CSK vs GT IPL 2023: गुजरात टाइटंस ने जीत के साथ किया 16वें सीजन का आगाज, धोनी के किंग्स को दी 5 विकेट से मात

GT vs CSK IPL 2023 Highlights: हार्दिक पंड्या की टीम गुजरात ने आईपीएल 2023 के ओपनिंग मुकाबले में धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से शिकस्त देकर जीत के साथ आगाज किया है।

चेन्नई ने गुजरात के सामने जीत के लिए 179 रन का लक्ष्य रखा था जिसे गुजरात ने 4 गेंद शेष रहते 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। गुजरात के लिए राहुल तेवतिया ने विनिंग शार्ट लगाया।

GT vs CSK Match Highlights in Hindi

दुनिया से सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में आज आईपीएल 2023 का ओपनिंग मुकाबला गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले को गत विजेता गुजरात टाइटंस ने 5 विकेट से अपने नाम किया। चेन्नई ने गुजरात के सामने 179 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने 5 विकेट खोकर 4 गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया। राहुल तेवतिया ने 14 गेंद पर 15 और राशिद खान ने 3 गेंद पर 10 रन की पारी खेली।

फिर दिखा करामाती खान का जादू

आखिरी दो ओवर में गुजरात को जीत के लिए 23 रन की दरकार थी और मैच रोमांचक मोड़ पर था, लेकिन राशिद खान ने पहले दो गेंद पर 10 रन बनाकर मैच गुजरात की तरफ मोड़ दिया। आखिरी ओवर में तेवतिया ने मोर्चा संभाला और एक छक्का और चौका लगाकर जीत दिला दी।

GT Innings

इससे पहले 179 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम की तरफ से शुभमन गिल और रिद्दिमान साहा ने पहले विकेट के लिए 3.5 ओवर में 37 रन जोड़ कर अच्छी शुरुआत दी। 37 रन के स्कोर पर गुजरात ने साहा के रुप में अपना पहला विकेट गंवाया। उन्होंने 16 गेंद में 25 रन की पारी खेली। उसके बाद दूसरे छोर पर गुजरात ने लगातार विकेट गंवाए, लेकिन शुभमन गिल डटे रहे। उन्होंने 36 गेंद पर 63 रन की पारी खेली।

CSK Innings

चेन्नई ने बनाए 178 रन इससे पहले टॉस जीतकर गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। चेन्नई की तरफ से रुतुराज गायकवाड़ ने 50 गेंद पर 92 रन की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 9 छक्के जड़े। गायकवाड़ के अलावा मोईन अली ने 23 और शिवम दुबे ने 19 रन की पारी खेली। गायकवाड़ की पारी के दम पर चेन्नई ने 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए।

मोहम्मद शमी और राशिद चमके

गुजरात की तरफ से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आईपीएल 2023 का पहला विकेट झटका। उन्होंने डेवॉन कॉन्वे को क्लीन बोल्ड किया। उन्होंने मैच में कुल दो विकेट झटके। शमी के अलावा राशिद खान और अल्जारी जोसेफ ने 2-2 विकेट चटकाए। राशिद ने बल्लेबाजी में भी धमाल मचाया और 3 गेंद पर 1 छक्का और चौका जड़ा। आईपीएल में यह गुजरात की चेन्नई के खिलाफ लगातार तीसरी जीत है। इससे पहले पिछले सीजन में गुजरात ने चेन्नई को दो बार हराया था।

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें