Dharamsala Pitch Report in Hindi Today: समुद्र तल से 1457 मीटर की ऊंचाई पर स्थित, धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) स्टेडियम को दुनिया का सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम माना जाता है।
Himachal Pradesh Cricket Association Stadium Dharamsala (HPCA)
- Opened- 2003
- Capacity- 23000
- Ends- River End, College End
- Location- Dharamsala, India
- Time Zone- UTC +05:30
- Home to- Himachal Pradesh, Punjab Kings
- Floodlights- Yes
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम धर्मशाला पिच रिपोर्ट हिंदी में
बर्फीली धौलाधार पहाड़ियों के बीच स्थित धर्मशाला का हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम दुनिया के बेहतरीन स्टेडियमों में से एक है। खूबसूरती में इसकी तुलना ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल और न्यूलैंड्स से की जा सकती है। इस मैदान में एक साथ 23000 लोग मैच का आनंद ले सकते है।

इस स्टेडियम (Dharamsala Cricket Stadium) की सबसे बड़ी खासियत है इसका चारों तरफ से खुला होना। जिसके कारण मैदान में हवा आसानी से आर-पार होती है जो तेज गेंदबाजों के लिए बहुत ही मददगार साबित हो सकती है। धर्मशाला मैदान आप रेल और एयर (Dharmasala Cricket Stadium Route) दोनों से पहुँच सकते है। रेल यात्रा बिल्कुल पहाड़ियों से होकर पूरी होती है जबकि नजदीकी एयरपोर्ट चंडीगढ़ है। चंडीगढ़ एयरपोर्ट से स्टेडियम की दूरी लगभग 250 किलोमीटर है।
इस मैदान में पहला मुकाबला साल 2005 में इंडियन बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन और पाकिस्तान के बीच हुआ था। इसके बाद 2010 में पहला आईपीएल मुकाबला खेला गया था। आईपीएल में यह ग्राउंड पंजाब किंग्स का होम ग्राउंड है।
Himachal Pradesh Cricket Association Stadium Dharamsala Pitch Report in Hindi
HPCA Pitch Report in Hindi: धर्मशाला के मैदान पर तेज हवा के कारण पिच से तेज गेंदबाजों को काफी स्विंग मिलती है। हालांकि, ग्राउंड की बॉउंड्री छोटी होने के कारण इस ग्राउंड पर जमकर चौके-छक्कों की बरसात भी होती है और रनों का अंबार लगता है। मैदान पर ओस के चलते यहाँ पर टीम लक्ष्य का पीछा करना पसंद करती हैं।
यह भी पढ़े: नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच रिपोर्ट: Narendra Modi Stadium Ahmedabad Pitch Report in Hindi
Himachal Pradesh Cricket Association Stadium Dharamsala Stats
धर्मशाला में अब तक कुल 11 टी-20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 4 में जीत पहले बैटिंग करने वाली टीम के हाथ लगी है, तो 6 में मैदान चेज करने वाली टीम ने मारा है। इस मैदान पर 200 रन का लक्ष्य भी चेज हो चुका है।
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें