GT VS KKR Dream11 Prediction: Fantasy Cricket Tips, Pitch Report, Weather Report, Possible 11, Head To Head Records, GT vs KOL Dream11 Team Prediction in Hindi.
GT vs KOL Dream11 Prediction in Hindi
IPL 2023 का 13वां मुकाबला गुजरात बनाम कोलकाता के बीच 9 अप्रैल रविवार को दोपहर में खेला जाएगा। यह मुकाबला गुजरात के Ahmedabad शहर में बने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम Narendra Modi Stadium में खेला जाएगा।
अगर आप भी इस मैच में अपनी DREAM11 टीम बना कर करोड़ो रूपये जीतना चाहते है। तो यह आर्टिकल आपके लिए है इस आर्टिकल में हम GT vs KOL Dream11 GL की बेस्ट Prediction के बारे में जानेंगे। जिसकी मदद से आप अपनी टीम में कुछ बदलाब कर के एक परफेक्ट ड्रीम11 टीम बना सकें और इस TATA IPL 2023 के महाकुम्भ में लाखो करोड़ो रूपए कमा सके।
GT vs KOL (Gujarat Titans vs Kolkata Knight Riders) Match Details
Match | Gujarat Titans vs Kolkata Knight Riders (GT vs KOL) |
League | TATA IPL |
Date | Sunday, 9th April 2023 |
Time | 03:30 PM (IST) – 10:00 AM (GMT) |
Venue | Narendra Modi Stadium, Ahmedabad, India. |
गुजरात टाइटंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स पिच रिपोर्ट (GT vs KKR Pitch Report)
GT vs KKR Dream11 Pitch Report in Hindi: नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच लाल मिट्टी की होने के कारण विकेट से अधिक उछाल के लिए जानी जाती है। अहमदाबाद की पिच से तेज गेंदबाजों की सहायता मिलती है। जिसका नजारा हमने पहले मुकाबले चेन्नई बनाम गुजरात के मैच में देखा। जहाँ पर मोहम्मद शामी ने चेन्नई को शुरआती झटके दिए। लेकिन इसके साथ यहां बल्लेबाजी करना उतना भी मुश्किल नहीं है।
पिच पर कुछ समय बिताने के बाद बल्लेबाज आत्मविश्वास के साथ अपने शॉट खेल सकते हैं। जिसका सबूत ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले मुकाबले में दिया। यहां अब तक कुल 19 आईपीएल मैच खेले गए हैं। जिसमें से 11 बार पीछा करने वाली टीम जीता है, जबकि 8 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम अपने नाम की है। इस पिच पर टॉस जीतकर चेस करना ज्यादा फायदेमंद रहेगा।
GT VS KKR Dream11 Prediction: Head To Head
EVENT | KOLKATA KNIGHT RIDERS KKR | Gujarat Titans GT |
Total Matches played | 7 | 3 |
Matches won | 3 | 2 |
Matches lost | 4 | 1 |
No result | – | – |
Highest Score | 204/7 | 199/5 |
Lowest Score | 67/10 | 172/5 |
गुजरात टाइटंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स ड्रीम 11 प्रेडिक्शन (GT vs KKR Dream11 Prediction in Hindi)
- कप्तान- विजय शंकर
- उपकप्तान- राशिद खान
- विकेटकीपर- रहमानुल्लाह गुरबाज
- बल्लेबाज- साईं सुदर्शन, नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर, शुभमन गिल
- ऑलराउंडर- विजय शंकर, सुनील नरेन
- गेंदबाज- अल्जारी जोसेफ, लौकी फर्गुसन, मोहम्मद शमी, राशिद खान
हार्दिक पंड्या आज का मुकाबला नहीं खेल रहे है। उनकी जगह राशिद खान गुजरात की कप्तानी करेंगे।
GT vs KKR ड्रीम टीम टॉप पिक्स
- डेविड मिलर
- शुभमन गिल
- राशिद खान
- आंद्रे रसेल
- नितीश राणा
GT vs KKR Playing11
GT Playing 11: रिद्धिमान साहा (wk), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ
KKR Playing 11: मनदीप सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (wk), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (c), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, लौकी फर्गुसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती
GT vs KKR Team News
कोलकाता के लिए इस मुकाबले में जेसन रॉय प्लेइंग 11 में शामिल हो सकते है। अगर टीम उन्हें आज के मुकाबले में खिलाती है तो वह कोलकाता के लिए ओपनिंग कर सकते है। लेकिन इसके लिए KKR को टिम साउदी को टीम से बाहर करना पड़ेगा। ड्रीम 11 GL में जेसन रॉय कप्तान के रूप में एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते है।
कोलकाता के सलामी बल्लेबाजों को मोहम्मद शमी की गेंद से बच कर रहना होगा। क्योकि नई गेंद से शमी की गेंद आग उगलती है, जिसका नजारा चेन्नई और दिल्ली के बल्लेबाजों ने देखा है। शमी शुरआती ओवर्स में विकेट लेने के मामले में 2 नंबर पर आते है। इनसे पहले ट्रेंट बोल्ट का नंबर आता है। शमी ने नई गेंद से आईपीएल में शुरू के 6 ओवर्स में अब तक 25 विकेट लिए है। आप इन्हे कप्तान बना सकते है।
DISCLAIMER यह टीम लेखक की समझ, विश्लेषण और प्रवृत्ति पर आधारित है। इस खेल में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है। कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें
Team.do
Join Telegram
Mujhe dream 11 se 1crore jitna hain…bus bat khatam
hi
Mujhe lakho jitana he
Team