ENG W vs SL W 2nd T20 Dream11 Prediction in Hindi, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Today Dream11 Team Captain & Vice Captain

ENG W vs SL W 2nd T20 Dream11 Prediction Today Match: इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम की मेजबानी कर रही है। जहां पर श्रीलंका की टीम इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज और 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज कर चुकी है।

ENG W vs SL W T20 Series 2023

England Women vs Sri Lanka Women: इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच गुरुवार 31 अगस्त से 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज की शुरुआत हुई। होव के काउंटी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए पहले मैच में बारिश ने खलल डाला और इस मैच में मेजबान इंग्लिश महिला क्रिकेट टीम ने डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर 12 रनों की जीत के साथ ही सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

मैच:  इंग्लैंड वूमेन वर्सेज श्रीलंका वूमेन

टाइम:  10.30 रात (भारतीय समयानुसार)

वेन्यू: चेम्सफॉर्ड

लाइव स्ट्रीमिंग:  SonyLiv App & Fan Code

ENG W vs SL W T20 Match Preview

इंग्लैंड की सरजमीं पर इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम (England Women Cricket Team) और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम (Sri Lanka Women Cricket Team) के बीच इस सीरीज में पहले से ही इंग्लैंड का पलड़ा पूरी तरह से भारी माना जा रहा है। जहां अब तक खेले गए दोनों ही टीमों के बीच 10 मैचों में इंग्लिश महिला टीम ने क्लीन स्वीप किया है। अब चेम्सफॉर्म में खेले जाने वाले दूसरे मैच में भी इंग्लैंड का मजबूत माना जा रहा है, लेकिन यहां श्रीलंका की टीम इंग्लैंड को हैरान करने का दमखम रखती है, ऐसे में मैच में मजा आने वाला है।

ये भी पढ़े- IND vs PAK Playing 11 Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच में बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या गेंदबाज गिराएंगे बिजली, जाने कैसी होगी प्लेइंग 11

ENG W vs SL W 2nd T20 Pitch Report in Hindi

इंग्लैंड के चेम्सफॉर्म में स्थित काउंटी क्रिकेट ग्राउंड (County Ground Chelmsford) बहुत ही छोटा है, और सपाट पिच के लिए जाना जाता है। ऐसे में इस पिच पर बल्लेबाजी करना बहुत ही आसान है। जहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 20 ओवर में करीब 170 रन का स्कोर आसानी से खड़ा कर सकती है।

पिच इतनी सपाट है कि इस लक्ष्य को हासिल भी किया जा सकता है। ऐसे में बल्लेबाजों के लिए पूरी तरह से मददगार पिच पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी। गेंदबाजों के लिए कुछ भी मदद नहीं है, जहां बल्लेबाज को गलती करने की स्थिति में ही विकेट निकाला जा सकता है।

ENG W vs SL W 2nd T20 Match Probable Playing 11

इंग्लैंड महिला टीम England Women

हैथर नाइट (कप्तान), एमी जोन्स, डेनियल वायट, मैया बुशियर, एलिस कैप्सी, डेनियल गिब्सन, केट क्रॉस, साराह ग्लेन, लॉरेन बेल, माहिका गौर, शार्लेट डीन

श्रीलंका महिला टीम Sri Lanka Women

चमारी अट्टापट्टू (कप्तान), अनुष्का संजीवनी, हर्षिता समरविक्रमा, नीलाक्षी डी सिल्वा, हासिनी परेरा, विश्मी गुनारत्ने, कविशा दिल्हारी, सुगंदिका कुमारी, इनोका रनवीरा, ओशादी रणसिंघे, उदेशिका प्रबोधनी

ENG W vs SL W 2nd T20 Match Dream11 Top Picks:

Top Wicket keeper Pick– एमी जोंस

इंग्लैंड की विकेटकीपर बल्लेबाज एमी जोंस के पास जबरदस्त अनुभव है। इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में खास नाम कर चुकी एमी जोंस यहां पर बड़ा स्कोर बनाने का माद्दा रखती है।

Top Batter Pick– एमी जोंस, हेथर नाइट

इस मैच में आपको प्रोपर बल्लेबाज के लिए इंग्लैंड की एमी जोंस और हेथर नाइट पर दांव खेलना चाहिए। दोनों ही इंग्लिश बल्लेबाजों के पास बहुत ही शानदार अनुभव है, जो इस मैच में रनों का अंबार लगाकर आपको फायदा दे सकते हैं।

Top All-rounder Pick– चमारी अट्टापट्टु, एलिस कैप्सी

दूसरे टी20 मैच में ऑलराउंडर के लिए इंग्लैंड की एलिस कैप्सी और श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टु को लिया जा सकता है, दोनों ही बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ ही गेंदबाजी से भी विकेट निकालने की कला जानती हैं।

Top Bowler Pick– केट क्रॉस, सराह ग्लेन

गेंदबाज के लिए इस मैच में आपको इंग्लिश जोड़ी केट क्रॉस और सराह ग्लेन को टारगेट करना चाहिए। दोनों ही बहुत ही शानदार गेंदबाज है। जो शुरुआती ओवरों में विकेट निकाल सकती हैं।

Telegram Channel

ENG W vs SL W 2nd T20 Match captain and vice-captain choices 

कप्तान- एलिस कैप्सी

उपकप्तान- डेनियल व्याट

5 प्लेयर्स Must-picks ENG W vs SL W 2nd T20 Match Dream11 Fantasy Cricket

चमारी अट्टापट्टू- 117 मैच, 2499 रन, 35 विकेट

एलिस कैप्सी- 19 मैच, 412 रन

एमी जोंस-  89 मैच, 1295 रन

हेथर नाइट- 102 मैच, 1641 रन

डेनियल व्याट- 147 मैच, 2526 रन

ENG W vs SL W 2nd T20 Match Dream11 Prediction in Hindi

कप्तान:  एलिस कैप्सी

उपकप्तान:  डेनियल व्याट

विकेटकीपर: एमी जोंस

बल्लेबाज: हैथर नाइट, हर्षिता समराविक्रमा

ऑलराउंडर:, कविशा दिल्हारी, डेनियल गिब्सन, चमारी अट्टापट्टु

गेंदबाज: इनोका रनवीरा, केट क्रॉस, साराह ग्लेन

ENG W vs SL W 2nd T20 Match Team Squad

इंग्लैंड महिला टीम: हैथर नाइट (कप्तान), लॉरेन बेल, माइया बाउचर, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, चार्ली डीन, लॉरेन फाइलर, माहिका गौर, डेनिएल गिब्सन, सारा ग्लेन, बेस हीथ, एमी जोन्स, फ्रेया केम्प, इस्सी वोंग, डैनी व्याट

श्रीलंका महिला टीम: चमारी अट्टापट्टु (कप्तान), ओशादी रणसिंघे (उप कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, विशमी गुणरत्ने, नीलाक्षी डी सिल्वा, कवीशा दिलहारी, इनोका रणवीरा, सुगंधिका कुमारी, अनुष्का संजीवनी – डब्ल्यूके, उदेशिका प्रबोधनी, अचिनी कुलसुरिया, काव्या कविंदी, इनोशी फर्नांडो, हंसिमा करुणारत्ने, हसीनी परेरा, इमेशा दुलानी

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – CLICK HERE

For the Latest Update Join Our WhatsApp GroupClick Here
For the Latest Update Join Our Telegram ChannelClick Here

DISCLAIMER यह टीम लेखक की समझ, विश्लेषण और प्रवृत्ति पर आधारित है। इस खेल में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है। कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज