DA vs GT Dream11 Prediction Today Match: लंका प्रीमियर लीग 2023 का 14 मैच 11 अगस्त दांबुला ऑरा और गाले टाइटंस के बीच खेला जाएगा।
Galle Titans vs Dambulla Aura Dream11 Match Prediction: लंका प्रीमियर लीग 2023 में आज का मुकाबला दांबुला ऑरा (DA) बनाम गाले टाइटंस (GT) के बीच शाम 07:30 बजे से कोलंबो में खेला जाएगा। इस मुकाबले में गाले टाइटंस की कप्तानी श्रीलंका नेशनल टीम के कप्तान दासुन शनाका करते हुए नजर आएंगे वही दांबुला ऑरा की कप्तानी कुशल मेंडिस के हाथों में है।
जीटी बनाम डीए ड्रीम11 भविष्यवाणी
दोनों टीम (Galle Titans vs Dambulla Aura) में बहुत सारे अनुभवी खिलाड़ी शामिल है। अगर हम बात करे दांबुला ऑरा टीम की तो इस टीम में श्रीलंका के स्टार आल-राउंडर धनंजय डि सिल्वा के साथ मैथ्यू वेड, और अविष्का फर्नांडो जैसे शानदार खिलाड़ी शामिल है। वही, गाले टाइटंस टीम में विश्व का नंबर 1 आल-राउंडर शाकिब अल हसन के साथ साउथ अफ्रीका के तबरेज शम्सी, और श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज भानुका राजपक्षे जैसे खिलाड़ी शामिल है। दोनों ही टीमें इस सीजन के ओपनिंग मैच में शानदार खेल दिखाना चाहेगी और मुकाबले को अपने नाम करना चाहेगी।
DA vs GT Head to Head in LPL
दोनों टीम के बीच लंका प्रीमियर लीग में अब तक कुल 7 मुकाबले खेले गए है जिसमे दांबुला ऑरा टीम ने 4 और गाले टाइटंस ने 1 मुकाबला जीता है। वही, 1 मैच टाई रहा है और 1 मैच का कोई नतीजा नहीं निकला।
- Total Matches Played- 7
- GT Won- 1
- DA Won- 4
- Tie/Draw- 1
- No- Result- 1
Dambulla Aura vs Galle Titans, 14th Match
- मैच- दांबुला ऑरा बनाम गाले टाइटंस
- दिन और समय- 11 August, शाम 07:30 बजे
- जगह– आर. प्रेमादासा स्टेडियम, कोलंबो
- लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और फैनकोड एप
DA vs GT Pitch Report in Hindi
R.Premadasa Stadium Pitch Report: वैसे तो आर. प्रेमादासा स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए ज्यादा अच्छी मानी जाती है, खासकर इस पिच पर तेज गेंदबाजों को अधिक मदद मिलती है। पारी के शुरआती ओवर्स में सलामी बल्लेबाजों को नई गेंद से संभल कर रहना होगा।
जैसे जैसे गेम आगे बढ़ेगा मैच में स्पिन गेंदबाज बल्लेबाजों पर हावी हो सकते है। दोनों टीम में एक से बढ़कर एक स्पिन गेंदबाज है। दोनों टीम अब देखना होगा की आज के मुकाबले में इस पिच पर गेंदबाज या बल्लेबाज किसका जादू चलता है।
R. Premadasa Stadium T20 Stats: इस मैदान पर औसत स्कोर 151 रन है। साथ ही इस मैदान पर अब तक खेले गए टी20 मुकाबलों में कुल 57 विकेटों में 39 विकेट तेज गेंदबाजों को मिले है वही स्पिनर्स 18 विकेट लेने में कामयाब हो पाए है।
DA vs GT Dream11 Prediction in Hindi
आज के मैच में आप फैंटेसी इलेवन या फिर ड्रीम 11 टीम में विकेट कीपर के तौर पर टिम सेफर्ट, कुशल मेंडिस को रखा जा सकता है। वहीं बल्लेबाज के तौर पर भानुका राजपक्षे, अविष्का फर्नांडो, कुशर परेरा को अपने टीम में रख सकते है। आलराउंडर के तोर पर शाकिब अल हसन, दसुन शनाका, धनंजय डि सिल्वा, हेडन केर को अपनी टीम में चुन सकते है। ये खिलाड़ी बल्ले और गेंद से कमाल कर सकते हैं।
वहीं अगर गेंदबाजों की बात करे तो नूर अहमद, कासुन रजिथा को आप अपनी टीम में रखेंगे तो अच्छा हो सकता है। जहां तक कप्तान और उपकप्तान की बात है तो आप अपनी टीम का कप्तान धनंजय डि सिल्वा को बना सकते हैं, वहीं उपकप्तान शाकिब अल हसन को बना सकते है।
ये हो सकती है आपकी फैंटेसी इलेवन
- कप्तान- शाकिब अल हसन
- उप्कप्तान- धनंजय डि सिल्वा
- विकेटकीपर- टिम सेफर्ट, कुशल मेंडिस
- बल्लेबाज- भानुका राजपक्षे, अविष्का फर्नांडो, कुशर परेरा
- आल-राउंडर- शाकिब अल हसन, दसुन शनाका, धनंजय डि सिल्वा, हेडन केर
- गेंदबाज- नूर अहमद, कासुन रजिथा
For Final Dream11 Team– Join our Telegram Channel For the Latest & Fastest Dream11 Prediction Updates.
दांबुला ऑरा बनाम गाले टाइटंस (Probable Playing XI) संभावित प्लेइंग 11
गाले टाइटंस (Galle Titans): भानुका राजपक्षे, असन प्रियंजन, शाकिब अल हसन, दसुन शनाका (कप्तान), बेन कटिंग, मिनोद भानुका, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), अकिला धनंजय, तबरेज शम्सी, कासुन रजिथा, लाहिरू कुमारा
दांबुला ऑरा (Dambulla Aura): अविष्का फर्नांडो, धनंजय डि सिल्वा, हेडन केर, कुशल मेंडिस (कप्तान), मैथ्यू वेड, कुशर परेरा, बेन मैगडेरमोट, नूर अहमद, विनुर फर्नांडो, तस्कीन अहमद, हसन अली
दांबुला ऑरा बनाम गाले टाइटंस फुल स्क्वॉड (Full Squad)
गाले टाइटंस (Galle Titans): शाकिब अल हसन, दसुन शनाका, तबरेज शम्सी, भानुका राजपक्षे, सीकूगे प्रसन्ना, लाहिरू कुमारा, लसिथ क्रॉसपुल्ले, सोहन देलिव्रा, असन प्रियंजन, बेन कटिंग, मोहम्मद मिथुन, मिनोद भानुका, पसिंदू सूरियाबंडारा, शेवोन डैनियल, मोहम्मद शिराज, लाहिरू समराकून, कासुन रजिथा, अकिला धनंजय, चाड बोवेस, टिम सेफर्ट, सोनल दिनुशा, अविष्का परेरा, अनुक फर्नांडो, विश्वा फर्नांडो, मार्टिन गप्टिल
दांबुला ऑरा (Dambulla Aura): मैथ्यू वेड, कुशल मेंडिस, लुंगी एन्गिडी, अविष्का फर्नांडो, धनंजय डि सिल्वा, कुशर परेरा, हेडन केर, सदीरा समरविक्रमा, विनुर फर्नांडो, नूर अहमद, सचिता जयाथिलके, जनिथ लिआंगे, दुशन हेमंता, प्रमोद मधुशन, शाहनावज दहानी, लक्ष्ण इदरीसिंघे, जेहान डेनियल, वानुजा सहन, काविंदु पथिराना, रविंदु फर्नांडो, एलेक्स रॉस, त्रिवीण मैथ्यू, मनेलकर डि सिल्वा, प्रवीण जयविक्रमा, बेन मैगडेरमोट, तस्किन अहमद, हसन अली
For the Latest Update Join Our WhatsApp Group | Click Here |
For the Latest Update Join Our Telegram Channel | Click Here |
DISCLAIMER यह टीम लेखक की समझ, विश्लेषण और प्रवृत्ति पर आधारित है। इस खेल में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है। कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें