Australia Tour of India 2023: ऑस्ट्रेलिया टीम के कई खिलाड़ी चोटिल चल रहे हैं उनमें से एक नाम मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का भी है। भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में उनके खेलने की संभावना पर संशय नजर आ रहा है।
Australia Cricket Team News: ऐसे में ग्लेन मैक्सवेल के वर्ल्ड कप खेलने पर भी सवाल खड़ा हो गया है। वर्ल्ड कप में भी उनके खेलने की संभावना कम ही नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस, उपकप्तान स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल स्टार्क चोट से जूझ रहे हैं। मुख्य खिलाड़ियों का चोटिल होना ऑस्ट्रेलिया के लिए चुनौती बना हुआ है।
वर्ल्ड कप को प्राथमिकता देते हुए ग्लेन मैक्सवेल कर सकते है कुछ टूर्नामेंट मिस
वनडे विश्व कप में अब ज्यादा समय नहीं है। इतने बड़े टूर्नामेंट को देखते हुए सभी टीम अपने स्क्वाड में उन खिलाड़ियों को शामिल करना चाहेंगे जो अपने स्तर पर सर्वश्रेष्ठ हो। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट (Australia Cricket Team) के द्वारा दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और भारत (Team India) के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 18 सदस्यों की टीम का चयन किया गया था।
ऐसी संभावना जताई गई थी कि इन्हीं 18 सदस्यों में से वर्ल्ड कप के लिए बेहतरीन 15 सदस्यों का चयन किया जाएगा। लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के मुख्य खिलाड़ियों के चोटिल होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया के लिए टीम का चयन चुनौती का विषय बन गया है।
Australian Cricket Team Injury Update: ऑस्ट्रेलिया के चार खिलाड़ी नियमित कप्तान पैट कमिंस, उपकप्तान स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल स्टार्क चोटिल होने की वजह से भारत के खिलाफ सीरीज में खेलेंगे या नहीं यह संशय का विषय है। ऐसे में वर्ल्ड कप में भी उनका खेलना संदिग्ध है।
Glenn Maxwell Injury News: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑल राउंडर मैक्सवेल ने कहा कि वह वर्ल्ड कप में बेहतरीन तरीके से खेलने के लिए अपने कुछ टूर्नामेंट को रद्द कर सकते हैं। पैर के टखने में चोट के कारण इन्हें हाल ही में दक्षिणी अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज से बाहर होना पड़ा है।
34 वर्ष है इस खिलाड़ी ने कहा है कि वह भारतीय सीरीज का हिस्सा बनना चाहते हैं लेकिन उनकी प्राथमिकता वर्ल्ड कप को लेकर है। इसलिए वह सावधानी रखते हुए कुछ टूर्नामेंट को मिस कर सकते हैं। मैक्सवेल ने अपना अंतिम वनडे मैच भारत के खिलाफ मार्च में वानखेड़े स्टेडियम में खेला था। जुलाई की शुरुआत में वार्विकशायर के लिए इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप मैच में एकमात्र मैच खेलने के बाद से किसी भी स्तर पर मैदान में नहीं उतरे हैं।
World Cup 2023 के लिए Australia टीम का ऐलान, 18 सदस्यीय टीम में इस स्टार बल्लेबाज को नहीं मिली जगह
पत्रकारों से बातचीत के दौरान ग्रैंड मैक्सवेल ने बताया अपना फिटनेस प्लान
उन्होंने कहा, “इसलिए जल्दबाजी करने और शायद खुद को एक या दो सप्ताह पीछे रखने के बजाय, मैं खुद को अतिरिक्त समय दे पाऊंगा और सुनिश्चित करूंगा कि हम पूरे टूर्नामेंट में सफल हो जाएं।”
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 सितंबर को मोहाली में ३ मैचों की वनडे सीरीज होनी है। यह सीरीज वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए काफी महत्वपूर्ण है। मैक्सवेल ने कहा कि चयनकर्ताओ ने मुझ पर अतिरिक्त दबाव नहीं डाला है। विश्व कप के समय को ध्यान में रखते हुए भारतीय दौरे को लेकर उन्होंने कोई जल्दबाजी नहीं दिखाई है। हमारा पूरा ध्यान बड़े टूर्नामेंट को लेकर है।
5 सितंबर तक सभी टीमों को अपने 15 सदस्यों का ऐलान कर ICC सौंपना है। किसी टीम को अपने खिलाड़ियों में बदलाव करना है तो वह 27 सितंबर तक कर सकती है। भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम 30 सितंबर और 3 अक्तूबर को विश्व कप के अभ्यास के लिए नीदरलैंड और पाकिस्तान से मुकाबला करेगी। ऑस्ट्रेलिया अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत 8 अक्तूबर को चेन्नई में मेजबान भारत के खिलाफ करेगा।
न्यूजीलैंड के लिए अच्छी खबर, कोच स्टीड ने की केन विलियमसन के वर्ल्ड कप टीम में वापसी की घोषणा
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें