज क्वालिफायर-1
22 अक्टूबरभारत बनाम न्यूजीलैंड
29 अक्टूबरऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड (दिन का मैच)

अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम (दिल्ली)- 5 मैच

देश की राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में कुल 5 मैच होने हैं। जिसमें रोहित शर्मा एंड कंपनी का भी एक मैच होगा। यहां पर टीम इंडिया अपना दूसरा ही मैच 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान से खेलेगी।

मैच की तारीखमैच
7 अक्टूबरदक्षिण अफ्रीका वर्सेज क्वालिफायर-2
11 अक्टूबरभारत वर्सेज अफगानिस्तान
15 अक्टूबरइंग्लैंड वर्सेज अफगानिस्तान
25 अक्टूबरऑस्ट्रेलिया वर्सेज क्वालिफायर-1
6 नवंबरबांग्लादेश क्वालिफायर-2

चेपॉक स्टेडियम (चेन्नई)- 5 मैच

भारत के मैदान में सबसे अच्छे स्पिन ट्रेक विकेट में से एक चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम को 5 मैच की मेजबानी मिली है, जिसमें भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत करेगी। 8 अक्टूबर को यहीं पर ऑस्ट्रेलिया से सामना करने जा रही है।

मैच की तारीखमैच
8 अक्टूबरभारत वर्सेज ऑस्ट्रेलिया
14 अक्टूबरन्यूजीलैंड वर्सेज बांग्लादेश (दिन का मैच)
18 अक्टूबरन्यूजीलैंड वर्सेज अफगानिस्तान
23 अक्टूबरपाकिस्तान वर्सेज अफगानिस्तान
27 अक्टूबरपाकिस्तान वर्सेज दक्षिण अफ्रीका

श्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम (लखनऊ)- 5 मैच

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नए स्टेडियम को कुल 5 मैचों की मेजबानी दी गई है। इस मैदान में इस बार की मेजबान भारत, पिछले विश्व कप की मेजबान और चैंपियन टीम इंग्लैंड से 29 अक्टूबर को भिड़ने वाली है।

मैच की तारीखमैच
13 अक्टूबरऑस्ट्रेलिया वर्सेज दक्षिण अफ्रीका
17 अक्टूबरऑस्ट्रेलिया वर्सेज क्वालिफायर-2
21 अक्टूबरक्वालिफायर-1 वर्सेज क्वालिफायर-2 (दिन का मैच)
29 अक्टूबरभारत बनाम इंग्लैंड
3 नवंबरक्वालिफायर-1 वर्सेज अफगानिस्तान

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (पुणे)- 5 मैच

महाराष्ट्र के पुणे स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भी इस वर्ल्ड कप के कुल 5 मैच खेले जाने हैं। जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम अपना एक मैच बांग्लादेश से 19 अक्टूबर को खेलेगी।

मैच की तारीखमैच
19 अक्टूबरभारत वर्सेज बांग्लादेश
30 अक्टूबरअफगानिस्तान वर्सेज क्वालिफायर-2
1 नवंबरन्यूजीलैंड वर्सेज दक्षिण अफ्रीका
8 नवंबरइंग्लैंड वर्सेज क्वालिफायर-1
12 नवंबरऑस्ट्रेलिया वर्सेज बांग्लादेश (दिन का मैच)

चिन्नास्वामी स्टेडियम (बैंगलुरू)- 5 मैच

आईपीएल के मोस्ट फेवरेट स्टेडियम में से एक और बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माने जाने वाले बैंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भी 5 मैच होंगे। जिसमें मैन इन ब्ल्यू 11 नवंबर को क्वालिफायर-1 से सामना करेगी।

मैच की तारीखमैच
20 अक्टूबरऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान
26 अक्टूबरइंग्लैंड बनाम क्वालिफायर-2
4 नवंबरन्यूजीलैंड वर्सेज पाकिस्तान (दिन का मैच)
9 नवंबरन्यूजीलैंड वर्सेज क्वालिफायर-2
11 नवंबरभारत वर्सेज क्वालिफायर-1

वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम (मुंबई)- 5 मैच

क्रिकेट जगत में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम को खास पहचान मिली है। इसी मैदान पर भारतीय टीम ने 2011 के विश्व कप का खिताब जीता था। इस बार यहां पर कुल 5 मैच होने हैं, जिसमें भारतीय टीम 2 नवंबर को क्वालिफायर राउंड की नंबर-2 की टीम से सामना करेगी।

मैच की तारीखमैच
21 अक्टूबरइंग्लैंड वर्सेज दक्षिण अफ्रीका
24 अक्टूबरदक्षिण अफ्रीका वर्सेज बांग्लादेश
2 नवंबरभारत वर्सेज क्वालिफायर-2
7 नवंबरऑस्ट्रेलिया वर्सेज अफगानिस्तान
15 नवंबरसेमीफाइनल- 1

भारत के सबसे ऐतिहासिक स्टेडियम में से एक कोलकाता के ईडन गार्डन में मैच खेलने का सपना हर क्रिकेटर का होता है। भारतीय क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले इस मैदान में टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 नवंबर को खेलेगी, तो यहीं पर 16 नवंबर को टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा।

ईडन गार्डन स्टेडियम (कोलकाता)- 5 मैच

मैच की तारीखमैच
28 अक्टूबरक्वालिफायर-1 वर्सेज बांग्लादेश
31 अक्टूबरपाकिस्तान वर्सेज बांग्लादेश
5 नवंबरभारत वर्सेज दक्षिण अफ्रीका
12 नवंबरइंग्लैंड वर्सेज पाकिस्तान
16 नवंबरसेमीफाइनल-2

ये भी पढ़े-ICC ODI World Cup 2023 Schedule: इंतजार हुआ खत्म, वर्ल्ड कप का शेड्यूल हुआ जारी, 5 अक्टूबर को बजेगा बिगुल, 19 नवंबर को खिताबी जंग

For the Latest Update Join Our WhatsApp GroupClick Here
For the Latest Update Join Our Telegram ChannelClick Here

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज