ENG-w vs AUS-W Dream11 Prediction Today Match: आज रात लॉर्ड्स के मैदान में Women’s Ashes, 2023 T20 Series का आखिरी मुकाबला इंग्लैंड महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच खेला जाएगा।
ENG W vs AUS W 3rd T20I Dream11 Prediction: Women’s Ashes, 2023 T20 Series के तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड महिला का सामान ऑस्ट्रेलिया महिला से होगा। यह मुकाबला 8 जुलाई को रात 11:05 PM बजे से लंदन के द लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
तीन मैचों की टी20 सीरीज में दोनों टीम सक एक जीत के साथ सीरीज में 1-1 बराबरी पर है। बता दे की जो भी टीम आज का मुकाबला जीतेगी वो सीरीज अपने नाम करने में कामयाब हो जाएगी। ऐसे में आज का मुकाबला बहुत ही रोमांचक होने वाला है।
इंग्लैंड डब्ल्यू बनाम एयूएस डब्ल्यू ड्रीम11 भविष्यवाणी
आज के मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को डैनी व्याट से एक बार फिर से शानदार पारी की उम्मीद होगी। बता दे की पिछले मुकाबले में डैनी व्याट ने 46 गेंदों में 165.22 के स्ट्राइक रेट से 76 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस पारी में इनके बल्ले से 13 चौके निकले थे। वही ऑस्ट्रेलिया टीम को वर्ल्ड की सबसे धमाकेदार महिला बल्लेबाज Beth Mooney से एक लम्बी पारी की उम्मीद होगी।
अब देखना होगा की आज के मुकाबले में किसका बल्ला मैच में हल्ला बोलता है। तो आइए जानते है आज के इस महा मुकाबले के लिए आप किन किन खिलाड़ियों को अपने टीम (ENG W vs AUS Dream11 Team) में चुन कर एक विनिंग टीम बना सकते है।
England Women vs Australia Women, 3rd T20I
- मैच- इंग्लैंड महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला
- दिन- शनिवार 8 जुलाई 2023, रात 11:05 बजे से
- वेन्यू- लंदन के द लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड
- लाइव स्ट्रीमिंग- सोनी लिव एप्प
ENG W vs AUS W Pitch Report in Hindi
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पिच रिपोर्ट: T20I मुकाबलों में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड की पिच से बल्लेबाजों को अधिक मदद मिलती है। इस विकेट पर बल्लेबाज लम्बे शॉर्ट्स आसानी से खेल सकते है। साथ ही मैदान की तेज आउटफील्ड होने का फायदा बल्लेबाजों को मिल सकता है।
मुकाबला रात में होने के कारण लाइट्स के अंदर पारी के शुरआती ओवर्स में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। लॉर्ड्स की पिच पर स्पिनरों की तुलना में मध्यम गति के तेज गेंदबाज अधिक मदद मिलती है। टी20 क्रिकेट में इस मैदान पर औसत स्कोर 150 है। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने ज्यादा मुकाबले ज्यादा मैच जीते हैं।
ENG W vs AUS W 3rd T20I Dream11 Prediction
- कप्तान: Beth Mooney
- उप कप्तान: S Ecclestone
- विकेटकीपर: A Healy
- बल्लेबाज: D Wyatt, T McGrath, Beth Mooney
- ऑलराउंडर: E Perry, N Sciver, A Gardner, A Capsey
- गेंदबाज: M Schutt, S Ecclestone, S Glenn
ENG W vs AUS W Captain Vice Captain Choice
आज के मुकाबले में आप ड्रीम11 में उप-कप्तान के रूप में S Ecclestone पर दांव लगा सकते है। T20I मुकाबलों में गेंद से S Ecclestone का प्रदर्शन शानदार रहता है। इस सीरीज में भी इन्होने अब तक 2 मुकाबलों में 4 विकेट अपने नाम कर चुकी है।
इस मुकाबले में आप कप्तान के रूप में AUS की सलामी बल्लेबाज Beth Mooney को चुन सकते है। महिला विश्व क्रिकेट में Beth Mooney जैसी खतरनाक बल्लेबाज कोई नहीं है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में Beth Mooney ने 61 रनो की शानदार पारी खेली थी। आज के मैच में Beth Mooney फैंटसी में सबसे ज्यादा पॉइंट्स दे सकती है।
ENG W vs AUS W Playing 11
ENG W Playing 11: Sophia Dunkley, Danielle Wyatt, Alice Capsey, Nat Sciver-Brunt, Heather Knight (c), Amy Jones (wk), Danielle Gibson, Sophie Ecclestone, Sarah Glenn, Charlotte Dean, Lauren Bell
AUS W Playing 11: Alyssa Healy (c & wk), Beth Mooney, Tahlia McGrath, Ashleigh Gardner, Grace Harris, Ellyse Perry, Annabel Sutherland, Georgia Wareham, Jess Jonassen, Megan Schutt, Darcie Brown
ENG W vs AUS W Squad
इंग्लैंड: डेनिएल व्याट, लॉरेन विनफील्ड-हिल, हीथर नाइट (कप्तान), नेट साइवर-ब्रंट, एलिस कैप्सी, माइया बाउचियर, सोफिया डंकले, एमी जोन्स (विकेटकीपर), चार्लोट डीन, डेनिएल गिब्सन, सारा ग्लेन, इस्सी वोंग, लॉरेन बेल , केट क्रॉस, फ्रेया डेविस, सोफी एक्लेस्टोन
ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), फोबे लिचफील्ड, बेथ मूनी, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, किम गार्थ, ग्रेस हैरिस, एलिसे पेरी, एनाबेल सदरलैंड, अलाना किंग, डार्सी ब्राउन, मेगन शुट्ट, जेस जोनासेन, जॉर्जिया वेयरहम
दोस्तों अगर आप क्रिकेट से जुड़ी सभी न्यूज़, समाचार ,ड्रीम11 टीम, और सभी मैचों की पिच रिपोर्ट के बारे में जानना चाहते हैं। तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। जहाँ आपको क्रिकेट से जुड़ी सभी जानकारी सबसे पहले मिल जाएगी।
For the Latest Update Join Our WhatsApp Group | Click Here |
For the Latest Update Join Our Telegram Channel | Click Here |
DISCLAIMER यह टीम लेखक की समझ, विश्लेषण और प्रवृत्ति पर आधारित है। इस खेल में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है। कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें