England already in Bazball mode ahead of the Test series Indian bowlers face a tough challenge India tour of England 2025

May 23, 2025

Cricinnings

“टेस्ट सीरीज से पहले ही ‘बेजबॉल’ मोड में इंग्लैंड! भारतीय गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती

India tour of England 2025: 20 जून से भारत का इंग्लैंड दौरा शुरु होना है, लेकिन इंग्लैंड ने पहले ही जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 विकेट पर 498 रन बनाकर अपने फॉर्म का ट्रेलर दे दिया है

Eng vs Zim: 20 जून से भारतीय क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा शुरू होने वाला है, लेकिन इससे पहले ही मेजबान टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने पहले टेस्ट में 3 विकेट पर 498 रन बनाकर एक धमाकेदार स्टेटमेंट दिया है। ट्रेंट ब्रिज में खेले गए इस मैच में इंग्लिश बल्लेबाजों ने जिम्बाब्वे की गेंदबाजी को बुरी तरह कुचल दिया, जिससे भारत के लिए आगामी सीरीज में चुनौती और बढ़ गई है।

क्रॉली, डकेट और पोप ने जमाई धमाकेदार शुरुआत

  • ज़ैक क्रॉली (124) और बेन डकेट (140) ने पहले विकेट के लिए 231 रनों की जबरदस्त साझेदारी की।
  • ओली पोप ने नाबाद 169 रन बनाकर इंग्लैंड को मजबूत पोजिशन में पहुंचाया।
  • जो रूट ने सिर्फ 34 रन बनाए, लेकिन इसी के साथ उन्होंने सबसे कम मैचों में 13,000 टेस्ट रन पूरे कर इतिहास रच दिया।

भारत के लिए क्यों है चिंता की बात?

  • इंग्लैंड का घरेलू मैदान पर आक्रामक बल्लेबाजी का रिकॉर्ड भारतीय गेंदबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है।
  • बेजबॉल’ फिलॉसफी के तहत इंग्लैंड के बल्लेबाज तेज रन बनाकर विरोधी टीम पर दबाव बनाने में माहिर हैं।
  • भारत के पास बुमराह, सिराज और जडेजा जैसे गेंदबाज हैं, लेकिन इंग्लैंड की फॉर्म और कॉन्फिडेंस टीम इंडिया के लिए बड़ी परीक्षा होगी।

क्या भारत इंग्लैंड के इस तूफान को रोक पाएगा?

IND vs ENG: 20 जून से शुरू हो रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को इंग्लैंड के इस आक्रामक खेल का जवाब देना होगा। अगर इंग्लिश बल्लेबाजों ने इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखा, तो भारतीय गेंदबाजों को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।

क्या आपको लगता है कि भारत इंग्लैंड के इस रन तूफान को रोक पाएगा? कमेंट में बताएं!

Leave a Comment