SL vs PAK 1st Test, Galle Stadium Pitch Report in Hindi: आईसीसी वनडे विश्व कप क्वालिफायर टूर्नामेंट में चैंपियन बनकर लौटी श्रीलंका क्रिकेट टीम अब आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे एडिशन 2023 से 2025 की शुरुआत करने जा रही है। श्रीलंका क्रिकेट टीम अपनी सरजमीं पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम की मेजबानी करने जा रही है। दोनों ही टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो रहा है, जिसका पहला टेस्ट मैच रविवार से शुरू होने जा रहा है।
श्रीलंका-पाकिस्तान के बीच रविवार से खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच
श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान की टीम एक लंबे समय के आराम के बाद एक बार फिर से अपना दम दिखाने के लिए उतरेगी। दोनों ही टीमों के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच कल से गॉल में शुरू हो रहा है। इस मैच में जहां श्रीलंका की टीम अपने होम ग्राउंड में एडवांटेड का पूरा फायदा उठाने के इरादें से उतरेगी, तो वहीं बाबर आजम एंड कंपनी यहां श्रीलंका के मुकाबला कुछ मजबूत मानी जा रही है, ऐसे में वो कोई मौका नहीं गंवाना चाहेंगे।

मैच- पहला टेस्ट
वेन्यू- गॉल क्रिकेट स्टेडियम
दिन/समय- 16 से 20 जुलाई, सुबह 10 बजे से
गॉल की पिच है बल्लेबाजों के अनुकूल, स्पिनर्स भी दिखा सकते हैं जलवा
श्रीलंका के सबसे बेहतरीन स्टेडियम में से एक गॉल में स्थित गॉल क्रिकेट ग्राउंड के पिच की बात करें तो यहां की सतह बल्लेबाजी के लिए काफी शानदार रही है। इस पिच पर गेंद आसानी से बल्ले पर आती है, जिससे बल्लेबाजों का बोलबाला रहा है। लेकिन गेंद अपनी चमक छोड़ने और पिच कुछ पुरानी होने पर स्पिनर्स भी अपना जौहर दिखा सकते हैं। इस मैदान में श्रीलंका के पूर्व स्पिन के जादूगर मुथैया मुरलीधरन का जबरदस्त प्रदर्शन रहा है। बात जब इस मैच की करें तो यहां श्रीलंका की टीम के पास अच्छे स्पिनर्स हैं, जिसमें प्रभात जयसूर्या, रमेश मेंडिस और धनंजय डी सिल्वा जैसे स्पिनर्स हैं, तो वहीं पाक टीम के पास मोहम्मद नवाज और नौमान अली जैसे फिरकी गेंदबाज हैं, लेकिन उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट का खास अनुभव नहीं है।
दोनों टीमों की प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11
श्रीलंका- दिमुथ करुणारत्ने(कप्तान), पाथुम निसंका, कुसल मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, दिनेश चांडिमल, एंजेलो मैथ्यूज, सदीरा समराविक्रमा(विकेटकीपर) प्रभात जयसूर्या, रमेश मेंडिस, दिलशान मदुशंका, कसुन रजिथा
पाकिस्तान – इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम(कप्तान), मोहम्मद हुरैरा, शान मसूद, मोहम्मद रिजवान(विकेटकीपर), सरफराज अहमद, मोहम्मद नवाज, नौमान अली, शाहिन शाह अफरीदी, नसीम शाह,
दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड
श्रीलंका- दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांडीमल, धनंजय डी सिल्वा, कामिंदु मेंडिस, निशान मदुश्का (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), रमेश मेंडिस, प्रभात जयसूर्या, लक्षिता मानसिंघे, प्रवीण जयविक्रमा, दिलशान मदुश्का, विश्वा फर्नांडो, कसुन राजिथा और पथुम निसांका
पाकिस्तान- बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हुरैरा, शान मसूद, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (उपकप्तान), सरफराज अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, आमेर जमाल, अबरार अहमद, हसन अली, नसीम शाह, नौमान अली और शाहीन शाह अफरीदी