Sanju Samson: टीम इंडिया में संजू सैमसन को क्यों नहीं मिल पाते हैं लगातार मौके, भारत के पूर्व चीफ सेलेक्टर ने बतायी वजह

Sanju Samson News: भारतीय क्रिकेट सर्किट (Indian Cricket) में पिछले कुछ सालों में एक से एक युवा खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा साबित की है। इन युवा खिलाड़ियों में कईं नाम ऐसे में जिन्होंने घरेलू क्रिकेट होते हुए आईपीएल (IPL) के दम पर टीम इंडिया (Team India) में जगह बनायी और आज खास पहचान बना चुके हैं। लेकिन इनके बीच एक ऐसा युवा खिलाड़ी है, जिसे इंडियन क्रिकेट में मौजूदा दौर का सबसे बड़ा टैलेंटेड खिलाड़ी माना जाता है, लेकिन फिर भी इसकी जगह अब तक निरंतर नहीं हो सकी है।

संजू सैमसन में प्रतिभा है जबरदस्त, लेकिन नहीं बन पाती है टीम में जगह

Sanju Samson Team India: यहां पर हम बात कर रहे हैं केरल के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) की…इस खिलाड़ी में प्रतिभा कूट-कूट कर भरी पड़ी है। साल 2013 से ही आईपीएल में नजर आ रहे संजू ने कईं बार अपनी इसी प्रतिभा को दिखाया भी है, आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में भी उन्होंने मौका बनाया, लेकिन 2015 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले संजू अब तक अपनी प्रतिभा के अनुसार टीम में निरंतर नहीं हो सके हैं। इसका सबूत है कि वो अब तक ब्ल्यू जर्सी में 30 मैच भी नहीं खेल सके हैं।

Sanju Samson
Sanju Samson

ये भी पढ़े- MLC T20 2023 Indian Players To Watch Out: मेजर लीग क्रिकेट के पहले सीजन में वो भारतीय खिलाड़ी जिन पर होंगी नजरें

सबा करीम ने बतायी वजह, क्यों संजू नहीं बन पाते टीम इंडिया का हिस्सा

संजू सैमसन के टीम इंडिया में निरंतरता को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व चीफ सेलेक्टर रह चुके सबा करीम (Saba Karim) ने बड़ी बात कही है। इस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने वो वजह बतायी है कि, क्यों संजू को अब तक टीम इंडिया में स्थायी जगह बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। उन्होंने दो-टूक बताया कि संजू अपने आप को निरंतर रूप से साबित नहीं कर पा रहे हैं।

सबा करीम ने कहा, संजू को दिखानी होगी निरंतरता

सबा करीम ने समाचार चैनल न्यूज 24 के साथ बात की, जिसमें उन्होंने कहा कि, “वर्तमान में आपके पास खिलाड़ी नहीं हैं (वेस्टइंडीज दौरे पर), इसलिए मैं चाहता हूं कि संजू सैमसन इलेवन में हों। उसे खेलना चाहिए और नियमित रूप से प्रदर्शन करना चाहिए ताकि वह वर्तमान में टीम में मौजूद खिलाड़ियों को चुनौती दे।”

उन्होंने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कहा कि, दुर्भाग्य से, सैमसन ऐसा नहीं कर पाए। अगर आप आईपीएल में देखेंगे, तो उन्होंने छिटपुट रूप से ही परफॉर्म किया है। मैं संजू सैमसन की बैटिंग में वही निरंतरता देखना चहाता हूं जो इस साल यशस्वी जयासवाल और तिलक वर्मा ने दिखाई। यह अभी भी गायब है।

अगर नहीं दिखा पाए कंसीस्टेंसी तो कभी नहीं होगी पक्की जगह

इसके बाद सबा करीम ने साफ शब्दों में ये भी कहा कि अगर वो अपने कौशल को निरंतरता में नहीं बदलेंगे तो उनकी जगह नहीं बन पाएगी। उन्होंने कहा कि “मुझे संजू से बहुत उम्मीदें हैं क्योंकि उनके पास कौशल है लेकिन दुर्भाग्य से कई बार निरंतरता की कमी होती है और इस वजह से मुझे लगता है कि उन्होंने भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की नहीं की है।”

नवंबर 2022 में खेला था आखिरी वनडे मैच

बता दें कि संजू सैमसन ने अपना आखिरी वनडे मैच न्यूज़ीलैंड दौरे पर नवंबर, 2022 में खेला था। संजू ने अब तक 11 वनडे मैच खले हैं, जिसमें बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 66 की औसत से 330 रन बनाए हैं। इसमें उनका हाई स्कोर नाबाद 86 रनों का रहा है। वनडे में संजू ने अब तक 104.76 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। वहीं उनके बल्ल से 2 अर्धशतक निकले हैं।

For the Latest Update Join Our WhatsApp GroupClick Here
For the Latest Update Join Our Telegram ChannelClick Here

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज