Future Mattress vs DCC Starlets Dream11 Match Prediction: Sharjah Ramadan T10 में आज FM vs DCS के बीच मुकाबला Sharjah Cricket Stadium, Sharjah, United Arab Emirates में खेला जाएगा। यह मैच 9:45 PM(IST) बजे शुरू होगा इस मैच का सीधा लाइव प्रसारण Fancode app पर किया जाएगा।
FM vs DCS Dream11 Prediction, Sharjah Ramadan T10, Future Mattress vs DCC Starlets Match Preview, Fantasy Team, Probable Playing 11, Dream11 winning Tips in Hindi.
FM vs DCS (Future Mattress vs DCC Starlets) Match Details
Match | Future Mattress vs DCC Starlets (FM vs DCS) |
League | Sharjah Ramadan T10 |
Date | Sunday, 2nd April 2023 |
Time | 09:45 PM (IST) – 04:15 PM (GMT) |
Venue | Sharjah Cricket Stadium, Sharjah, United Arab Emirates. |
FM vs DCS Pitch Report in Hindi: T10 के मुकाबले में इस पिच पर खूब सारे रन बनते है। शारजाह की विकेट एक बैटिंग विकेट है, छोटे बॉउंड्री होने के कारण इस मैदान पर खूब सारे चौके छक्के देखने को मिलता है।
FM VS DCS Dream11 Pitch Report: इस पिच पर अब तक कुल 29 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 17 मैच जीते हैं और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 12 मैच जीते हैं। इस पिच पर औसत स्कोर 151 का है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना सही फैसला होगा।
FM vs DCS (Future Mattress vs DCC Starlets) Playing 11
Future Mattress (FM) Possible Playing 11
दाऊद एजाज, उमैर अली, मुहम्मद उस्मान-द्वितीय, शोएब लघारी, उस्मान खान, मुहम्मद उज़ैर-खान, फैयाज-अहमद, सैयद-हैदर शाह (WK), ज़ावर फ़रीद, राजा अकीफ़ुल्ला-ख़ान, ताहिर लतीफ़।
DCC Starlets (DCS) Possible Playing 11
वैभव वासवानी (WK), अक्षत राय, करण धीमान, युग शर्मा, शौर्य सिंह, आर्यन प्रवीण, फरमान अफरीदी, अब्दुल्ला तारिक, साद अब्दुल्ला, परिन सेठी, मैथ्यू जॉर्ज।
Future Mattress vs DCC Starlets (FM vs DCS) Team Update
Future Mattress टीम के लिए दाऊद एजाज और उमैर अली पारी की शुरुआत कर सकते हैं। मुहम्मद उस्मान-II वन-डाउन पोजीशन पर बल्लेबाजी करेंगे।
मध्यक्रम की बल्लेबाजी शोएब लघारी और उस्मान खान संभालेंगे।
शोएब लघारी के इस सीरीज में सबसे ज्यादा फैंटेसी अंक हैं। सैयद-हैदर शाह फ्यूचर मैट्रेस के लिए विकेटकीपिंग करेंगे। ताहिर लतीफ और ज़ावर फरीद अपनी टीम के तेज आक्रमण का नेतृत्व करेंगे।
DCC Starlets के लिए वैभव वासवानी और अक्षत राय पारी की शुरुआत करेंगे। इसके बाद करण धीमान वन-डाउन पोजीशन पर बल्लेबाजी करेंगे। युग शर्मा और शौर्य सिंह मध्यक्रम की बल्लेबाजी संभालेंगे।
डीसीसी स्टारलेट्स के लिए वैभव वासवानी विकेटकीपिंग करेंगे। साद अब्दुल्ला और मैथ्यू जॉर्ज अपनी टीम के तेज आक्रमण की अगुवाई करेंगे।
FM vs DCS Dream11 Prediction in Hindi
- विकेट कीपर: सैयद-हैदर शाह, वैभव वासवानी
- बल्लेबाज: करण धीमान, फैयाज-अहमद, अक्षत राय
- गेंदबाज: ताहिर लतीफ़, ज़ावर फ़रीद, साद अब्दुल्ला
- हरफनमौला: उमैर अली, दाऊद एजाज, शोएब लघारी
- कप्तान: शोएब लघारी
- उप-कप्तान: ताहिर लतीफ़
सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – CLICK HERE
DISCLAIMER यह टीम लेखक की समझ, विश्लेषण और प्रवृत्ति पर आधारित है। इस खेल में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है। कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें