England Cricket Team: न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, बेन स्टोक्स की हुई वनडे टीम में वापसी

England Cricket Team: भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियां अब जोर पकड़ने लगी हैं। इसमें हिस्सा लेने वाली टीमें अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए जुट चुकी है, जिसमें डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगी। इंग्लैंड की सरजमीं पर न्यूजीलैंड से होने वाली 4 मैचों की टी20 सीरीज के साथ ही 4 मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम का चयन कर लिया गया है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का चयन, स्टोक्स की वापसी

ईसीबी ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली इन दोनों ही लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें जोस बटलर की कप्तानी वाली वनडे टीम में बेन स्टोक्स की वापसी हो गई है। इसके अलावा वनडे टीम में अनकैप्ड खिलाड़ी गस एटिकसन को मौका दिया गया है। इस युवा खिलाड़ी को टी20 टीम में भी चुना गया है, तो साथ ही टी20 स्क्वॉड में जोश टंग और जॉन टर्नर को भी जगह मिली है।

ये भी पढ़े- Ben Stokes: वर्ल्ड कप के लिए धाकड़ खिलाड़ी बेन स्टोक्स को मनाने में जुटा इंग्लिश खेमा, क्या इस मैच विनर खिलाड़ी को कर पाएंगे राजी?

बेन स्टोक्स ने तोड़ा संन्यास, खेलते नजर आएंगे वर्ल्ड कप

इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट पिछले कईं दिनों से बेन स्टोक्स को वनडे में वापस लाने के प्रयास में जुटी थी, आखिरकार ये स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी संन्यास को खत्म करने पर राजी हो गए, जिसके बाद अब वो वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आएंगे। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने पिछले साल यानी जुलाई 2022 में वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। 2019 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की जीत के नायक बने स्टोक्स को लाने के लिए इंग्लैंड के कोच मैथ्यू मॉट और कप्तान जोस बटलर ने स्टोक्स को मनाया और आखिरकार उन्होंने वनडे के संन्यास को तोड़ दिया।

England Cricket Team
Ben Stokes

न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड का वनडे स्क्वॉड

जोस बटलर (कप्तान), बेन स्टोक्स, मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स

न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड का टी20 स्क्वॉड

जोस बटलर(कप्तान), रेहान अहमद, मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम कुरन, बेन डकेट, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, जोश टंग, जॉन टर्नर, ल्यूक वुड

न्यूजीलैंड के खिलाफ 30 अगस्त से 15 सितंबर तक होगी घरेलू सीरीज

इंग्लैंड क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड से अहम सीरीज खेलने जा रही है। जहां दोनों ही टीमों के बीच 30 अगस्त से 15 सितंबर तक टी20 और वनडे सीरीज खेली जाएगी। जिसमें 30 अगस्त से 5 सितंबर तक 4 मैचों की टी20 सीरीज होगी, तो वहीं 8 सितंबर से 15 सितंबर तक दोनों ही टीमें 4 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।

टी20 सीरीज शेड्यूल

मैचतारीखवेन्यू & टाइम(भारतीय समयानुसार)
पहला टी2030 अगस्तचेस्टर ली स्ट्रीट, 10.30 PM
दूसरा टी201 सितंबरमैनचेस्टर, 10.30 PM
तीसरा टी203 सितंबरबर्मिंघम, 7.00 PM
चौथा टी205 सितंबरनॉटिंघम, 10.30 PM

वनडे सीरीज शेड्यूल

मैचतारीखवेन्यू & टाइम(भारतीय समयानुसार)
पहला वनडे8 सितंबरकार्डिफ, 5.00 PM
दूसरा वनडे10 सितंबरसाउथैम्पटन, 3.30 PM
तीसरा वनडे13 सितंबरद ओवल, 5.00 PM
चौथा वनडे15 सितंबरलॉर्ड्स, 5.00 PM
Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज