GUY vs BR Dream11 Prediction in Hindi: फैंटेसी क्रिकेट टिप्स व पिच रिपोर्ट, जानें किसे बना सकते हैं कप्तान और उपकप्तान

GUY vs BR Dream11 Prediction Today Match CPL 2023, Fantasy Cricket Tips, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, Injury Update of the match Between Guyana Amazon Warriors वर्सेस Barbados Royals

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 का 23वां मुकाबला BR vs GUY के बीच Brian Lara Stadium, Tarouba, Trinidad में रविवार (10 सितम्बर) को खेला जाएगा। इस मैच का सीधा प्रसारण Fancode app पर किया जाएगा।

Republic Bank CPL T20 में आज BR टीम का सामना GUY टीम से होगा। यह मुकाबला शाम 07:30 बजे से Brian Lara Stadium, Tarouba, Trinidad के मैदान पर शुरू होगा। Guyana Amazon Warriors की टीम इस समय लीग में पॉइंट्स टेबल पर दूसरे नंबर है वही Barbados Royals की टीम पोइन्स टेबल में चौथे पायदान पर है। दोनों टीम को आज के मुकाबले को जीतना चाहेगी। तो आइये जानते हैं इस मैदान की पिच रिपोर्ट (Brian Lara Stadium Pitch Report) क्या कहती है।

Guyana Amazon Warriors वर्सेस Barbados Royals Match Details

मैच– Guyana Amazon Warriors वर्सेस Barbados Royals

दिन और समय– 10 सितंबर, शाम 07:30 बजे (भारतीय समयानुसार)

जगह- Brian Lara Stadium, Tarouba, Trinidad

लाइव स्ट्रीमिंग- FanCode App

कौन जीत सकता है मैच- Guyana Amazon Warriors

GUY vs BR Pitch Report in Hindi

ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए बहुत ही अनुकूल रहती है। इस पिच पर तेज गेंदबाजों को अधिक मदद मिलती है। विकेट के धीमा होने के चलते इस विकेट पर स्लो गति के गेंदबाज ज्यादा असरदार साबित हो सकते है। इसके साथ ही इस पिच से स्पिन गेंदबाजों को थोड़ी बहुत टर्न प्राप्त हो सकती है।

Guyana Amazon Warriors बनाम Barbados Royals (Probable Playing XI) संभावित प्लेइंग 11

संभावित एकादश BR: काइल मेयर्स, रहकीम कॉर्नवाल, लॉरी इवांस, रोवमैन पॉवेल (c), एलिक अथानाज़, जेसन होल्डर, रिवाल्डो क्लार्क (wk), नईम यंग, ​​ओबेद मैककॉय, रूलोफ़ वैन डेर मेरवे, क़ैस अहमद

संभावित एकादश GUY: चंद्रपॉल हेमराज, सैम अयूब, शाई होप, आजम खान (wk), शिम्रोन हेटमायर, ड्वेन प्रीटोरियस, कीमो पॉल, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, गुडाकेश मोटी, इमरान ताहिर (c)

GUY vs BR Best Dream11 Selection

काइल मेयर्स: BR टीम के सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स का इस सीजन फॉर्म शानदार चल रहा है। इन्होंने इस सीजन खेले गए 7 मुकाबलों में 143 रन बना चुके है। बता दे की काइल मेयर्स ने पिछले मुकाबले में मात्र 45 गेंदों में 70 रनों शानदार पारी खेली थी। काइल मेयर्स आपको बल्ले और गेंद दोनों से फैंटसी पॉइंट्स दिला सकते है।

शाई होप: GUY टीम के लिए यह सबसे अहम बल्लेबाज है। इन्होंने इस सीजन में अब तक 143 रन बना चुके है। पिछले मुकाबले में शाई होप ने 40 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली थी। शाई होप ड्रीम 11 में एक सेफ पिक हो सकते है।

जेसन होल्डर: आज के मैच में जेसन होल्डर सबसे अहम खिलाड़ी हो सकते है। जेसन होल्डर गेंद और बल्ले दोनों से आपको ड्रीम11 में पॉइंट्स दिला सकते है। इस सीजन जेसन होल्डर गेंद से कमाल कर रहे है। होल्डर ने अब तक खेले गए 7 मुकाबलों में 12 विकेट ले चुके है। आप होल्डर को अपनी टीम में कप्तान के रूप में भी चुन सकते है।

RoyalJeet

GUY vs BR Dream11 Captain & Vice Captain

कप्तान: जेसन होल्डर, रहकीम कॉर्नवाल

उपकप्तान: रोमारियो शेफर्ड, काइल मेयर्स

GUY vs BR Dream11 Prediction in Hindi

विकेटकीपर: शाई होप

बल्लेबाज: शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, सैम अयूब

ऑल राउंडर: जेसन होल्डर (कप्तान), रहकीम कॉर्नवाल, काइल मेयर्स (उपकप्तान), कीमो पॉल, रोमारियो शेफर्ड

गेंदबाज: गुडाकेश मोटी, क़ैस अहमद

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – CLICK HERE

RoyalJeet

DISCLAIMER यह टीम लेखक की समझ, विश्लेषण और प्रवृत्ति पर आधारित है। इस खेल में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है। कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज