ENG vs SL World Cup Dream11 Prediction in Hindi, Playing XI, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स व पिच रिपोर्ट

ENG vs SL Dream11 Prediction Today Match: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल की रेस के लिए जबरदस्त रोमांच देखने को मिल रहा है। जहां हाल के कुछ मैचों में रोमांच अपने पूरे चरम पर रहा है। इसी रोचक सफर के बीच गुरुवार को इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच आमना-सामना होने जा रहा है। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें जमकर पसीना बहा रही हैं।

ENG vs SL  Match Dream11 Prediction Today Match: 

बैंगलुरू के चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच में खराब दौर से गुजर रही इंग्लैंड और अपने शुरुआती मैचों में हार की हैट्रिक करने वाली श्रीलंका की टीम उतरेंगी। दोनों ही टीमें हार के काफी दिक्कत में हैं, ऐसे में यहां पर इंग्लैंड और श्रीलंका की नजरें जीत पर होगी, जिससे टूर्नामेंट में उम्मीदों का कायम रखे।

ये भी पढ़े-ICC WC 2023: वर्ल्ड कप के 23 मैचों के बाद सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट, कौन है सबसे आगे?

ENG vs SL  Match Preview

डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की हालात इस वर्ल्ड कप में काफी खराब दिख रही है, जिन्होंने पिछले 2 लगातार मैचों में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद वो अब पुरानी लय में लौटने के लिए बेकरार हैं। तो वहीं श्रीलंका को भी इस टूर्नामेंट के शुरुआत का 3 मैचों में हार का दंश झेलना पड़ा है।

इंग्लैंड की टीम यहां पर बहुत ही ऑउट ऑफ फॉर्म में दिख रही है, जहां वो पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका के हाथों 229 रनों की शर्मनाक हार खेलने के बाद अब जीत दर्ज करना चाहेगी। वहीं बात करें श्रीलंका की तो उन्हें अपने पिछले मैच में नीदरलैंड से 5 विकेट की जीत मिली थी, उसे वो यहां बनाए रखना चाहेंगे।

England vs Sri lanka Match Details

मैच इंग्लैंड बनाम श्रीलंका, विश्व कप 2023

दिन और समय– 26 अक्टूबर, दोपहर 2:00 बजे (भारतीय समयानुसार)

वेन्यू- चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम, बैंगलुरू

मौसम का हाल- बारिश की आशंका नहीं

लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, डिज्नी हॉट स्टार

कौन जीत सकता है मैच- इंग्लैंड

ENG vs SL World Cup Report in Hindi

ENG vs SL Match Pitch Report in Bengaluru: बैंगलुरू के चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है। इस सतह पर बहुत ही जबरदस्त रन की बारिश होती है। सपाट पिच पर गेंद बल्ले पर आसानी से आती है, और छोटी बाउन्ड्री के कारण आसानी से पार भी हो जाती है।

ऐसे में बल्लेबाजों के लिए तो यहां बहुत ही आसान है। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो मिड ओवर्स में स्पिन गेंदबाज कुछ हद तक कामयाबी हासिल कर सकते हैं। वहीं शुरुआत में तेज गेंदबाजों को स्विंग जरूर मिल सकता है, लेकिन बल्लेबाजों को ज्यादा आसानी होगी। यहां पर टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग का फैसला कर सकती है।

इंग्लैंड बनाम श्रीलंका (Probable Playing XI) संभावित प्लेइंग 11

इंग्लैंड(England): जॉनी बेयरेस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर(कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, आदिल रशीद

श्रीलंका (Sri lanka ): पाथुम निसंका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, चरिथ असालंका, सदीरा समराविक्रमा, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका(कप्तान), दुनिथ वेल्लालागे, मथिसा पथिराना, कसुन रजिथा, दिलशान मधुशंका

ENG vs SL Match Best Dream11 Selection

डेविड मलान- इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डेविड मलान शुरुआत में दूसरे ही मैच में शतक लगाने के बाद से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। पिछले मैच में भी वो 6 रन में निपट गए थे, लेकिन यहां वो एक बार फिर से बड़ी पारी खेल सकते हैं।

जो रूट- इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट शुरुआती दोनों ही मैचों में कमाल की बल्लेबाजी करने में कामयाब रहे थे, लेकिन जब से रूट का बल्ला रूठा है, इंग्लैंड की किस्मत भी रूठ गई है। पिछले मैच में 2 रन ही बना पाने वाले जो रूट से अगले मैच अच्छी पारी की उम्मीद है।

कुसल मेंडिस- श्रीलंका के लिए कप्तान बनाए गए कुसल मेंडिस शुरुआत के मैचों में शतक भी लगा चुके हैं, लेकिन पिछले कुछ मैच से उनका बल्ला खामोश है। कुसल मेंडिस ने पिछले मैच में 11 रन ही बनाए।

सदीरा समराविक्रमा- श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज सदीरा समराविक्रमा की फॉर्म काफी शानदार रही है। वो एक के बाद एक अच्छी पारी खेल रहे हैं, जहां उन्होंने पिछले मैच में नाबाद 91 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया था।

दिलशान मधुशंका- श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका काफी शानदार लय में दिख रहे हैं। उनकी गेंदबाजी में अच्छा दम दिख रहा है, जिन्होंने लगातार विकेट निकाल हैं। दिलशान ने पिछले मैच में 4 विकेट झटके थे।

हैरी ब्रूक- इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक को इस वर्ल्ड कप में मिल रहे मौके को वो पूरी तरह से भुना रहे हैं। पिछले मैच में वो जरूर 17 रन ही बना सके थे, लेकिन इसके अलावा वो काफी अच्छा खेले हैं।

ENG vs SL Match Dream11 Captain & Vice Captain

कप्तान: जो रूट, मोईन अली

उपकप्तान: कुसल मेंडिस, दिलशान मधुशंका

ENG vs SL World Cup Dream11 Prediction in Hindi

विकेटकीपर  कुसल मेंडिस, जोस बटलर

बल्लेबाज  कुसल परेरा, जो रूट, डेविड मलान, सदीरा समराविक्रमा

ऑलराउंडर  मोईन अली, सैम कुरेन

गेंदबाज- आदिल रशीद, क्रिस वोक्स, दिलशान मधुशंका

England vs Sri lanka (Full Squad) फुल स्क्वॉड

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, जो रूट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स

श्रीलंका:  दासुन शनाका(कप्तान), कुसल मेंडिस(उपकप्तान, विकेटकीपर), कुसल परेरा, दिमुथ करुणारत्ने, पाथुम निसंका, चरिथ असालंका, सदीरा समराविक्रमा, धनंजय डी सिल्वा, वानिन्दु हसरंगा, दुनिथ वेल्लालागे, मथिसा पथिराना, कुसन रजिथा, दिलशान मधुशंका, महीश तीक्षणा, लाहिरू कुमारा

DISCLAIMER यह टीम लेखक की समझ, विश्लेषण और प्रवृत्ति पर आधारित है। इस खेल में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है। कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें