GT vs BLK Dream11 Prediction in Hindi, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Today Dream11 Team Captain Vice Captain- Lanka Premier League 2023

GT vs BLK Dream11 Prediction Today Match: लंका प्रीमियर लीग 2023 का 12वा मुकाबला गाले टाइटंस और बी लव कैंडी के बीच खेला जाएगा।

Galle Titans vs B-Love Kandy Dream11 Prediction: लंका प्रीमियर लीग 2023 का 12वा मैच गाले टाइटंस और बी लव कैंडी के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला 08 अगस्त को 03:00 बजे से Pallekele International Cricket Stadium, Pallekele में खेला जाएगा।

जीटी बनाम बीएलके ड्रीम11 भविष्यवाणी

गाले टाइटंस टीम की कप्तानी दासुन शनाका के हाथों में हैं। गाले टाइटंस में शाकिब अल हसन, तबरेज शम्सी, और भानुका राजपक्षे जैसे खिलाड़ी शामिल है। दूसरी तरफ बी लव कैंडी की कप्तानी वानिंदु हसरंगा करेंगे। जाफना किंग्स टीम में एंजेलो मैथ्यूज, इसुरू उडाना, और दिनेश चांदीमल जैसे खिलाड़ी शामिल है।

आइए जानते है आज के मुकाबले के लिए आप किन किन खिलाड़ियों को अपने ड्रीम11 टीम में शामिल कर के एक बेस्ट ड्रीम11 टीम बना सकते है।

Galle Titans vs B-Love Kandy, 12th Match

  • मैच- गाले टाइटंस बनाम बी लव कैंडी
  • दिन और समय- 08 अगस्त को 03:00 बजे से
  • जगह– Pallekele International Cricket Stadium, Pallekele
  • लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और फैनकोड एप

GT vs BLK Pitch Report in Hindi

लंका प्रीमियर लीग 2023 के इस सीजन में Pallekele International Cricket Stadium, Pallekele पर खेले गए अब तक के मुकाबलों को देखे तो यही लग रहा है की पिच बल्लेबाजी के लिए बहुत ही अनुकूल है। इस सीजन खेले गए अब तक के मुकाबलों में इस पिच पर औसत स्कोर 140 के आस पास रहा है। बल्लेबाजों के साथ साथ इस पिच पर तेज गेंदबाजों को भी अधिक मदद मिलती हुई दिख रही है। इस विकेट पर स्पिन गेंदबाजों को मदद ना के बराबर मिल रही है। अब तक खेले गए मुकाबलों में तेज गेंदबाजों ने ज्यादा विकेट अपने नाम किए है।

DA vs JK Dream11 Prediction in Hindi, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Today Dream11 Team Captain Vice Captain- Lanka Premier League 2023

GT vs BLK Dream11 Prediction in Hindi

  • कप्तान- दासुन शनाका
  • उपकप्तान- इसुरु उदाना
  • विकेटकीपर- टिम सीफर्ट
  • बल्लेबाज- दिनेश चांडीमल, भानुका राजपक्षे, शेवोन डेनियल
  • आल-राउंडर- शाकिब अल हसन, दासुन शनाका, एंजेलो मैथ्यूज, वानिंदु हसरंगा
  • गेंदबाज- कासुन राजिथा, इसुरु उदाना, मोहम्मद हसनैन

For Final Dream11 TeamJoin our Telegram Channel For the Latest & Fastest Dream11 Prediction Updates.

GT vs BLK Today Dream11 Captain Vice Captain

दासुन शनाका: आज के मुकाबले में आप ड्रीम11 में दासुन शनाका पर दांव लगा सकते है। गाले टाइटंस के कप्तान दासुन शनाका ने पिछले मुकाबले में शानदार खेल का प्रदर्शन किया था। आज के मुकाबले में भी दासुन शनाका गेंद और बल्ले दोनों से आपको खूब सरे पॉइंट्स दिला सकते है।

इसुरु उदाना: बी लव कैंडी का यह लेफ्ट हैंड तेज गेंदबाज इस समय शानदार फॉर्म में चल रहा है। Pallekele International Cricket Stadium, Pallekele की पिच स्लो गति के तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल है जिसका फायदा इसुरु उदाना को मिल सकता है। इसके साथ ही इसुरु उदाना बल्ले से भी एक अच्छी पारी खेल सकते है। इसलिए आप चाहे तो उपकप्तान के रूप में इसुरु उदाना पर दांव लगा सकते है। इसके साथ आप शाकिब अल हसन या एंजेलो मैथ्यूज को भी उपकप्तान बना सकते है।

गाले टाइटंस बनाम बी लव कैंडी (Probable Playing XI) संभावित प्लेइंग 11

गाले टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- शेवोन डेनियल, लसिथ क्रूसपुले, भानुका राजपक्षे, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, दासुन शनाका (कप्तान), लाहिरू समराकून, सीकुगे प्रसन्ना, विश्व फर्नांडो, तबरेज़ शम्सी, कासुन राजिथा

बी लव कैंडी की संभावित प्लेइंग इलेवन- एशेन बंडारा, दिनेश चांडीमल, थानुका डाबारे, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), एंजेलो मैथ्यूज, इसुरु उदाना, कामिंदु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा (कप्तान), आमेर जमाल, मोहम्मद हसनैन, मुजीब उर रहमान

गाले टाइटंस बनाम बी लव कैंडी फुल स्क्वॉड (Full Squad)

गाले टाइटंस (Galle Titans): शाकिब अल हसन, दसुन शनाका, तबरेज शम्सी, भानुका राजपक्षे, सीकूगे प्रसन्ना, लाहिरू कुमारा, लसिथ क्रॉसपुल्ले, सोहन देलिव्रा, असन प्रियंजन, बेन कटिंग, मोहम्मद मिथुन, मिनोद भानुका, पसिंदू सूरियाबंडारा, शेवोन डैनियल, मोहम्मद शिराज, लाहिरू समराकून, कासुन रजिथा, अकिला धनंजय, चाड बोवेस, टिम सेफर्ट, सोनल दिनुशा, अविष्का परेरा, अनुक फर्नांडो, विश्वा फर्नांडो, मार्टिन गप्टिल

बी लव कैंडी (BLK): मुजीब उर रहमान, वानिंदु हसरंगा, फखर जमान, एंजेलो मैथ्यूज, इसुरु उडाना, दिनेश चांदीमल, मोहम्मद हसनैन, दुश्मंथा चमीरा, सहान अराचिगे, एशेन बंडारा, मोहम्मद हारिस, नवोद परानाविथाना, आसिफ अली, कामिंडु मेंडिस, नुवान प्रदीप, चतुरंगा डिसिल्वा, लाहिरू मदुशंका, आमेर जमाल, मालशा थरुपथी, थानुका डाबरे, लसिथ अबेरत्ने और अविष्का थारिन्दु।

For the Latest Update Join Our WhatsApp GroupClick Here
For the Latest Update Join Our Telegram ChannelClick Here

DISCLAIMER यह टीम लेखक की समझ, विश्लेषण और प्रवृत्ति पर आधारित है। इस खेल में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है। कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज