ENG vs NZ T20 Live Telecast Broadcasting Rights: इंग्लैंड vs न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच आज 30 अगस्त को खेला जाएगा।
ENG vs NZ Live Streaming: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 इस साल 5 अक्टूबर से भारत में खेला जाएगा, जिसके लिए सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियाँ शुरू कर दी है। वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीम इंग्लैंड vs न्यूजीलैंड आपस में चार मैचों की टी-20 सीरीज और चार मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।
ENG vs NZ Live Streaming Details
इंग्लैंड vs न्यूजीलैंड का मैच किस चैनल पर आएगा: इस सीरीज की शुरुआत टी20 मैच से होगी। तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 30 अगस्त Riverside Ground, Chester-le-Street के मैदान पर खेला जाएगा। अगर आप इस मुकाबला का लाइव प्रसारण देखना चाहते है तो चलिए जानते है की इंग्लैंड वर्सेस न्यूजीलैंड के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग किस चैनल पर की जाएगी।
England vs New Zealand Today Match Live Streaming
मैच– इंग्लैंड vs न्यूजीलैंड, पहला टी-20 मैच
दिन और समय- 30 अगस्त, रात 10:30 बजे (भारतीय समयानुसार)
जगह- Riverside Ground, Chester-le-Street
मौसम का हाल- साफ रहेगा
लाइव स्ट्रीमिंग- सोनी टेन और सोनी लीव एप्प पर
कौन जीत सकता है मैच- न्यूजीलैंड
इंग्लैंड वर्सेस न्यूजीलैंड मैच किस चैनल पर आएगा | ENG vs NZ Ka Match Kis Channel Par Aayega
ENG vs NZ 2023 Live Telecast Channel in India: इंग्लैंड vs न्यूजीलैंड के बीच आज का मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के टीवी चैनल Sony Ten 1 और Sony Ten 3 HD चैनल पर आएगा।
इंग्लैंड vs न्यूजीलैंड का मैच किस ऐप पर आएगा | ENG vs NZ Ka Match Kis App Par Aayega
इंग्लैंड vs न्यूजीलैंड मैच की डिजिटल स्ट्रीमिंग SonyLiv मोबाइल एप्प पर की जाएगी।
इंग्लैंड वर्सेस न्यूजीलैंड का आज का मैच कितने बजे शुरू होगा 2023
भारत में इंग्लैंड vs न्यूजीलैंड के बीच होने 4 मैचों की टी20 सीरीज भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे से शुरू होगी। वही सीरीज का तीसरा मुकाबला शाम 7:00 बजे से शुरू होगा। वनडे सीरीज शाम के मुकाबले शाम 05:00 बजे से शुरू होंगे। लेकिन दूसरा वनडे मैच दोपहर 03:30 बजे से खेला जाएगा।
ENG vs NZ Live TV Channel List 2023
Particulars | Channel/OTT/App/Website |
---|---|
ENG vs NZ 2023 Live Telecast Channel in India | Sony Sports (Ten Sports 1) |
ENG vs NZ OTT 2023 | Sony Liv |
ENG vs NZ Live Telecast App | SonyLiv App |
ENG vs NZ Live Telecast Free Channel and OTT | Sony Sports & SonyLiv |
ENG vs NZ T20 Series के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
इंग्लैंड: जॉस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम करन, बेन डकेट, विल जैक, लियम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जोश टंग, जॉन टर्नर, ल्यूक वुड।
न्यूजीलैंड: टिम साउदी (कप्तान), फिन ऐलन, आदि अशोक, चाड बोवेस, मार्क चैपमेन, डेन क्लीवन, डीवॉन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, मैट हेनरी, बेन लिस्टर, काइल जैमीसन, कोल मैककोन्ची, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर, विल यंग।
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें