GUJ vs KOL My11Circle Pitch Report: IPL 2023 में रविवार पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस का सामना दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (GT vs KOL Today Match) से होगा
IPL 2023, GT vs KKR Pitch Report and Ahmedabad Weather Forecast Today Match in Hindi: आज आईपीएल 2023 का 13वा मुकाबला गुजरात टाइटंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए यहां जानते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट और आज कैसा रहेगा अहमदाबाद के मौसम का हाल।
Gujarat Titans vs Kolkata Knight Riders (GT vs KOL)
GT vs KKR Match Preview: IPL 2023 में रविवार यानि 9 अप्रैल को डबल हैडर मुकाबला खेला जाएगा। पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस आमने-सामने होंगी। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे खेला जाएगा। आपको बता दे की आईपीएल में अब तक इन दोनों टीमों के बीच केवल एक मुकाबला खेला गया है। जिसमे गुजरात टाइटंस ने कोलकता को 8 रन से परास्त कर दिया था।
अगर इस सीजन की बात कर तो दोनों टीमें अब तक दो-दो मुकाबले खेल चुकी है। जिसमे गुजरात टाइटंस ने दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीं, कोलकाता को अपने पहले मुकाबले में पंजाब के हाथो हार और दूसरे मुकाबले में RCB के खिलाफ जीत मिली। कोलकाता टीम के लिए एक अच्छी खबर यह है की इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जेसन रॉय इस मुकाबले में खेलते हुए नजर आ सकते है।
गुजरात टाइटंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स पिच रिपोर्ट (GT vs KKR Pitch Report)
कैसी है अहमदाबाद की पिच?
GT vs KKR Pitch Report Today Match in Hindi: अहमदाबाद की पिच बल्लेबाजी के लिए आसान होगी, हालांकि यहां तेज गेंदबाजों को भी थोड़ी मदद मिलेगी। पिच पर हल्का उछाल रहेगा, जिसका उपयोग तेज गेंदबाजों की मिल सकता है। यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना फायदेमंद रहेगा।
GT vs KOL Pitch Report in Hindi: चेज़ करने वाली टीम ने इस मैदान पर ज्यादा मैच जीते है। पिछले मैच में यहां चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 178 रन बनाए थे, जिसे गुजरात टाइटंस ने आसानी से हासिल कर लिया था। रविवार को होने वाले मैच में भी कुछ ऐसा ही हो सकता है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर अब तक कुल 19 आईपीएल मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से 11 बार पीछा करने वाली टीम ने मुकाबला जीता है, जबकि 8 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीत दर्ज की है। अहमदाबाद पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 162 रन है।
आज कैसा होगा अहमदाबाद का मौसम? (Ahmedabad weather forecast today)
टी20 मुकाबलों में भी मौसम बड़ी भूमिका निभाता है। आज यहां बारिश की संभावना ना के बराबर है। यहां दिन भर धूप खिली रहेगी। अगर तापमान की बात करें तो आज अहमदाबाद में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेंटीग्रेड जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने के आसार हैं।
संभावित प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर
गुजरात टाइटंस (पहले बल्लेबाजी): ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी।
गुजरात टाइटंस (पहले गेंदबाजी): ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी, जोश लिटिल।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: जोश लिटिल/विजय शंकर
इम्पैक्ट प्लेयर्स: जोश लिटिल/विजय शंकर
कोलकाता नाइट राइडर्स (पहले बल्लेबाजी): रहमानुल्लाह गुरबाज़, जेसन रॉय, नारायण जगदीशन, मंदीप सिंह, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरिन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।
कोलकाता नाइट राइडर्स (पहले गेंदबाजी): रहमानुल्लाह गुरबाज़, जेसन रॉय, मंदीप सिंह, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरिन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, लॉकी फर्ग्युसन।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: नारायण जगदीशन/लॉकी फर्ग्युसन
आईपीएल 2023 के लिए दोनों टीमों की स्क्वाड
गुजरात टाइटंस: हार्दिक पांड्या (C), राशिद खान, राहुल तेवतिया, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, शिवम मावी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, डेविड मिलर, आर साई किशोर, अभिनव सदरंगानी, अल्जारी जोसेफ, मैथ्यू वेड, केन विलियमसन, रिद्धिमान साहा, जयंत यादव, विजय शंकर, केएस भरत, ओडियन स्मिथ, मोहित शर्मा, नूर अहमद, उर्विल पटेल प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकंडे, साईं सुदर्शन।
कोलकाता नाइट राइडर्स: नितीश राणा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, एन जगदीशन, रिंकू सिंह, मनदीप सिंह, लिटन दास, रहमानुल्लाह गुरबाज, आंद्रे रसेल, डेविड विसे, अनुकुल रॉय, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, वेंकटेश अय्यर, शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, उमेश यादव, टिम साउथी, वैभव अरोड़ा, कुलवंत खेजरोलिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती।
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें
Cricket news