England Cricket Team: भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियां अब जोर पकड़ने लगी हैं। इसमें हिस्सा लेने वाली टीमें अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए जुट चुकी है, जिसमें डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगी। इंग्लैंड की सरजमीं पर न्यूजीलैंड से होने वाली 4 मैचों की टी20 सीरीज के साथ ही 4 मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम का चयन कर लिया गया है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का चयन, स्टोक्स की वापसी
ईसीबी ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली इन दोनों ही लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें जोस बटलर की कप्तानी वाली वनडे टीम में बेन स्टोक्स की वापसी हो गई है। इसके अलावा वनडे टीम में अनकैप्ड खिलाड़ी गस एटिकसन को मौका दिया गया है। इस युवा खिलाड़ी को टी20 टीम में भी चुना गया है, तो साथ ही टी20 स्क्वॉड में जोश टंग और जॉन टर्नर को भी जगह मिली है।
बेन स्टोक्स ने तोड़ा संन्यास, खेलते नजर आएंगे वर्ल्ड कप
इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट पिछले कईं दिनों से बेन स्टोक्स को वनडे में वापस लाने के प्रयास में जुटी थी, आखिरकार ये स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी संन्यास को खत्म करने पर राजी हो गए, जिसके बाद अब वो वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आएंगे। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने पिछले साल यानी जुलाई 2022 में वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। 2019 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की जीत के नायक बने स्टोक्स को लाने के लिए इंग्लैंड के कोच मैथ्यू मॉट और कप्तान जोस बटलर ने स्टोक्स को मनाया और आखिरकार उन्होंने वनडे के संन्यास को तोड़ दिया।

न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड का वनडे स्क्वॉड
जोस बटलर (कप्तान), बेन स्टोक्स, मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स
न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड का टी20 स्क्वॉड
जोस बटलर(कप्तान), रेहान अहमद, मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम कुरन, बेन डकेट, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, जोश टंग, जॉन टर्नर, ल्यूक वुड
न्यूजीलैंड के खिलाफ 30 अगस्त से 15 सितंबर तक होगी घरेलू सीरीज
इंग्लैंड क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड से अहम सीरीज खेलने जा रही है। जहां दोनों ही टीमों के बीच 30 अगस्त से 15 सितंबर तक टी20 और वनडे सीरीज खेली जाएगी। जिसमें 30 अगस्त से 5 सितंबर तक 4 मैचों की टी20 सीरीज होगी, तो वहीं 8 सितंबर से 15 सितंबर तक दोनों ही टीमें 4 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।
टी20 सीरीज शेड्यूल
मैच | तारीख | वेन्यू & टाइम(भारतीय समयानुसार) |
पहला टी20 | 30 अगस्त | चेस्टर ली स्ट्रीट, 10.30 PM |
दूसरा टी20 | 1 सितंबर | मैनचेस्टर, 10.30 PM |
तीसरा टी20 | 3 सितंबर | बर्मिंघम, 7.00 PM |
चौथा टी20 | 5 सितंबर | नॉटिंघम, 10.30 PM |
वनडे सीरीज शेड्यूल
मैच | तारीख | वेन्यू & टाइम(भारतीय समयानुसार) |
पहला वनडे | 8 सितंबर | कार्डिफ, 5.00 PM |
दूसरा वनडे | 10 सितंबर | साउथैम्पटन, 3.30 PM |
तीसरा वनडे | 13 सितंबर | द ओवल, 5.00 PM |
चौथा वनडे | 15 सितंबर | लॉर्ड्स, 5.00 PM |