Stay Tuned! Our Live Score Mobile App & Website is Coming Soon!

Harare Sports Club Pitch Report In Hindi: कैसी होगी हरारे स्पोर्ट्स क्लब की पिच? जानिए किसे मिलेगी ज्यादा मदद

Harare Sports Club Pitch Report Today in Hindi: हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान ज़िम्बाब्वे (Zimbabwe) के Harare शहर में स्थित है। हरारे स्पोर्ट्स क्लब को Salisbury Sports Club के नाम से भी जाना जाता है। यह ग्राउंड Rhodesia, Zimbabwe, Mashonaland का होम ग्राउंड है।

Join Our Telegram Channel For More Updates: Join Now

अगर आप हरारे स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम की पिच रिपोर्ट के बारे में जानना चाहते हैं तो आज हम इस लेख में आपको इस स्टेडियम की पिच के मिजाज और रिकॉर्डस के बारे में बताएंगे तो लेख पूरा जरूर पढ़े।

Harare Sports Club (Salisbury Sports Club)

Also knows asSalisbury Sports Club
Capacity10,000
End NamesPrayag End, Cycle Pure End
Flood LightsYes, Installed in 2011
Home TeamsRhodesia, Zimbabwe

हरारे स्पोर्ट्स क्लब की पिच रिपोर्ट (Harare Sports Club Pitch Report in Hindi)

Harare Sports Club Pitch Report Batting or Bowling: हरारे स्पोर्ट्स क्लब की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी फायदेमंद रहती है। यहां तेज गेंदबाजों को शुरुआती कुछ ओवरों में स्विंग मिलती है। अगर शुरू में नई गेंद से तेज गेंदबाज सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करते है, तो उन्हें विकेट मिलने के बहुत अधिक चांस है। बाद में विकेट से गेंदबाजों को कुछ भी मदद नहीं मिलती है जिसका फायदा बल्लेबाज उठा सकते है और ढेर सारे रन बटोर सकते है। इसलिए हरारे मैदान (Harare Pitch Report in Hindi) को बल्लेबाजी के लिए एक बहुत ही बेहतरीन विकेट माना जाता है।

Harare Sports Club Pitch Batting or Bowling

Harare Sports Club Pitch Report Hindi Mein: इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना एक अच्छा विकल्प रहता है, क्योकि इस विकेट पर बाद में बैटिंग करना पहले की अपेक्षा ज्यादा आसान हो जाती है और मैदान का पिछला ODI रिकॉर्ड (Harare Sports Club Pitch Report ODI) भी यही कहता है की इस विकेट पर बाद में बैटिंग करना चाहिए। चलिए देखते है इस मैदान के रिकार्ड्स के बारे में।

Takashinga Sports Club Pitch Report in Hindi

Takashinga Sports Club Harare Pitch Report in Hindi: हरारे की ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब की पिच बल्लेबजी के लिए अनुकूल मानी जाती है। इस पिच पर तेज गेंदबाजों को अच्छा खासा उछाल मिलता है। जिसके चलते गेंद बल्ले पर आती है जिसका फायदा बल्लेबाज उठा सकते है। हालांकि मैच के शुरआती ओवर्स में नई गेंद से तेज गेंदबाजों को पिच (Takashinga Sports Club Harare Pitch Report) से थोड़ी मूवमेंट मिलती है। जिसका फायदा वो उठा सकते है। अगर बल्लेबाजों को इस पिच पर लम्बी पारी खेलनी है तो उन्हें मुकाबले के शुरआती ओवर्स में सम्भल कर खेलना होगा। इस विकेट पर पहले गेंदबाजी करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

Harare Sports Club Cricket Records

हरारे स्पोर्ट्स क्लब का T20 रिकॉर्ड (Harare Sports Club T20 Records)

  • कुल मैच- 42
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते मैच- 24
  • दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते मैच- 18
  • पहली पारी का औसत स्कोर- 155
  • दूसरी पारी का औसत स्कोर- 137
  • हाईएस्ट स्कोर- 229/2 (20 ओवर) AUS vs ZIM
  • लोवेस्ट स्कोर- 99/10 (18.3 ओवर) PAK vs ZIM

हरारे स्पोर्ट्स क्लब का टेस्ट रिकॉर्ड (Harare Sports Club Test Records)

  • कुल मैच – 39
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत मैच- 18
  • दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते मैच- 12
  • पहली पारी का औसत स्कोर- 328
  • दूसरी पारी का औसत स्कोर- 311
  • तीसरी पारी का औसत स्कोर- 246
  • चौथी पारी का औसत स्कोर- 147
  • हाईएस्ट स्कोर- 600/3 (139 ओवर) साउथ अफ्रीका बनाम
  • लोवेस्ट स्कोर- 59/10 (29.4 ओवर) ZIM vs NZ

हरारे स्पोर्ट्स क्लब का ODI रिकॉर्ड (Harare Sports Club ODI Records)

  • कुल मैच- 187
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते मैच- 86
  • दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते मैच- 96
  • पहली पारी का औसत स्कोर- 232
  • दूसरी पारी का औसत स्कोर- 198
  • हाईएस्ट स्कोर- 350/6 (50 ओवर) AUS vs ZIM
  • लोवेस्ट स्कोर- 35/10 (18 ओवर) ZIM vs SL

Join Our Telegram Channel For More Updates: Join Now

Leave a Comment

Stay Tuned! Our Live Score Mobile App & Website is Coming Soon!