England Cricket Team: टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट में पिछले कुछ समय से इंग्लैंड क्रिकेट टीम का अंदाज बहुत ही सुर्खियों में रहा है। जब से बेन स्टोक्स टीम के कप्तान बने हैं और उनके साथ बतौर मुख्य कोच ब्रैडन मैकुलम का साथ मिला है, इसके बाद तो स्टोक्स और मैकुलम की जुगलबंदी की देखरेख में इंग्लैंड ने बहुत खतरनाक क्रिकेट खेला है। जिसका इन दिनों क्रिकेट जगत में जबरदस्त बोलबाला है।
इंग्लैंड बैजबॉल अंदाज में हासिल कर रहा है जबरदस्त सफलता
इंग्लैंड ने स्टोक्स के कप्तान बनने से पहले आखिरी 17 टेस्ट मैचों में केवल 1 जीत ही हासिल की थी, लेकिन जब से बेन स्टोक्स कप्तान बने हैं, इंग्लैंड ने नया अवतार ले लिया है और बैजबॉल अंदाज से क्रिकेट खेलकर विरोधी टीमों में खौफ पैदा कर दिया है। इस बैजबॉल अंदाज के दम पर इंग्लैंड ने अपने आखिरी 18 टेस्ट मैचों में 14 में जीत हासिल की है। इस स्कोर लाइन से कहानी बयां हो रही है कि बैजबॉल क्रिकेट इंग्लैंड के लिए कितना कारगर साबित हुआ है।

एशेज सीरीज में आलोचना के बीच बैजबॉल क्रिकेट से सीरीज करायी बराबर
एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैचों में इंग्लिश टीम का यही रवैया उनकी हार की वजह बना और इसके बाद उनके इस नए अवतार की जमकर आलोचना हुई, लेकिन स्टोक्स की सेना ने अपना ये अंदाज नहीं बदला और ऑस्ट्रेलिया पर जबरदस्त पटलवार करते हुए सीरीज को 2-2 के बराबर करवा दिया।
क्या भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बैजबॉल क्रिकेट करेगा काम?
अब सवाल ये खड़ा होता है कि क्या आगे आने वाले समय में भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज में भी उनका यहीं रवैया जारी रहेगा? अगले साल की शुरुआत में इंग्लैंड की टीम भारत का दौरा करने वाली है, जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। भारत की स्पिन ट्रेक विकेट पर पिछले करीब 2 दशकों से विश्व क्रिकेट की तमाम टीमों को बुरी तरह से मात मिली है। ऐसे में क्या इंग्लैंड का ये बैजबॉल अंदाज भारत की फिरकी बॉलिंग के खिलाफ काम करेगा या नहीं ये सबसे बड़ा सवाल है। इस सवाल का सामना इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को एशेज सीरीज के खत्म होने के बाद करना पड़ा जिसके बाद उन्होंने बहुत ही शानदार जवाब दिया है।
बेन स्टोक्स ने दिया जवाब, भारत के खिलाफ क्या होगा बताएगा वक्त
बेन स्टोक्स से जब पूछा गया कि क्या बैजबॉल क्रिकेट भारत दौरे पर कारगर साबित होगी तो उन्होंने दो-टूक अंदाज में ये कहा कि, भारत के खिलाफ ये रवैया काम करेगा या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा।
स्टोक्स ने कहा कि, “मुझे याद है कि जब हमने न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया तब सब यही कह रहे थे कि ऐसा नहीं हो सकता। फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी हमने ऐसा किया। तब भी ऐसा कहा गया कि ऐसा नहीं कर सकते। फिर हमने पाकिस्तान को हराया। उसके बाद लोगों ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा नहीं चल पाएगा। तो कौन जानता है कि हम भारत के खिलाफ ऐसा नहीं कर पाएंगे। यह तो वक्त ही बताएगा।“